Navi app kya hai ? लोन कैसे लें? क्या यह Real एप्प है?

navi app kya hai

इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको Navi App के बारे में Information देने जा रहा हूँ जैसे Navi app kya hai ? Navi App से लोन कैसे लें? क्या यह सच में लोन देती है ?

Navi app kya hai ?

यह एक Instant loan app है जहाँ पर आप कुछ ही समय में आसानी से लोन से सकते हो और उसको अपने बैंक में भी ट्रान्सफर कर सकते हो. लोन लेने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है।

यह एप Instant Cash/Personal Loan, Home loan, Health Insurance & Mutual Fund में इन्वेस्ट की सुविधा देती है. यह कंपनी बंगलरु की है इसका नाम Navi Technologies PVT Ltd है जो की Sachin Bansal और Ankit Agarwal द्वारा दिसम्बर 2018 में स्थापित की गयी थी.

Navi नौकरी पेशा और Self-employed लोगों को लोन देता है. दोनों को लोन देने के लिए आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए उसी के आधार पर ही आपको लोन मिलता है.

Navi Technologies PVT Ltd, NBFC रजिस्टर्ड है जो की RBI द्वारा रेगुलेटेड है तो लोन लेने के लिए इस एप पर भरोसा कर सकते हो. इस एप्प से सिर्फ 3 स्टेप में लोन ले सकते हो

  • पहला स्टेप – अपना लोन अमाउंट सलेक्ट करें,
  • दूसरा स्टेप – KYC कम्पलीट करें.
  • तीसरा स्टेप – बैंक डिटेल भरें।

Navi App Download कैसे करें ?

इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पर Navi App सर्च करके डाउनलोड किया जा सकता है. आप इसे नीचे लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हो।

Download Navi App

Navi App में अकाउंट कैसे बनाये ?

Navi App Download करने के बाद उसको ओपन करना है और अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करना है।

  • स्टेप 1 – सबसे पहले Navi App को ओपन करें
  • स्टेप 2 – अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें

आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा और आपका अकाउंट बन जायेगा। इसके बाद आप लोन से सकते हो लोन लेने के लिए नीचे दिए गये निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा

अगर आपने यहाँ तक पढ़ लिया है तो आप समझ गये होंगे की navi app kya hai ? अब जानते हैं की Navi App में पर्सनल लोन कैसे लें?

Navi App Loan के लिए Documents

Navi App Instant Personal Loan के लिए निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • A Selfie As a Proof

नौकरी पेशा लोगों के लिए

  • Address Proof: Aadhar Card, driving licence, ration card, voter ID, passport, rent agreement, etc.
  • ID proof: Aadhaar card, PAN card, driving licence, voter ID, etc.
  • Last 3 months’ salary slips
  • Form 16
  • A Selife as a Proof

सेल्फ एम्प्लोय लोगों के लिए

  • Loan TenureAddress Proof: Aadhaar card, driving licence, ration card, voter ID, passport, rent agreement, etc.
  • ID proof: Aadhaar card, PAN card, driving licence, voter ID, etc.
  • Last 6 months’ bank statements
  • Last 2 years IT returns
  • Business proof
  • Income Tax Challans or TDS certificate

Navi App Personal Loan Eligibility

  • भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आयु 18 से 65 के बीच होनी चाहिए
  • क्रेडिट स्कोर 650 से उपर होना चाहिए
  • नौकरी पेशा या व्यापारी होना चाहिए

Navi App Loan

Navi App दो तरह के लोन उपलब्ध कराता है.

  • Cash Loan
  • Home Loan

1. Cash Loan

इसमें 20 लाख तक का लोन इंस्टेंट प्राप्त कर सकते हैं. इसमें 3 से ७२ महीने में लोन का भुगतान चुनने पर 9.9% से 45% के बीच इंटरेस्ट रेट अप्लाई होता है.

  • लोन amount – 20 लाख तक का लोन
  • इंटरेस्ट रेट – 9.9% – 45% सालाना
  • लोन की अवधि – 3 to 72 Months
  • 100% डिजिटल प्रोसेस
  • बैंक ट्रान्सफर की सुविधा
  • कोई सिक्यूरिटी डिपाजिट नही जमा करना है.

उदाहरण के लिए अगर आप 50,000 का लोन 12 महीने के लिए लेते हो तो इंटरेस्ट रेट 22% के हिसाब से EMI 4,680 रूपए बनेगी. इस प्रकार टोटल इंटरेस्ट 6,160 रूपए चुकाना होगा.

लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस 1,475 रूपए देनी होगी इसके बाद 50,000 के लोन पर 48,525 रूपए आपको मिलेंगे और टोटल 56,160 रूपए आपको चुकाने होंगे. इस प्रकार लोन लेने की कीमत ₹6,160 + ₹1,475 = ₹7,635 रूपए होगी.

