App Vault क्या है ? App Vault को Off/Disable कैसे करें ?

googletag.cmd.push(function() { googletag.display('everythingtricky_anchor'); });

आजकल सभी फोन में गूगल डिस्कोवर फीचर होता है जब हम अपने फ़ोन की होमस्क्रीन पर दाई ओर स्वाइप करते हैं तो गूगल डिस्कोवर खुल जाता है. इसके अलावा और भी कई शॉर्टकट खुल जाते हैं. यह App Vault विकल्प की वजह से हो पाता है आइये जानते हैं App Vault क्या है ? app vault kya hota hai ? app vault meaning in hindi और इसको कैसे बंद करना है ?

App Vault क्या है ?

App Vault मोबाइल में ऐसा फीचर हैं जिसके चालू रहने पर कई सारे शोर्टकट खुल जाते हैं जिसके लिए हमे उन अप्प्स में जाने की जरूरत नही पडती बल्कि होम स्क्रीन पर दाई ओर स्वाइप करने पर यह सारे शोर्टकट की हेल्प इन अप्प्स में मौजूद फीचर का इश्तेमाल कर पाते हैं

यह फीचर MI के फ़ोन में App Vault के नाम से आता है हालाँकि Samsung के फ़ोन में भी दाई ओर स्वाइप करने पर गूगल डिस्कोवर खुल जाता है लेकिन samsung के फ़ोन में App Vault नाम से यह फीचर नही होता है.

App Vault के चालू होने से यह फायदा होता है की हम जरूरी App के शॉर्टकट होम स्क्रीन पर ही मिल जाते हैं इसके अलावा हमे मौसम और स्टोरेज के साथ न्यूज़ की जानकारी भी मिल जाती है.

जब हम App Vault फीचर को बन्द कर देते हैं तो फ़ोन में दाई और स्वाइप करने पर बायीं ओर कोई भी शॉर्टकट नही खुलता है. अगर आप अपने फ़ोन में इस तरह का फीचर नही चाहते हैं तो आप इसे बड़ी आसानी से बंद कर सकते हैं.

इसके अलावा अगर आपके फ़ोन में यह App Vault का फीचर नही है तो गूगल प्ले स्टोर से App Vault नाम से एप्प डाउनलोड कर सकते हो और इश्तेमाल कर सकते हो. आइये जानते है app vault kaise hataye ?

App Vault को Off/Disable कैसे करें ?

Disable app vault : अगर आपका MI का फ़ोन है तो आप नीचे दिए हुए स्टेप को Follow करके बड़ी आसानी से App Vault को Off/Disable कर सकते हैं.

  1. स्मार्टफोन की होमस्क्रीन पर लॉन्ग प्रेस करें
  2. इसके बाद सेटिंग का विकल्प आ जायेगा उस पर क्लिक कर दें
  3. सेटिंग पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा वहां पर App Vault का विकल्प दिखाई देगा
  4. App Vault पर क्लिक करके Off/Disable कर सकते हो.

इस तरह आप App Vault को Off/Disable कर सकते हो. किसी किसी फ़ोन में जैसे सैमसंग के फोन में यह विकल्प किसी और नाम से आता है लेकिन इसको ऑफ करने का तरीका यही है आपको बस होम स्क्रीन पर लॉन्ग प्रेस करना है (यानि होम स्क्रीन पर थोडा लम्बे समय के लिए दबाये रखना है) फिर सेटिंग पर क्लिक करना है जिसके बाद App Vault का विकल्प दिखाई देगा.

App Vault App का इश्तेमाल कैसे करें ?

अगर आपके फ़ोन में दाई और स्वाइप करने पर बायीं तरफ App शॉर्टकट, विजेट और गूगल डिस्कोवर जैसे विकल्प नही आ रहे हैं तो आप App Vault App को डाउनलोड कर सकते हो.

App Vault App के इश्तेमाल से आप इस तरह के विकल्प आसानी से प्राप्त कर सकते हो. यह एप Xiaomi द्वारा ही विकसित किया गया है. इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 3.9 की रेटिंग मिली है और 15 MB साइज़ है.

निष्कर्ष – उम्मीद है आप समझ गये होंगे की App Vault kya hai और app vault meaning in hindi और यह किस काम आता है. आप इस आप्शन को किस तरह disable/off कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दी हुई पोस्ट पढ़ सकते हैं.

By