12% Club App क्या है ? 12% Return कैसे मिलेगा पूरी जानकारी ?

जैसा की हम सभी जानते हैं Investment के जरिये हम अपने पैसों को बढ़ा सकते हैं। अगर आप भी अपने पैसों को बढ़ाना चाहते हैं तो भारत पे कंपनी की App “12% Club App” के बारे में जरूर जानना चाहिए

जैसा की इस एप के नाम में ही 12% है उसी हिसाब से इसका रिटर्न भी है जी हाँ आपने सही समझा भारत पे की यह एप 12% रिटर्न होने का दावा करती है

इस आर्टिकल में हम इस App के बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं जैसे 12% Club App क्या है ? Download कैसे करें ? इश्तेमाल कैसे करें ? इसके क्या क्या फायदे हैं? इश्तेमाल करना चाहिए या नही ?

Bharat Pe का 12 percent club Club क्या है ?

Bharat Pe का 12% Club एक ऐसा प्लेटफोर्म है जहाँ लोग 12% interest Rate पर पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं और 12% interest Rate पर लोन ले सकते हैं।

आपने बिलकुल सही पढ़ा 12% Club में सालाना 12% के रिटर्न पर अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो। इसके साथ ही 12% इंटरेस्ट रेट पर लोन भी ले सकते होइन्वेस्ट किये हुए पैसे कभी भी निकाल सकते हो बिना किसी चार्ज के।

असल में 12% Club, Resilient Innovations PVT.LTD का रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है जो की Bharat pe की कंपनी है और 12% Club की भी कम्पनी है।

12% Club ने RBI Approved P2P NBFC से पार्टनरशिप की है जिससे आपकी Investment और लोन इन्ही RBI Approved P2P NBFC पार्टनर के साथ होता है।

P2P NBFC एक Non Banking Finance company होती है जो की Lender (उधार देने वाला) और Borrower (उधार लेने वाला) को आपस में जोडती है।

12% Club के RBI Approved P2P NBFC पार्टनर के नाम Lenden Club, Liquiloans है और RBI Registered NBFC का नाम Hindon Mercantile Limited है।

आप इन्टरनेट पर सर्च करके इन पार्टनर के बारे में जानकारी ले सकते हैं या फिर आप 12% Club की website पर जाकर भी इनके बारे में जानकारी ले सकते हैं।

12% Club को इश्तेमाल करने के लिए इसकी App को Download करके Account बनाना होता है साथ ही Bank को Link करके PAN/Aadhar Card से KYC भी कम्पलीट करनी है

12% Club में इन्वेस्ट करना चाहिए या नही ?

12% Club App के सदस्य कैसे बने ?

  • 12% Club App को Download करके ओपन करें
  • Apps की परमिशन को और T&Cs को Allow करें
  • Mobile Number और OTP के जरिये Signup करें
  • अकाउंट बनाने के लिए बैंक अकाउंट लिंक करें तथा PAN से KYC को कम्पलीट करें
  • अब 12% इंटरेस्ट रेट पर इन्वेस्ट करें या उधार लें

12% Club App Download कैसे करें ?

  • लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद गूगल प्ले स्टोर ओपन होगे – 12% Club Download
  • अब Install पर क्लिक करके App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लें

12% Club App में KYC कैसे कम्पलीट कैसे करें ?

  • Bank Account लिंक करें
  • Aadhar Card से KYC कम्पलीट करें
  • अपनी सेल्फी ख्नीचे
  • आपकी KYC कम्पलीट है

12% Club App में इन्वेस्ट करने के फायदे ?

  • 12% क्लब इन्वेस्टमेंट के लिए अधिकतम 10,00,000 रूपए की राशी की Allow करता है।
  • पैसे को UPI, Debit Card और Net Banking के माध्यम से जमा कर सकते हो।
  • 12%/year Returns पा सकते हो।
  • कमाई रोजाना के हिसाब से आपके अकाउंट में जमा होगी ।
  • पैसे को कभी भी निकाल सकते हो
  • पैसे निकालने का कोई भी चार्ज नही है।

12% Club App से लोन के फायदे ?

