Angel one me account kaise banaye [5 मिनट में ] with Screenshot 2024

angel one account opening
googletag.cmd.push(function() { googletag.display('everythingtricky_anchor'); });

angel one account opening – शेयर मार्किट की ब्रोकरेज कंपनी में Angel One का नाम ही अलग है. आप इसमें आसानी से Account Open करके शेयर मार्किट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग कर सकते हो. बहुत से लोगो को नही पता होता है की Angel one me account kaise banaye ?

एंजेल वन में अकाउंट खोलना बहुत ही आसान है. Angel One में अकाउंट खोलने के बहुत से फायदे देखने को मिलते हैं और इसमें कुछ ही देर में अकाउंट खुल भी जाता है.

अगर आपको नही पता की एंजेल वन क्या है ? तो आपको बता दूँ एंजेल वन बहुत ही पुरानी और भरोसेमंद ब्रोकरेज कंपनी है इसलिए आप इसमें आसानी से भरोसा कर सकते हैं. अगर आप Angel One में अकाउंट खोलने की सोच रहे हैं तो नीचे दिए हुए तरीको को अपनाकर कुछ ही मिनटों में Angel One में Account Open कर सकते हैं

Angel one app kya hai ?

Angel one एक शेयर मार्किट ब्रोकरेज कंपनी है. इसमें आप अपना आसानी से डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवा के आसान से इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग कर सकते हो. गूगल प्ले स्टोर पर इसके 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं.

angel one opening charges की बात करें तो इसमें अकाउंट खोलने के लिए कोई चार्ज नही देना होता है. इसके साथ ही Equity Delivery पर भी 0 चार्ज है. अगर Intraday, F&O, Currency और Commodity की बात करें तो 20रूपए/आर्डर चार्ज लगता है.

Angel one में Account खोलने के लाभ

  • Rs. 500 Free Brokerage – ब्रोकरेज पर 500 रूपए की छूट
  • Rs.500 Free Interest on MTF – MTF पर 500 रूपए फ्री इंटरेस्ट की सुविधा
  • Lifetime Free Delivery trades – डिलीवरी ट्रेड पर हमेशा के लिए कोई चार्ज नही देना है
  • Flat Rs.20 for Intraday and FnO – Future& Option और Intraday Trading के लिए Flat 20 रूपए ब्रोकरेज चार्ज देना है.

Angel One Referral Code – T158828 का इश्तेमाल करें

Angel one Account Opening Document

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट

Angel one Account Opening Charges ?

Angel one में Account Open करने के लिए कोई भी charge नही देना होता है यानि आप फ्री में अपना Demat Account खुलवा सकते हैं.

Angel one me demat account kaise banaye ?

Angel one में अकाउंट खोलने का प्रोसेस बहुत ही सरल है. अकाउंट खोलने से पहले आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट अपने पास रख लेने है. इसके बाद नीचे बताये हुए स्टेप को फॉलो करके अकाउंट खोल सकते है इसके अलावा आप वीडियो को भी देख सकते हैं.

Account Opening Process

1. सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें – Click Here इसके बाद आप Angel One की website पर चले जायेंगे.

2. इसके बाद अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, City भरना है.

Angel one account Opening Screenshot

3. मोबाइल नंबर डालते ही आपके मोबाइल पर OTP आयेगा जिसे Enter OTP में भर देना है.

4. इसके बाद Terms and Condition आयेगी जिसे टिक कर देना है फिर Open Demat Account पर क्लिक करना है.

5. इसके बाद अपनी DOB, PAN Number, Email ID, Bank Account Number और IFSC Code भरना है फिर Proceed पर क्लिक करना है.

6. इसके बाद आपके बैंक अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए 1 रूपए ट्रान्सफर किया जायेगा

7. अब आपके सामने दो आप्शन आयेंगे.

  1. Instant Account Opening With DigiLocker
  2. Enter Details Manually

8. इसमें Instant Account Opening With DigiLocker पर क्लिक करके Share Your KYC Details पर क्लिक करना है.

9. इसके बाद आपको आधार नंबर डालना है फिर Next Button पर क्लिक करना है.

10 अब आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा जिसे भर देना है और Continue पर क्लिक कर देना है.

