Moneytap App क्या है ? 5 लाख तक के लोन के लिए अप्लाई कैसे करें ?

यहां हमने Money Tap App kya hai ? इससे loan कैसे लें, लोन का Interest Rate, लोन के लिए Eligibility Criteria और Documents आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। अगर आप भी Money Tap App से loan लेना चाहते हैं तो आगे पढ़ें।

MoneyTap App क्या है ?

मनी टैप ऐप एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके मदद से आप घर बैठे लोन ले सकते हैं। इस ऐप से लिए गए लोन का भुगतान आप अपनी सुविधा अनुसार किश्तों के रूप के 2 से 36 महीने के बीच में चुका सकते हैं। मनी टैप ऐप पर हर तरह के personal loan उपलब्ध हैं। जैसे-

  1. Marriage Loan
  2. Travel Loan
  3. Medical Loan
  4. Education Loan
  5. Used Car Load
  6. Laptop Loan
  7. Mobile Loan
  8. Two-wheeler Loan
  9. Used Two-wheeler Loan
  10. Home Renovation Loan
  11. Consumer Durable Loan
  12. Debt Consolidation Loan

मनी टैप ऐप से कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं?

मनी टैप ऐप से ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है।

किसी भी व्यक्ति को मनी टैप ऐप से कितना लोन प्राप्त होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह व्यक्ति monthly कितना कमा रहा है और उसका सिबिल स्कोर कैसा है।

मनी टैप ऐप से लोन कितने दिन में मिल जाता है?

मनी टैप ऐप से ऑनलाइन instant loan मिलता है। यानी आप इस ऐप पर जैसे ही जरूरी जानकारी और documents submit करेंगे आपको तुरंत लोन मिल जायगा।

MoneyTap App पर लोन लेने के लिए पात्रता

Money Tap App पर लोन के लिए apply करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि आप इसके लिए योग्य (eligible) हैं भी या नहीं। 

  • मनी टैप ऐप से लोन लेने के लिए आप इन पत्रताओं पर खड़े उतरने चाहिए –
  • लोन लेने वाले उम्मीदवार की 23 साल से ज्यादा और 55 साल से कम होनी चाहिए।
  • नौकरी पेशा लोगो की सैलरी 20,000 रुपए प्रति महीने होनी चाहिए।
  • सिविल स्कोर 700 + होना चाहिए
  • अगर व्यक्ति self employed है, तो उसकी कमाई 20,000 रुपए प्रति महीने होनी चाहिए।

Note :- सेल्फ एम्प्लोय में डॉक्टर, लॉयर, किसी बिजनेस का मालिक, किसी दुकान का मालिक आदि होना चाहिए

मजदूर, चाय की दुकान / जूस / पान / कसाई की दुकान के मालिक, केयर टेकर, लोको पायलट, ड्राइवर, लैब अटेंडेंट, हवलदार, सिपाही, कांस्टेबल, कार्यालय सहायक,

संपत्ति डीलर, ट्रैवल एजेंट, बीमा एजेंट, ठेकेदार, ज्योतिषी, योग  /जिम इंस्ट्रक्टर, पुजारी, फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव और pawn ब्रोकर्स Money Tap App में Loan के लिए Apply नहीं कर सकते हैं।

MoneyTap App पर लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

Money Tap App पर लोन लेने के लिए आपके पास ये दस्तावेज (documents) होने आवश्यक हैं –

  • एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस )
  • आईडी प्रूफ ( (आधार कार्ड या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आइडी कार्ड या पैन कार्ड)
  • पैन कार्ड नंबर

लोन का Interest Rate और Monthly EMI

Money Tap App पर 5,00,000 के लोन का सालाना Interest Rate 13% यानी 1.08% per month लगता है। अगर आप इससे कम का लोन लेते हैं तो सालाना Interest Rate इससे ज्यादा भी लग सकता है।

बात अगर Monthly EMI की करें तो यह इस बात पर निर्भर करती है कि आपने कितने का लोन लिया है और कितने month की EMI करवाई है। अगर ज्यादा months की EMI करवाएंगे तो सालाना Interest Rate भी ज्यादा ही लगेगा।

MoneyTap App से Loan कैसे लें?

