Zerodha में अकाउंट कैसे खोले ? स्क्रीनशॉट के साथ जानकारी

zerodha app kya hai

ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की दुनिया में Zerodha का नाम लोगो के बीच काफी तेज़ी से पोपुलर हो रहा है क्या आपको पता है ? की Zerodha kya hai ? और zerodha me account kaise khole ?

बहुत सारे लोग zerodha से जुड़कर हजारों लाखों रूपए कैसे कमा रहे हैं? क्या आप Zerodha से जुड़कर लाखों रूपए कमाना चाहते हैं ?

आज के समय में शेयर मार्किट के प्रति लोगो का लगाव काफी तेज़ी से बढ़ रहा है आज के युवा तेज़ी से पैसा कमाने के लिए शेयर मार्किट की तरह रुख कर रहे हैं.

अगर आप भी शेयर मार्किट में रूचि रखते हैं तो ज़ेरोधा के बारे में जरूर सुना होगा और आपके मन में भी ये सवाल आया होगा की आखिर Zerodha kya hai ?

इस आर्टिकल के माध्यम से मै Zerodha app ke bare mein jankari देने जा रहा हूँ अगर आपके मन में Zerodha के प्रति कोई सवाल है तो उसका जवाब इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं.

Zerodha kya hai ?

Zerodha india की बेस्ट स्टॉक ब्रोकर कंपनी है. जो भी लोग शेयर मार्किट में पैसे लगाते हैं वो किसी न किसी स्टॉक ब्रोकर कंपनी के माध्यम से करते हैं.

मार्किट भी बहुत सी स्टॉक ब्रोकर कंपनियां है जैसे – Angel One, 5Paisa, Upstox और Groww इत्यादि इन्ही में से Zerodha का एक अलग ही नाम है

Zerodha एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफोर्म है जहाँ लोग घर बैठे मोबाइल एप से शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग कर सकते हैं. इसमें आप आसान से शेयर खरीद व बेच सकते हैं एवं म्यूच्यूअल फण्ड में डायरेक्ट प्लान में निवेश कर सकते हैं.

Zerodha खास तौर पर ट्रेडिंग के लिए अच्छी App जानी जाती है हालाँकि आप इसमें स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट, म्यूच्यूअल फण्ड और derivatives में भी इन्वेस्ट करने के विकल्प दिए हैं.

Zerodha की विशेषताएं

  1. घर बैठे शेयर खरीद व बेच सकते हैं
  2. Demat और Trading अकाउंट खुलाने का चार्ज मात्र 200 रूपए है
  3. डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते हैं बिना किसी ब्रोकिंग चार्ज के
  4. Embedded Console reports और widgets की सुविधा
  5. Trading View Charts और ChartIQ दोनों की सुविधा
  6. Dark Mode का फीचर दिया है.
  7. इन्वेस्टमेंट के लिए 0 रूपए brokerage चार्ज और F&O trading के लिए मात्र ₹20 चार्ज

Kite App क्या है ?

Kite App, Zerodha का प्रमुख ट्रेडिंग प्लेटफार्म है. App के जरिये आप Zerodha की सभी Service का इश्तेमाल कर सकते हो. ज़ेरोधा में अकाउंट बनाने के बाद Kite App पर ही ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट कर सकते हो.

Download Kite App

Zerodha में अकाउंट कैसे खोलें ?

zerodha account opening process बहुत ही आसान है कोई भी इसमें बड़ी आसानी से अकाउंट खोल सकता है.

अकाउंट खोलने के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. जीमेल आई डी
  4. बैंक पासबुक
  5. सिग्नेचर
  6. बैंक स्टेटमेंट (PDF File)
  7. आपकी सेल्फी

Zerodha में अकाउंट खोलने के लिए 300 रूपए फीस देनी होती है जो की सिर्फ एक बार ही देनी है. अकाउंट खोलने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें

1. सबसे पहले लिंक पर क्लिक कर – Click Here पर क्लिक करते ही ब्राउज़र पर नया पेज खुलेगा

zerodha sign up now button

2. Sign Up Now पर क्लिक करें फिर 10 अंको का मोबाइल नंबर डालें और Continue पर क्लिक करें

zerodha enter your mobile number

3. OTP भरें और Continue पर क्लिक करें इसके बाद अपना नाम और Email ID भरें Continue पर क्लिक करें

zerodha me detail fill kre

4. इसके बाद Gmail पर आये OTP को भरें और Continue पर क्लिक करें

zerodha kya hai

5. PAN Card No और DOB भरें फिर Continue पर क्लिक करें

zerodha kya hai

6. Equity में सभी Check Box पर टिक कर दें फिर Amount Pay करने के लिए Payment Option चुने

zerodha kya hai

10. Pay&continue पर क्लिक करें और Amount Pay करें

zerodha kya hai

Payment होने के बाद यह अब आपको KYC कम्पलीट करनी होगी KYC कम्पलीट करने के लिए आधार कार्ड अपने पास जरूर रख लें