11. इसके बाद आप नये पेज पर आ जायेंगे फिर नीचे स्क्रॉल करके Allow पर क्लिक करना है.

angel one account opening

12. इसके बाद आपको अपनी Personal Details जैसे Annual Income, Occupation, Father’s First Name और Father’s Last Name भरना है और Proceed बटन पर क्लिक करना है.

angel one account opening

13. इसके बाद आपको कुछ डॉक्यूमेंट जैसे PAN Card, अपनी Signature और अपना बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करना होगा. Bank Statement ऑप्शनल है यानि आप इसे छोड़ भी सकते हैं.

angel one account opening
  • PAN Card – Upload पर क्लिक करके इसकी फोटो खींचे कर अपलोड कर देनी है.
  • Signature – किसी खाली कागज पर सिग्नेचर करके उसकी फोटो खींच कर अपलोड कर देनी है.
  • Bank Statement – आपकी जिस भी बैंक में अकाउंट है उसकी App से अपना Bank Statement प्राप्त करके अपलोड कर सकते हैं.

14. इसके बाद Yes, I Would Like to…. पर टिक करना है फिर Proceed पर क्लिक करना है.

15. इसके बाद आप NSDL की website पर redirect हो जायेंगे जहाँ पर आपको esign करना होगा जिसके लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा

angel one account opening

16. इसके बाद Send OTP पर क्लिक करना होगा फिर OTP को भरें फिर Verify OTP पर क्लिक करें

17. अब आपको अपनी 10 सेकंड की वीडियो को अपलोड करनी होगी जिसकी रिकॉर्डिंग अपने आप चालू हो जाती है. अगर आपके सामने Camera Unavailable लिखा रहा है.

तो आपको अपनी क्रोम ब्राउज़र पर जाकर Desktop Site विकल्प पर क्लिक करना है फिर Start Recording पर क्लिक करके Recording स्टार्ट कर लेनी है

angel one account opening

18. Recording Complete होने पर Submit पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपके सामने Congratulations, Your Application is Successfully completed का मैसेज दिखाई देगा. इसका मतलब आपका एप्लीकेशन प्रोसेस कम्पलीट हो चुका है.

अब आपको 24 से 48 तक इन्तेजार करना है. जब आपका अकाउंट सफतापूर्वक खुल जायेगा तो आपका लॉग इन आई डी और पासवर्ड आपकी जीमेल आई डी पर भेज दिया जायेगा.

इसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Angel One App Download करना है और अपनी लॉग इन आई डी और पासवर्ड से इस एप में लॉग इन कर लेना है.

Angel One Charges

एंजेल वन एप का इश्तेमाल कर रहे हैं तो उसके चार्जेज के बारे में जरूर जान लेना चाहिए

  • angel one account opening charges – 0 रूपए
  • angel one delivery charges – 0 रूपए
  • angel broking amc charges 2022 – 240 रूपए (Firest Year Free)
  • angel One option Trading charges – 20/Order या 0.25% में से जो भी कम हो
  • angel one brokerage charges for intraday – 20/Order या 0.25% में से जो भी कम हो

Angel one refer and earn Program क्या है ?

  • अकाउंट खोलने पर 250 रूपए गिफ्ट वाउचर
  • पहली ट्रेड पर 500 रूपए का गिफ्ट वाउचर
  • 500 रूपए ब्रोकरेज कैशबैक मिलेगा.

Angel one में refer and earn का प्रोग्राम भी दिया है जिसके जरिये भी आप पैसे कमा सकते हो. इस प्रोग्राम के अनुसार जब आप किसी को Angel one App रेफ़र करोगे तो आपको पैसे मिलेंगे.

Angel one पर एक रेफ़र का 250 + 500 रूपए का गिफ्ट वाउचर देता है साथ ही 500 रूपए का ब्रोकरेज कैशबेक भी देता है. इसमें 250 रूपए का गिफ्ट वाउचर आपको तब मिलेगा जब आपका दोस्त Angel one में अकाउंट ओपन करेगा

इसके बाद जब वो अपनी पहली ट्रेड करेगा तो आपको 500 रूपए का गिफ्ट वाउचर मिलेगा. इसके साथ ही 500 रूपए का ब्रोकरेज कैशबेक तो मिलना ही है.

अंतिम शब्द :

उम्मीद है आप समझ गये होंगे की angel one me account kaise banaye. angel one account opening Process को मैंने बहुत ही आसान तरीके से समझाने की कोशिश की है.

उम्मीद है आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आ गया होगा. angel one के अलावा मैंने दूसरी एप के बारे में भी बताया है तो आप उनके बारे में भी पढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें –

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *