इन दिनों महादेव अप्प बहुत ही चर्चा में हैं. आखिर Mahadev App kya hai ? इससे पैसे कैसे कम सकते हैं ? क्या है वास्तविक एप है या फिर फेक एप है. इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करेंगे
Mahadev App एक ऑनलाइन सत्ता एप है जिसमे बड़ी संख्या में लोग सट्टा खेल रहे थे. इस एप को चलाने वाला मुख्या मास्टरमाइंड दुबई से कण्ट्रोल कर रहा था साथ ही इसके गुर्मुगे इसको छतीसगढ़ में संचालित कर रहे थे.
पुलिस ने छापे मारी करके उनके गुर्गे को पकड़ लिया है. यह लोग पैसे के लेनेदेन गरीबों के बैंक अकाउंट को किराए पर लेकर करते थे और उनको 5000 रूपए दे देते थे. कई सतेरियों ने गरीबो की आई डी से फर्जी अकाउंट खोले जिसके बदले उनको पैसे दे देते थे.
पुलिस ने जांच में जानकारी के आधार पर अनुमान लगाया की पिछले एक साल में इन एप के जरिये 5 हज़ार करोड़ रूपए का लेनदेन हुआ है. पुलिस के मुताबिक इसके 30 सेण्टर से संचालन हो रहा था प्रत्येक सेण्टर पर करीब 200 करोड़ रूपए का लेन देन हुआ है.
इस एप का मुख्या सरगना दुबई में हैं. दुबई में सट्टेबाजी बैन है इसलिए यहाँ पर भारत के भोले भाले लोगों को फंसाकर ठगा जा रहा था. यह लोग पहले हारे हुए गेम को भी जीता हुआ दिखाकर लोगों का प्रति भरोसा जीतते थे फिर जब बाद में लोग ज्यादा पैसे लगाते थे वो सारा पैसा लेकर अकाउंट ब्लाक कर देते थे.
महादेव एप का संचालन करने वाले अधिकतर 18 से 30 साल के युवा है. बेरोजगारी की वजह से ऐसे काम करने को मजबूर है. सतेरियों इन्हें 18 से 30 हज़ार रूपए नौकरी का लालच देकर इन्हें अपने काम में शामिल कर लेते थे.