इन दिनों Dokodemo App लोगों के बीच बहुत तेज़ी से पोपुलर हो रही है। लोग पैसे कमाने के लिए इस एप को तेज़ी से डाउनलोड कर रहे हैं. Youtube में भी बहुत से वीडियो ऐसे है जो यह दावा का रहे हैं की यह एप पैसे को डबल कर रही है लेकिन क्या सच में ऐसा है ?
इस आर्टिकल में हम Dokodemo App की पूरी जानकारी देंगे की Dokodemo क्या है ? Dokodemo से पैसे कैसे कमाए ? क्रिया यह रियल एप है या फेक है ? Dokodemo invitation code क्या है ? तो चलिए जान लेते हैं इस एप के बारे में
Table of Contents
Dokodemo क्या है ?
Dokodemo App, ऑनलाइन पैसे कमाने वाली एप के नाम से लोगों के बीच तेज़ी से पोपुलर हो रही है. जब आप प्ले स्टोर पर Dokodemo सर्च करेंगे तो दो इस नाम दो App दिखाई देंगी एक App का नाम “Dokodemo” है और दूसरी एप का नाम “Dokodemo Japanese Marketplace” है. इसमें Dokodemo App पैसे कमाने वाली एप है।
Dokodemo App के बारे में मिली जानकारी के अनुसार इस एप में आप पैसे जमा करके पैसे कमा सकते हैं. जब आप इसमें पैसे जमा करेंगे और आर्डर लगायेंगे तो प्रत्येक आर्डर पर आपको कमीशन मिलता है। आप दिन में 50 आर्डर लगा सकते हो इस तरह से आपके पैसे बढ़कर काफी ज्यादा हो जायेंगे।
पैसे बढ़ने के बाद पैसे को कभी भी निकाल सकते हो। इस तरह से आप मात्र पैसे जमा करके आसानी से पैसे कमा सकते हो. Dokodemo में कम से कम 25$ (2000 रूपए )और अधिकतम 10000000$ जमा किये जा सकते हैं। Dokodemo में कई लेवल भी होते हैं लेवल के बढ़ने पर कमीशन भी बढ़ जाता है और आप कम पैसे लगाकर ज्यादा पैसे कमाते हो
यह ट्रेडिंग की तरह बिलकुल नही है इसमें आपके पैसे डूबेंगे नही बल्कि बढ़ेंगे ही, ऐसी जानकारी इस एप में दी गयी है. यहाँ पर आर्डर लगाने का मतलब Grab बटन से है. App में एक Grab नाम से बटन दिया होता है।
जब आप इस एप में पैसे जमा कर देते हो फिर Grab बटन पर क्लिक करते हो तो आपके पैसे बढ़ जायेंगे यानि जितना कमीशन बताया गया है उतना कमीशन आपको मिल जायेगा। चूँकि आप दिन में 50 आर्डर लगा सकते हो इसका मतलब 50 बार Grab बटन दबा सकते हो. इस तरह जब आप 50 बार Grab बटन दबाकर आर्डर लगाओगे तो आपका पैसा बढ़कर काफी ज्यादा हो जायेगा।
Disclaimer – यह आर्टिकल रियल या फेक होने की पुष्टि नही करता है। इस आर्टिकल में सिर्फ इस एप के बारे में जानकारी दी गयी है जिसके लिए यह खुद जानी जाती है. किसी प्रकार के स्कैम के लिए Everything Tricky ब्लॉग जिम्मेदार नही होगा।
Dokodemo कहाँ की App है ?
Dokodemo Company Details In Hindi : Dokodemo Website से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी का एड्रेस चार देशो में CALIFORNIA, London, Singapore और Melbourne में है। यह कम्पनी मार्च 2004 में स्थापित हुई थी और 2006 में इसने अपनी website ग्लोबली लांच कर दी थी।
आप गूगल पर “dokodemo global” सर्च करके मिलने वाली पहली साईट पर क्लिक करके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हो या फिर आप लिंक पर क्लिक करके भी इसकी website पर जाकर जानकरी ले सकते हो – Dokodemo Website
यह कंपनी खुद को एक ECommerce website company बताती है हालाँकि इसकी एप में कोई भी प्रोडक्ट मुझे दिखाई नही दिया। इस कंपनी क इंटरफ़ेस और डिजाईन देखकर लगता है जैसे इसने अपने App developer से फ्री में काम करवाया हो।
Dokodemo App Download कैसे करें ?
नीचे लिंक पर क्लिक करके Dokodemo App को डाउनलोड कर सकते हो।
Dokodemo App में अकाउंट कैसे बनाये ?
अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें
- App को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें ।
- इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करके अकाउंट बना लेना है।
- अकाउंट बनाने के लिए Invitation Code की जरूरत होती है।
- Invitation code में 6rqscj भर देना है।
Dokodemo App से पैसे कैसे कमाए ?