11. Payment के बाद KYC का नया पेज खुलेगा वहां पर Continue to Digilocker पर क्लिक करें

zerodha kya hai

12. अपना आधार कार्ड नंबर भरें फिर Next पर क्लिक करें फिर आये हुए OTP को भरें और Continue पर क्लिक करें

zerodha kya hai

13. Allow पर क्लिक करें जिसके बाद Success का मैसेज दिखाई देगा जो की कुछ देर बाद नये पेज पर Redirect हो जायेगा

zerodha kya hai

14. कुछ देर बाद एक नया Profile पेज खुलेगा जहाँ पर आपको Parents के बारे में जानकरी देनी है

zerodha kya hai

16. वहां पर माता पिता का नाम, एनुअल इनकम, ट्रेडिंग एक्सपीरियंस, Occupation भरें

zerodha kya hai

17. Funds and securities Settlement preference में Once In calendar Month पर क्लिक करें

18. Are You a politically Exposed Person में No कर दें और Continue पर क्लिक कर दें

Zerodha account opening charges

19. अब आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा जिसके लिए बैंक की डिटेल भरनी होगी

20. Bank IFSC, Branch MICR Code, Bank Account Number भरें और सभी चेक बॉक्स पर टिक करके Continue पर क्लिक करें

Zerodha demat account

21. अब एक खाली कागज पर मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई दे रहे नंबर को लिखें और उस कागज को कैमरे के सामने लाकर फोटो क्लिक करें

zerodha kya hai

22. ध्यान रहे आपका आपका फेस और कागज पर लिखा नंबर ठीक से गोले के अन्दर आ रहे हो

Zerodha account opening process

23. Copy Of Cancelled Cheque/ Statement में अपने बैंक का 6 महीने का स्टेटमेंट PDF में अपलोड कर दें

24. Income Proof में भी अपने बैंक का 6 महीने का स्टेटमेंट PDF में अपलोड कर दें.

25. सिग्नेचर में किसी खाली कागज पर सिग्नेचर करके उसकी फोटो क्लिक करके अपलोड कर दें

26. इसी तरह PAN Card की भी फोटो खींचकर अपलोड कर दें सारी चीजें अपलोड करने के बाद Continue पर क्लिक करें

zerodha me account kaise khole

27. आखिरी स्टेप: इस स्टेप में Esign पर क्लिक करें और Proceed to esign पर क्लिक करें जिसके बाद NSDL की साईट पर चले जायेंगे

zerodha me account kaise khole

28. अपन आधार कार्ड भरें फिर Send OTP पर क्लिक करें अब OTP को भरें फिर Verify OTP पर क्लिक करें

zerodha me account kaise khole

29. Sign Now पर क्लिक करें और फिर से आधार कार्ड नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करें जिसके बाद OTP को भरें फिर Verify OTP पर क्लिक करें

30. इसके बाद Successfully का मैसेज दिखाई देगा और लास्ट स्टेप भी कम्पलीट हो जायेगा. Finish पर क्लिक करें जिसके बाद Congratulations का मैसेज दिखाई देगा

zerodha me account kaise khole

यह सब स्टेप फॉलो करने के बाद आपकी एप्लीकेशन Zerodha के पास चाली जाएगी जिसके 24 घंटे बाद आपकी Email पर Zerodha Account का ID और Password दे दिया जायेगा

इसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर पर KIte by Zerodha App को डाउनलोड करके ID & Password से लॉग इन कर लेना है और अपन पिन भी जेनेरेट कर लेना है.

अगर अपने यहाँ तक पोस्ट पढ़ लिया है तो आप समझ गये होंगे की zerodha kya hai और zerodha me account kaise khole अब जानते हैं की zerodha me trading kaise kare


यह भी पढ़े –

👉Groww App क्या है ? Account kaise Open करें ?
👉Upstox App क्या है ? Account कैसे बनाये ? ट्रेडिंग कैसे करें ?
👉Teji Mandi App क्या है ? कैसे इश्तेमाल करते हैं ?
👉5Paisa App क्या है ? Account कैसे बनाये ?

Zerodha में IPO कैसे खरीदें ?

