Digital Showroom एप्प क्या है? दुकान को ऑनलाइन कैसे लाये ?

digital showroom app kya hai

Youtube, Facebook पर आपने Digital Showroom का Advertisement तो जरूर देखा होगा. अगर आप जानना चाहते हैं digital showroom app kya hai? digital showroom app kaise use kare ? तो इस पोस्ट में मै इसी के बारे में आपको बताने जा रहा हूँ

जैसा की सभी जानते हैं इन्टरनेट के जमाने में सारे काम ऑनलाइन हो रहे हैं अब अगर शौपिंग की बात करू तो ज्यादतर लोग ऑनलाइन शौपिंग करने पर विश्वास रखते हैं क्योंकि इसमें घर बैठे लोग समान को देख पाते हैं और खरीद पाते हैं.

आज के समय में अगर किसी की दुकान/स्टोर हैं और उसको Whatsapp पर आर्डर आते हैं लेकिन उसने अपने स्टोर को ऑनलाइन नही किया है तो ये उसके लिए घाटे का सौदा हो सकता है.

डिजिटल शोरूम एप आपकी दुकान या स्टोर को ऑनलाइन लाने में मदद करता है और आप अपना सामान भी Whatsapp पर आसानी से बेच सकते हो तो आइये जानते इसके बारे में

Digital Showroom App क्या है ?

डिजिटल शोरूम एक ऐसी Application है जो आपके स्टोर/दुकान को ऑनलाइन लाने में मदद करता है वो भी बिलकुल फ्री मे, बिना एक भी पैसा लिए

अगर आपकी कोई दुकान हैं तो आप इस एप्प की मदद से अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते हो और ऑनलाइन सामान बेचना स्टार्ट कर सकते हो.

यह एप उनके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होगी जो की अपना बिज़नेस Whatsapp के माध्यम से करते हैं और Whatsapp पर सामान बेचते हैं.

ध्यान रहे यह एप सिर्फ आपके स्टोर को ऑनलाइन लाने में मदद करता है बाकि काम जैसे डिलीवरी करना और पेमेंट लेना, ये सब आपको खुद करना होता है.

इस एप्प में काफी सारे आप्शन दिए गये हैं जिससे आपका स्टोर amazon, Flipkart की तरह Professional हो जाता है और प्रोडक्ट एप के साथ वेबसाइट पर भी लिस्ट हो जाते है.

आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके मेरा बनाया हुआ स्टोर देख सकते हो और समझ सकते हो की आपका स्टोर कैसे दिखेगा

इस एप को प्लेस्टोर पर 4.4 की रेटिंग मिली हुई है और 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुकें है. इस एप का साइज़ 6.7 MB है.

Digital Showroom App काम कैसे करता है?

आज के समय में मैसेज भेजने के लिए शायद ही कोई होगा जो Whatsapp का नही यूज़ करता होगा. लोग किसी सामान का आर्डर देने के लिए भी Whatsapp का यूज़ करते हैं.

जब आप डिजिटल showroom एप में अपनी दुकान बना लेते हो और प्रोडक्ट लिस्ट कर देते हो तो अपनी दुकान का लिंक अपने ग्राहकों को भेजना है.

लोग आपकी लिंक पर क्लिक करके आपके स्टोर पर जाकर आपके प्रोडक्ट को देखेंगे अगर उन्हें कोई प्रोडक्ट खरीदना होगा तो वो उसे बुक कर देंगे और अगर आपने बैंक अकाउंट लिंक करके रखा है तो वो पेमेंट भी कर देंगे.

बुक किये आर्डर का notification तुरंत आपकी स्क्रीन पर आ जाता है इसके साथ Order की सूचना आपके whatsapp नंबर पर भी पहुँच जाती है. अब आप अपने ग्राहक को आर्डर डिलीवर कर सकते हो और पेमेंट ले सकते हो.

आपके ग्राहक के पास पेमेंट करने के लिए गूगल पे, फ़ोन पे, Paytm जैसे विकल्प भी दिए होते हैं और वो किसी भी माध्यम से आपको पेमेंट कर सकते हैं.

अगर कोई ग्राहक सिर्फ आर्डर बुक कर देता है तो फिर आप बाद को उन्हें Payment का Reminder उनके Whatsapp पर भेज सकते है यह सब प्रोसेस बड़े आराम से आटोमेटिक होती है.