पैसे कमाने के लिए पहले पैसे डालने होते हैं. इस एप में कम से कम आपको 25 dollar यानि 2000 रूपए जमा करने होंगे. इसके बाद Grab पर क्लिक करना है फिर आपको कमीशन मिल जायेगा।
चूँकि शुरुवात में आपका लेवल OZON होता है इसलिए आप 50 आर्डर लगा सकते हो और फिर कमीशन भी इसी लेवल के हिसाब से मिलेगा. अब 50 आर्डर लगाते हो तो आपके पैसे बहुत बढ़ जाते है।
आर्डर लगाने के लिए आपको बस Grab पर क्लिक करना है और आपके आर्डर लगते चले जायेंगे. इस तरह से आप पैसे कमा सकते हो. जैसे जैसे आपका लेवल बढ़ता है वैसे वैसे आपका कमीशन भी बढ़ता है और आर्डर की संख्या बढती है इस तरह आप ज्यादा पासी कमा लेते हो।
Dokodemo App पैसे कैसे जमा करें ?
पैसे डिपाजिट करने के लिए पहले Binance App में अकाउंट बनाकर USDT खरीदना होगा इसके बाद इस एप जाकर USDT जमा करना होगा। पैसे जमा करने का प्रोसेस अप्प में Beginner Tutorial को देख सकते हैं। कम से कम 25 dollar आप इस एप में जमा कर सकते हो इससे कम नही ।
Dokodemo App में लेवल क्या है ?
इस एप में 10 लेवल है। पहले लेवल का नाम ozon है जिसकी Entry Limit 1 dollar है यानि आर्डर लगाने के लिए वॉलेट में कम से कम 1 dollar होने चाहिए. इसका कमीशन 0.26% है।
दुसरे लेवल का नाम Newegg है इसकी एंट्री लिमिट 499 dollar है यानि यानि आर्डर लगाने के लिए वॉलेट में कम से कम 499 dollar होने चाहिए. इसका कमीशन 0.28% है और आर्डर संख्या 55 है।
Note – यहाँ पर आपको कमीशन काफी कम दिखाई दे रहा होगा लेकिन जब आप बार बार आर्डर लगाते हो और आपके पैसे कंपाउंड हो जाते हो और बढ़कर काफी ज्यादा हो जाते हैं इसलिए आर्डर संख्या ज्यादा मायने रखता है।
आप में इसी तरह 10 लेवल है जैसे जैसे आपका लेवल बढ़ता जाता है आर्डर संख्या और कमीशन रेट भी बढ़ता जाता है साथ ही एंट्री लिमिट भी बढ़ जाती है।
Dokodemo App में Refer and Earn क्या है ?
Dokodemo App रेफ़र and एअर्न प्रोग्राम भी चलाता है जिसमे अधिकतम 299$ का रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हो. रेफरल प्रोग्राम में रिवॉर्ड प्राप्त करने के लिए इस एप को दूसरों को रेफ़र करना होगा. आप अपनी रेफरल लिंक और रेफरल कोड के जिरए किसी को रेफ़र कर सकते हो।
Dokodemo सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एप है ?
“बिलकुल भी नही” । यह एप भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नही है. जहाँ तक मेरा मानना है यह एप भारतियों को लालच देकर लूटने के लिए बनाई गयी है क्योंकि इसमें पैसा भी आप बिटकॉइन के जरिये जमा करते हो तो इनको ट्रैक भी नही किया जा सकता है. ज्यादा से ज्यादा इनको बैन ही किया जा सकता है लेकिन तब तक यह आपका पैसा लेकर भाग भी चुके होंगे।
Dokodemo App रियल है या फेक है ?
Dokodemo App Real or Fake ? यह कहना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि मैंने इस एप को इश्तेमाल नही किया है इस वजह से मै किसी खास नतीजे पर नही पहुंचा हूँ. अगर किसी ने इस app से पैसे कमाए है या किसी के साथ फ्रॉड हुआ है तो कमेंट करके जरूर बताएं ताकि बाकि लोगों को सही जानकरी प्राप्त हो सके
जहाँ तक मेरी राय है यह एक फ्रॉड है क्योंकि इसका इंटरफ़ेस देखके लगता है की किसी scammer ने इस एप को बनाया है. इस एप को लेवल को देखे तो साफ़ साफ़ नज़र आता है की आपको बस पैसे कमाने का लालच दिया जा रहा है। शुरुवात में हो सकता है की यह आपको पैसे दे भी दे।
लेकिन जैसा की इसके लेवल में बताया गया है की ज्यादा कमीशन के लिए पैसे होने चाहए तो जाहिर सी बात है आप भी ज्यादा कमीशन पाने के लिए पैसे नही निकालोगे जो की यह लोग चाहते भी है फिर एक दिन यह सारा पैसा लेके गायब भी हो जायेंगे। चूँकि पैसे आपने बिटकॉइन में दिए हैं तो आप या फिर सरकार इनका कुछ उखाड़ भी नही पाओगे।