Airtel thanks app में coupon Code कैसे यूज़ करें? और फ्री डाटा कैसे पायें?

googletag.cmd.push(function() { googletag.display('everythingtricky_anchor'); });
airtel-thanks-app-me-coupon-kaise-use-kare

इस पोस्ट में मै आपको Airtel thanks app में coupon कैसे यूज़ करें? इस बारे में बताने जा रहा हूँ. Airtel कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नये नये ऑफर पेश करती है जिसमे आपको कुछ इन्टरनेट डाटा फ्री दिया है.

इसके आलावा कम्पनी कुरकुरे के पैकेट जैसे Lays, Doritos को खरीदने पर कुछ इन्टरनेट डाटा फ्री देती है इन पैकेट में कूपन कोड होता है जिसको आप Airtel Thanks App में यूज़ करके अपना ऑफर रेडीम कर सकते हो
लेकिन यहाँ पर कुछ लोगों को ये दिक्कत आती है की जब वो उस कूपन को Airtel Thanks App में रेडीम करने के लिए जाते हैं तो या तो उनको Coupon का Option उस एप्प में नही दिखता है या फिर  Coupon डालते ही Error शो करने लगता है
अगर आपके साथ भी कुछ इसी तरह की प्रॉब्लम आ रही है तो अब आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही है इस पोस्ट में मै आपको Airtel Thanks Free Data कूपन कोड से कैसे रेडीम करते हैं और Airtel Thanks app में coupon कैसे यूज़ करते हैं? बताने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं

Airtel thanks App में coupon कैसे यूज़ करें?

 
Airtel Thanks App में कूपन कोड डालकर फ्री डाटा रेडीम करने के लिए आपको यहाँ एक बात ध्यान देनी है की ये ऑफर सिर्फ Aitel User के लिए होता है
अगर आपके पास Airtel का सिम नही है और Airtel Thanks App को आपने डाउनलोड करके रखा हुआ है तो आपको इस एप्प में Coupon डालने का विकल्प नही दिखाई देगा.
यह विकल्प सिर्फ Airtel Sim इस्तेमाल करने वाले लोगों को ही इस एप्प में मिलता है तो अगर आपके पास एयरटेल का सिम नही है तो आप एयरटेल थैंक्स एप्प में कूपन यूज़ नही कर पाओगे.

Airtel thanks App में Coupon Code कैसे Claim करें 

 
एयरटेल थैंक्स एप्प में कुरकुरे पैकेट में मिलने वाले कूपन कोड को रेडीम करना बहुत ही आसान है. लेकिन कुछ लोग जैसे ही कूपन कोड डालते हैं तो उनको Airtel thanks app coupon something went wrong का मैसेज दिखाई पड़ता है.
अगर आपके साथ भी इसी तरह की प्रॉब्लम आती है तो इसका Solution भी मै नीचे देने वाला हूँ उससे पहले जान  लेते हैं  कूपन को क्लेम कैसे करें. कूपन को यूज़ करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना है .
  1. Airtel Thanks App ओपन करें
  2. My Coupon वाल आप्शन पर क्लिक करें
  3. वहां पर Coupon डाले और Claim बटन पर claim करे
इसके बाद आपका 1 GB या 2 GB डाटा एयरटेल थैंक्स एप्प में वाउचर के रूप में शो करने लगता है आप Redeem बटन पर क्लिक करके वाउचर रेडीम कर सकते हो इसके बाद आपका डाटा main बैलेंस मे शो होने लगता है और इस तरह से आप Coupon code रेडीम कर सकते हो.

Airtel Thanks App Coupon Something Went Wrong

 
कभी कभी जब कूपन डालकर क्लेम बटन पर क्लिक करते हैं तो हमे Something Went Wrong का मैसेज आता है. इस एरर की कई वजहें होती है जिससे ये प्रॉब्लम आपको देखने को मिलती है. ये वजहें कुछ प्रकार हैं –
  1.  एयरटेल के बजाय दुसरे नंबर से Airtel Thanks App में अकाउंट क्रिएट करना.
  2. Airtel एप्प में रिचार्ज न होंगा.
  3. App का अपडेट न होना
  4. Coupon का Expire होना
अगर इन वजहों में से कोई भी वजह आप पर लागू होती है तो आप कूपन को रेडीम नही कर पाओगे. कूपन को रेडीम करने के लिए Airtel का ही सिम होना चाहिए और रिचार्ज भी होना चाहिए.
तो अगर आप कूपन को क्लेम करना चाहते है तो पहले Aritel thanks का अकाउंट Airtel नंबर से बनाये और उसमे रिचार्ज भी करा लें.
उम्मीद है दोस्तों आपको समझ आ गया होगा की Airtel thanks app में coupon कैसे यूज़ करते हैं. इस एप्प से समन्धित कोई भी प्रॉब्लम के लिए कमेंट करके पूछ सकते हैं.
 
“Airtel thanks app में coupon Code कैसे यूज़ करें?” पर लिखी ये पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना ऐसी ही पोस्ट पढने के लिए हमरी वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
12 thoughts on “Airtel thanks app में coupon Code कैसे यूज़ करें? और फ्री डाटा कैसे पायें?”

Comments are closed.