इस तरह से आप उन ग्राहकों को भी जोड़ पाओगे जो की ऑनलाइन शोपिंग पर विश्वास रखते हैं साथ ही अपने बेस्ट प्रोडक्ट और चल रहे ऑफर के बारे में भी बता पाओगे.

डिजिटल शोरूम की ख़ास बात यह है की इसमें ग्राहक आपके स्टोर को होम पेज पर आइकॉन के रूप में भी सेव कर सकते हैं जिससे उनको आपके स्टोर पर जाने के लिए किसी लिंक की जरूरत नही पड़ती है.

Digital Showroom App Download कैसे करें?

इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से Digital Showroom search करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हो या फिर इस लिंक पर भी क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हो.

Download and Claim 500 Rs

Digital Showroom App में अकाउंट कैसे बनाये ?

जब आप एप को डाउनलोड कर लेते हो तो अकाउंट बनाने और प्रोडक्ट लिस्ट करने के लिए आपको नीचे दिए गये निम्न स्टेप को फॉलो करना है.

  1. एप को ओपन करें और Start Now पर क्लिक करें?
  2. अपना Whatsapp नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें
  3. दुकान का नाम डालें नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
  4. दुकान की लोकेशन डालें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
  5. अपना बैंक अकाउंट लिंक करें या फिर I will do it later पर क्लिक कर सकते हैं.

अब आपका अकाउंट बनकर तैयार है यानि आपकी ऑनलाइन दूकान खुल चुकी है. अब अपनी ऑनलाइन दूकान में प्रोडक्ट को ऐसे Add करना है और दूकान के बारे में दूसरों को कैसे बताना है इस बारे में बताऊंगा.

Digital showroom एप कैसे यूज़ करें?

डिजिटल शोरूम एप को यूज़ करना काफी आसान है यहाँ मै स्टेप बाय स्टेप इस एप के सभी फीचर के बारे में बताऊंगा जिससे अप इस एप को इस्तेमाल कर पाएंगे.

1. My Order – इस जगह पर क्लिक करने पर आपको आपके सारे आर्डर दिखाई देंगे जो की कस्टमर ने दिए होंगे.

2. My Money -यहाँ पर ये जान सकते हो की आपने कितने रूपए की प्रोडक्ट बेच दिए. यह जानकारी आपको दिनों के अनुसार दी होती है यानि किस दिन कितने रूपए के प्रोडक्ट की सेल हुई ये जान सकते हो.

3. My product – जब आप एप में बीच वाले आप्शन पर क्लिक करते हो तो यहाँ पर आपको वो सारे प्रोडक्ट दिखाई देंगे जो अपने लिस्ट किये हुए है.

अगर किसी प्रोडक्ट को जोड़ना हो तो ADD प्रोडक्ट पर क्लिक कर सकते हो या फिर अपनी दुकान Whatsapp पर शेयर करनी हो तो Share Shop पर क्लिक कर सकते हो.

4. Promote Your स्टोर – यहाँ पर अपने स्टोर को प्रमोट करने के लिए फ्री SMS, Social Media Post, कैटेलोग की PDf फाइल बनाने जैसे काफी सारे विकल्प मिल जाते हैं

5. Setings – यहाँ पर अप अपने स्टोर की इनफार्मेशन बदल सकते हो, अपना बैंक अकाउंट लिंक का सकत हो औ एप के बारे में हेल्प ले सकते हो.

डिजिटल शोरूम एप में प्रोडक्ट कैसे लिस्ट करें?

जब आप digital Showroom App में अकाउंट बना रहे होते हैं तब आप अपनी दूकान ही बना रह होते हैं. दुकान बनने के बाद बारी आती है प्रोडक्ट को लिस्ट करने की तो आइये जानते हैं प्रोडक्ट को कैसे लिस्ट करना है.

  1. Add Your Procuts पर क्लिक करें
  2. Item का नाम और साइज़ डालें
  3. उसका price डालें
  4. Category भरे
  5. प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से बताने के लिए More detail पर क्लिक करें.

सारी जानकारी भरने के बाद आपको save पर क्लिक करना है. अब आपका प्रोडक्ट लिस्ट हो चूका है. ठीक इसी तरह से आप जो भी प्रोडक्ट लिस्ट करना चाहते हैं लिस्ट कर सकते हैं.

ऑनलाइन दुकान को शेयर कैसे करें और Order कैसे पायें?

जब आप डिजिटल शोरूम एप में अपनी दुकान बना लेते हो और प्रोडक्ट भी लिस्ट कर देते हो तो तब आपको अपनी ऑनलाइन दूकान का प्रचार करना होता है जिससे लोग आपकी दूकान के बारे में जाने और प्रोडक्ट भी खरीद सके.

दुकान का लिंक शेयर करने के लिए आपको Digital Showroom एप को ओपन करके नीचे बीच वाले बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद share Shop और Add Product का आप्शन दिखाई देगा.

दुकान का लिंक शेयर करने के लिए Shareshop पर क्लिक करना है और whatsapp पर अपने customer को लिंक भेज देना है. आपका मैसेज कुछ तरह से लिखा हुआ दुसरो के पास पहुचेगा.

Atul men’S store is now Online 🏪 Order 24×7 – Click on the link to place an order https://d-atulmensstore.dotpe.in Pay using Gpay, Paytm, Phonepe and 150 UPI Apps or Cash

लोग उस लिंक पर क्लिक करे आपकी दुकान के प्रोडक्ट को देखेंगे और आर्डर करेंगे. Order करने के लिए उनको भी अपना whatsapp नंबर और डिटेल भरनी होगी और payment करना होगा.

इस तरह से आपके पास आर्डर आने लगेंगे और आप प्रोडक्ट को उनके पते पर Deliver कर सकते हो. अब आप समझ गये होंगे की आपको अपनी ऑनलाइन दुकान कैसे शेयर करनी है और आर्डर कैसे मिलेंगे.

Digital Showroom App में बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें ?

अपने ग्राहक से Payment अपने बैंक अकाउंट में रिसीव करने के लिए Digital showroom में आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना पड़ता है.

1. बैंक अकाउंट लिंक करने या उसकी डिटेल बदलने के लिए आपको Setting पर क्लिक करना है इसके बाद Edit My business detail पर क्लिक करना है.

2. My Bank Account पर क्लिक करना है और अपनी बैंक को Select करना है. बैंक सेलेक्ट करने के बाद बैंक की डिटेल भरनी होती है जैसे –

  • Account holder का नाम,
  • बैंक का अकाउंट नंबर
  • IFSC कोड डालकर

ये सारी डिटेल भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करना है और आपका बैंक अकाउंट लिंक हो जायेगा.

डिजिटल शोरूम एप Computer में कैसे चलाये?

Digital Showroom App को कंप्यूटर में बड़ी आसानी से चला सकते हो और अपनी ऑनलाइन दुकान मैनेज कर सकते हो.इसके लिए आपको कोई भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरूरत भी नही है.

कंप्यूटर पर अपनी ऑनलाइन दूकान देखने के लिए Web.dotpe.in पर जाना होगा और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा. इसके बाद आपका स्टोर आपके सामने खुल जायेगा.

digital showroom app for pc

डिजिटल शोरूम एप के फायदे

डिजिटल शो रूम एप को यूज़ करने के काफी सारे फायदे हैं तो आइये जानते हैं

  1. अपनी दुकान या स्टोर को ऑनलाइन लाने में मदद करता है.
  2. दुकान को प्रमोट करने के लिए कई विकल्प फ्री में मिल जाते हैं.
  3. अपने बेचे हुए प्रोडक्ट का हिसाब किताब रख सकते हो
  4. Whatsapp पर बेच सकते हो और उनको पेमेंट का रिमाइंडर भेज सकते हो
  5. कस्टमर को Whatsapp पर बिल बनाकर भेज सकते हो.
  6. कंप्यूटर में भी अपनी दुकान मैनेज कर सकते हो.

निष्कर्ष – तो दोस्तों इस तरह से आ डिजिटल शोरूम एप आपको फ्री में अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर बनाने मदद करती है और इसका इश्तेमाल करके आप अपना बिज़नस ऑनलाइन ला सकते हो.

मुझे उम्मीद है डिजिटल शो रोम एप के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी और आप समझ गये होंगे की digital showroom app kya hai? Digital Showroom App का कैसे यूज़ करें?

ये भी पढ़ें –