  • 3 महीने के लिए 10 हज़ार रूपए से 1 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हो।
  • 12% ब्याज दर पर उधार पर लोन ले सकते हो।
  • पर्सनल लोन का पैसा सीधे बैंक में ट्रान्सफर होगा
  • कभी भी Repay करें, Prepayment का कोई Charge नही पड़ेगा
  • Zero रूपए Processing Fees
  • RBI Approved NBFCs – Hindon से लोन मिलेगा

12% Club App में इन्वेस्ट कैसे करें ?

  • सबसे पहले आप 12% Club के सदस्य बने
  • 12% Club के सदस्य बनने के लिए बैंक अकाउंट लिंक करें तथा KYC कम्पलीट करें
  • इसके बाद 12% Club App में Add Money पर क्लिक करें और पैसे जमा करें
  • बाकि प्रोसेस पूरी करें जिसके बाद आपका पैसा Invest हो जायेगा

12% Club App से लोन कैसे लें ?

  • सबसे पहले आप 12% Club के सदस्य बने
  • 12% Club के सदस्य बनने के लिए बैंक अकाउंट लिंक करें तथा KYC कम्पलीट करें
  • इसके बाद यदि आप 12% Club App में Eligibility Status को चेक करें
  • यदि आप लोन के योग्य होंगे तो उसकी जानकारी दे दी जाएगी
  • लोन के योग्य होने पर जरूरी राशी आपको खुद ऑफर की जाएगी
  • यदि आप वो राशी लोन लेना चाहते हैं तो Loan के लिए अप्लाई का सकते हैं

Related Post पढ़ें

12% Club Real or Fake ?

जैसा की आपको पहले ही बताया हूँ 12% Club ने RBI Approved NBFCs से Partnership की है इसका मतलब आप जो भी इन्वेस्टमेंट करेंगे या लोन लेंगे वो इन कंपनियों के मध्यम से ही होगा।

Loan के टाइम एक Sanction Letter App में Show होता है साथ ही जब आप पैसे इन्वेस्ट करते हो तो Agreement भी होता है ।

यानि आपके पैसे की पूरी जिम्मेदारी इन्ही कंपनियों की होगी तो अगर आपको कोई दिक्कत होती है तो यह कंपनियां ही जिम्मेदार होंगी चूँकि आपका पैसा RBI Approved NBFCs के पास है तो चिंता करने की जरूरत नही है आप RBI पर भरोसा कर सकते हैं ।

12% Club FAQ

12% Club क्या है ?

यह ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आप 12% रिटर्न के लिए अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो इसके अलावा 12% इंटरेस्ट रेट पर लोन भी ले सकते हो

12% Club कहाँ की कंपनी है ?

12% Club की पैरेंट कम्पनी इंडिया की ही है कंपनी का नाम Resilient Innovations PVT.LTD का । यह कंपनी Bharatpe की भी पैरेंट कंपनी है

12% Club में अधिकतम कितना amount इन्वेस्ट कर सकते हैं ?

10,00,000 रूपए

12% Club में हम अपने पैसे कैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं ?

इसमें अपने मोबाइल नंबर से तथा बैंक अकाउंट लिंक करके और KYC कम्पलीट करके अकाउंट खोल सकते हैं इसके बाद पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं

12% Club में हम अपना पैसा कब निकाल सकते हैं ? ?

कभी भी पैसे निकालने की रिक्वेस्ट लगा सकते है

12% Club में हमारा पैसा सेफ है या नही ?

12% Club ने RBI Approved P2P NBFCs से साझेदारी की है यानि आपका पैसा सेफ मान सकते हैं ?

हमारे पैसों के लिए 12% Club जिम्मेदार होगा या कोई और ?

12% Club App में साफ़ तौर पर बताया गया है की आपके पैसों के लिए RBI Approved P2P NBFCs ही जिम्मेदार होंगे क्योंकि आपका पैसा इन्ही कंपनियों में इन्वेस्ट होगा