IPO यानी Initial Public Offer, जब कोई कंपनी शेयर मार्केट में पहली बार अपना शेयर लेकर आती है, तो वह उसे IPO के माध्यम से ही बेचती है।

मार्केट में, समय-समय पर अलग-अलग कंपनियां एक निश्चित समय के लिए IPO लेके आती रहती हैं।

IPO को सीधे खरीदा नहीं जाता है, बल्कि इसके लिए बोली (bid) लगाई जाती है। अगर आपकी Bid सही रही तो आपको वह IPO कुछ दिनों में मिल जायेगा और Bid सही नहीं रहा तो पैसे वापस मिल जायेंगे।

  • जेरोधा में IPO खरीदने के लिए सबसे पहले अपने Zerodha app के Profile के सेक्शन में जाएं। फिर IPO पर क्लिक करें।
  • अब आपको मार्केट में आए हुए सभी IPO दिखाई देंगें। जिस IPO को खरीदना है, उसके Bid पर क्लिक करें।
  • अब सबसे ऊपर अपनी UPI id डालकर वेरिफाई कर लें। इसके बाद, Invester type में Individual Invester सिलेक्ट करें।
  • फिर order quantity और 3 bid price लगा दें। नीचे के बॉक्स को चेक (✓) करके Submit पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके UPI app पर आए नोटिफिकेशन की मदद से IPO खरीदने लिए के पेमेंट कर दें।

Zerodha में Share कैसे खरीदें ?

  • Zerodha में Share खरीदने के लिए सबसे पहले शेयर का नाम सर्च करें। फिर उस शेयर पर क्लिक करें।
  • अब BUY पर क्लिक करें। फिर अपने order की quantity डालें, Product में Longterm सिलेक्ट करें, Order type में Limit सिलेक्ट करके, Price में उतनी कीमत डालें, जितने में उस share को खरीदना चाहते हों।
  • फिर नीचे दाएं तरफ swipe करके उस शेयर को खरीद लें।

Order में जाकर आप अपने खरीदे गए शेयर को देख सकते है। 2 दिन बाद यह शेयर आपके Portfolio में permanently दिखने लगेगा। फिर आप इसे जब चाहें तब बेच सकते हैं।

Zerodha में SIP कैसे करें ?

SIP यानी Systematic Investment Plan के तहत, आप किसी एक स्टॉक में या चुने गए कुछ स्टॉक्स के ग्रुप में हर महीने एक fixed amount में पैसे invest कर सकते हैं।

एक बार अगर आप किसी stock के SIP सेट कर देते हैं तो हर महीने अपने आप उतनी रकम काट कर उस स्टॉक में invest कर दी जाएगी, जितनी आपने SIP में सेट की होगी।

  • Zerodha में SIP करने के लिए Order के सेक्शन में जाकर SIPs पर क्लिक करें। फिर New SIP पर क्लिक करें।
  • अब पहले बॉक्स में अपने SIP के लिए कोई नाम डाल दें। फिर New Basket पर क्लिक करके अपने stocks के ग्रुप से जुड़ा कोई भी नाम डालकर कंटिन्यू करें।
  • आपकी basket तैयार हो जायेगी। अब सर्च के ऑप्शन से शेयर को सर्च करें और उसे सिलेक्ट करके Buy पर क्लिक करें।
  • फिर शेयर की quantity डालें, Product में Longterm, और Order type में Market सिलेक्ट करें।
  • फिर Add पर क्लिक करके उस शेयर को अपने Basket में add कर लें। इस तरह से आप और भी कई share बास्केट में add कर सकते हैं।
  • Share Add करने के बाद ऊपर बाएं तरफ के बैक के arrow (←) पर क्लिक करें।

Zerodha के Charges क्या है?

Zerodha में अलग सर्विसेज के लिए अलग चार्जेज लेता है आइये जानते हैं सभी चार्जेज के बारे में

1. Account Openings Charges – अगर आप अपना अकाउंट सिर्फ Equty में खुलवाना चाह रहे हैं मतलब की आप स्टॉक में ट्रेड करेंगे और Future & Options में और Trading में.

इन तीन सेगमेंट में ट्रेडिंग करनी है तो आपको 200 रूपए पे करने होंगे लेकिन अगर आप Commodity में भी ट्रेड करना है तो आपको अकाउंट ओपन करने के लिए 300 रूपए पे करने होंगे

2. account maintenance charges – zerodha account maintenance charges का 300 रूपए/ Year + GST लेता है वो भी quarterly

इसको सीधे तरह से समझे तो 88.5 रूपए/quarterly देना पड़ेगा. अगर आप ट्रेड करते हैं या नही भी करते हैं तो भी 88.5 रूपए/quarterly देना पड़ेगा.

3. Intraday and F&O – Intraday या F&O ट्रेडिंग करने पर 20 रूपए या 0.03% में से जो कम होगा वही लिया जायेगा वो भी पर आर्डर.

मान लीजिये ट्रेडिंग करते समय आपने एक बार स्टॉक खरीदा और फिर उसे बेच दिया तो टोटल 40 रूपए ब्रोकरेज के देने होंगे या फिर 0.03% जो कम होगा वो देने होंगे

सामान्य तौर पर इन चार्ज को जानना जरूरी हालाँकि इसके अलावा भी कई चार्ज लगते हैं उसके लिए आप लिंक पर क्लिक करके जान सकते हो – क्लिक हियर

अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको Zerodha के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप समझ गये होंगे की Zerodha kya hai ? zerodha me account kaise khole ?