2. Home Loan

इसमें 5 करोड़ का लोन प्राप्त कर सकते हैं वो भी शुरुवाती 8.39% सालाना के इंटरेस्ट रेट के हिसाब से. इसमें EMI की संख्या फिक्स है यानि जितनी बार EMI भरनी है वो संख्या फिक्स है

  • लोन amount – 5 करोड़ तक का लोन
  • इंटरेस्ट रेट – 8.39% सालाना से शुरू
  • लोन की अवधि – 30 साल तक
  • 100% डिजिटल प्रोसेस
  • प्रोसेसिंग फीस जीरो रूपए

Navi App में पर्सनल लोन कैसे लें?

Navi App में लोन लेने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना है।

स्टेप 1 – सबसे पहले Navi App को ओपन करें।

स्टेप 2 – Personal loan के लिए Apply पर क्लिक करें।

स्टेप 3 – अपना पूरा नाम और मरिटल स्टेटस भरें फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4 – वर्क डिटेल्स में एम्प्लॉयमेंट टाइप और मंथली इनकम भरें।

स्टेप 5 – इसके बाद Industry, Purpose of the loan और Minimum Education Qualification भरें फिर Next बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6 – अपने Pan Card, DOB और Pincode of Current Residence की डिटेल भरें और Submit Application पर क्लिक करें।

इसके बाद प्रोसेसिंग होना शुरू हो जाएगी जिसमे 2 या 3 मिनट का समय लग सकता है. इसके बाद लोन अप्रूव का मैसेज आपको दिखाई देगा।

अगर आपकी प्रोफाइल लोन के लिए अप्रूव नही हो पाई है तो आपको लोन नही मिलेगा. नवी एप्प में लोन लेने के लिए कुछ कंडीशन होती है इसके अनुसार ही आप लोन के लिए पात्र माने जायेंगे।

लोन अप्रूव होने के बाद लोन लेने के लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करना है।

स्टेप 7 – लोन अमाउंट सेलेक्ट करें। मान लीजिये आप 1 लाख का लोन लेना चाहते हैं तो 1 लाख भर दें लोन अमाउंट भरते ही EMI Amount दिख जायेगा और EMI भरने की समय सीमा भी दिखाई देगी. इसके बाद Next पर क्लिक करें।

स्टेप 8 – इसके बाद KYC करने का आप्शन आयेगा. KYC करने के लिए Selfie पर क्लिक करें और अपनी सेल्फी लें और आधार वेरिफिकेशन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालकर एयरो पर क्लिक करें।

स्टेप 9 – इसके बाद बैंक अकाउंट की डिटेल भरेंगे जिसमे बैंक का नाम, बैंक का अकाउंट नंबर भरकर कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे।

यह सभी स्टेप फॉलो करने के कुछ समय के बाद आपका लोन आपके बैंक में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा. इस तरह से आप नवी एप्प से लोन ले सकते हो।

Navi App का इंटरेस्ट रेट, लोन का कार्यकाल और प्रोसेसिंग फीस कितना है।

नवी एप का इंटरेस्ट रेट 12% से 36% प्रतिवर्ष है, लोन का कार्यकाल 3 महीने से 36 महीने तक का है और प्रोसेसिंग फीस टोटल अमाउंट का 2.5% से 6% है।

मान लीजिये आप 50,000 रूपए का लोन लेते हो तो उसमे इंटरेस्ट रेट 22% रहेगा और EMI Amount : 4,680 रूपए रहेगा, इस तरह से टोटल इंटरेस्ट जो आपको जमा करना है वो 6,160 रूपए होगा ।

इसमें प्रोसेसिंग फीस (GST मिलाके) 1,475 रूपए रहेगी. इस तरह आपके पास जो अमाउंट आयेगा वो 50,000- 1475= 48525 रूपए होगा।

टोटल अमाउंट की बात करें जो आपको जमा करना है वो 56,160 रूपए बनेगा और लोन को लेने में टोटल खर्चा = टोटल इंटरेस्ट + प्रोसेसिंग फीस = 7,635 रूपए होगी।

Navi App में लोन कैसे भरें ?

Navi App में लोन को इसी एप से भरना है. EMI भरने के लिए एप में ही आप्शन दिया होता है जिस पर क्लिक करके और पेमेंट आप्शन सेलेक्ट करके EMI जमा कर देनी है।

Navi loan App Fake or Real

Navi App बिलकुल रियल एप है और यह आपको सच में लोन देती है. कुछ कारणों की वजह से ही आपको लोन नही मिल पाता है लोन न मिलने का कारण जानने के लिए इनकी Terms और Conditions को पढ़ सकते हैं।

Navi App Toll Free Number

अंतिम शब्द – नवी एप पर्सनल लोन लेने के लिए अच्छी एप है आप इससे तुरंत लोन ले सकते हैं। उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की navi app kya hai ? Navi App से लोन कैसे लें? अगर आपको लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

ये भी पढ़ें –