मनी टैप ऐप से लोन लेना बेहद आसान है। लोन को अप्लाई करने के लिए निन्न स्टेप फॉलो करें. इस एप पर Loan लेने के steps –

Step 1. लिंक पर क्लिक करे जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर अपना नाम और मोबाइल नंबर भरे फिर Start Now पर क्लिक कर दें

Step 2. अगले पेज पर पहले बॉक्स में मोबाइल नंबर भरें। अगर आपके पास कोई Invite Code है, तो उसे दूसरे बॉक्स में भरें, वरना इसे खाली छोड़ दें।

Step 3. फिर नीचे दोनों बॉक्स को चेक (✓) करें और Get OTP पर क्लिक करें। अब OTP आपके फोन नंबर पर आएगा। उसे भरकर Verify पर क्लिक करें।

Step 4. अगले पेज पर Approve पर क्लिक करें। फिर जो पॉप अप विंडो खुलेगा, उसमें Allow पर क्लिक करें।

Step 5. अगले पेज पर I agree वाले बॉक्स को चेक (✓) करें और Apply Now पर क्लिक करें। इसके बाद Apply for credit line पर क्लिक करें।

Step 6. अब जो नया पेज खुलेगा वहां क्रम से अपना पूरा नाम, जन्म तिथि, जेंडर, पैन कार्ड नंबर, अपने वर्तमान एड्रेस का पिन कोड डालें। सबसे नीचे वाले बॉक्स में अगर आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो Yes, I am पर क्लिक करें। अगर कोई दूसरे तरह का काम करते हैं तो Other को सिलेक्ट करके, Check Eligibility पर क्लिक करें।

Step 7. अगले पेज पर अपना वर्तमान एड्रेस लिख कर आएगा, उसे सिलेक्ट करें और फिर से Check Eligibility पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपना Passcode भरें।

Step 8. अगले पेज पर अगर आपकी प्रोफाइल लोन के लिए पास होती है तो Approved लिखकर आ जायेगा। इसके बाद View details पर क्लिक करें।

Step 9. अगले पेज पर आपको जितने रुपए का लोन मिला होगा, वो लिखकर आएगा। इसके बाद Check Interest Rate पर क्लिक करके आप लोन की रकम को कम भी कर सकते हैं।

जैसे – अगर आपको 1,00,000 रुपए का लोन मिला है लेकिन आपको सिर्फ 40,000 की ही जरूरत है तो आप इसे कम करके 40,000 तक भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको सिर्फ इस 40,000 का ही ब्याज चुकाना पड़ेगा।

बाद में जरूरत पड़ने पर आप बचे हुए लोन के 60,000 रुपयों को भी अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं और तब जाकर इस पर ब्याज लगना शुरू होगा।

Step 10. लोन की रकम सिलेक्ट करने के बाद Proceed Ahead पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपका लोन approve हो जायेगा।

Step 11. लोन approve होने के बाद pending steps पर क्लिक करें। यहां आपको बारी बारी से अपना प्रोफाइल डिटेल्स को पूरा करना होगा, फिर Beneficiary Details भरनी होंगी, फिर KYC के लिए दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

Step 12. Pending steps को पूरा करने के लिए सबसे पहले Complete Your Profile पर क्लिक करके अपनी सारी व्यक्तिगत जानकारी को भरकर submit करें। फिर Take me to Pending steps को क्लिक करें।

Step 13. अब Beneficiary Details पर क्लिक करके अपने उस बैंक अकाउंट की जानकारी भरें जिसमें आप अपने लोन के पैसे मांगना चाहते हैं। जानकारी भरने के बाद Submit करें। फिर Continue पर क्लिक करें। फिर OK करें।

Step 14. इसके बाद Know your customer (KYC) पर क्लिक करें। फिर Continue with Instant KYC पर क्लिक करें। अगले पेज पर क्रम से अपना आधार नंबर और कैपचा कोड भरकर proceed करें। अब मोबाइल नंबर पर आया OTP भरें और Proceed करें।

Step 15. इसके बाद आपके सामने आपकी सारी डिटेल्स आ जायेंगी। नीचे स्क्रॉल करके Finish पर क्लिक करें।

Step 16. अगले पेज पर Take Selfie पर क्लिक करके अपनी फोटो खींचकर अपलोड कर दें और Submit करें।

कुछ समय में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया मनी टैप की तरफ से पूरा होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन के पैसे आ जायेंगे।

Money Tap app के लोन का रीपेमेंट कब और कैसे करें ?

अगर आप लोन approve होने के बाद autodebt ऑप्शन को On कर देते हैं तो Money Tap app के लोन का रीपेमेंट अपने आप महीने की एक निश्चित date को हो जायेगा।

अगर आपका लोन RBL Bank से approve हुआ होगा तो महीने की 12 या 22 तारीख को अपने आप repayment हो जायेगा।

अगर आपका लोन DMI Finance से से approve हुआ होगा तो महीने की 5 तारीख को अपने आप repayment हो जायेगा।

इसके अलावा अगर आपका लोन RBL Bank से approve हुआ होगा तो आप खुद Money Tap App में जाकर लोन रीपेमेंट कर सकते हैं।

अंतिम शब्द

मनी टैप ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसमें सालाना ब्याज लगभग 13 से 18% लगता है और इसमें आप 36 महीने की EMI पर लोन ले सकते हैं।

इसी के साथ moneytap app kya hai ? के बारे में दी हुई जानकारी समाप्त होती है। उम्मीद करता हूँ पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको अच्छे से समझ आयी होगी, धन्यवाद।

सम्बंधित पोस्ट –