आज के समय में लोग Reselling के जरिये काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। Reselling business में किसी प्रोडक्ट को सस्ते में खरीदकर और ज्यादा दाम पर बेचकर मुनाफा कमाया जाता है।
इस Business की खास बात यह होती है की इसमें आपको न तो प्रोडक्ट खरीदना होता है और न ही प्रोडक्ट को डिलीवर करना होता है सिर्फ आये हुए आर्डर पर अपना मार्जिन जोड़कर प्रोडक्ट को बेचना होता है।
यह काम आप घर बैठे एक रूपए लगाये बिना भी कर सकते हो। इस काम को कोई भी कर सकता है चाहे आप स्टूडेंट हो, हाउसवाइफ हो, गवर्नमेंट सर्वेंट हो, प्राइवेट जॉब करते हो या, छोटे व्यापारी हो या फिर सेल्फ एम्प्लोय हो
इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको ऐसी एप के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसकी हेल्प से आप एक भी पैसा लगाये बिना Reselling business शुरू कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो।
इस एप का नाम Glowroad है। अगर आप जानना चाहते हो की Glowroad App क्या है ? Glowroad डाउनलोड कैसे करें ?Glowroad से पैसे कैसे कमाए ? Glowroad के फायदे क्या है ? glowroad app kaisa hai ? तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें
Table of Contents
Glowroad App क्या है ?
Glowroad एक Reselling App है। इस एप में कई सारे प्रोडक्ट है जिनकी कीमत काफी कम है आप इन प्रोडक्ट को Resale करके पैसे कमा सकते हो। Glowroad App, Amazon का ही पार्ट है। Amazon के बारे में आप जानते ही होंगे यह भारत और दुनिया की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी है।
Glowroad App में लगभग सभी केटेगरी जैसे Electronics, Fashion, jewellery, Kids, Home Kitchen, Beauty & Health इत्यादि, के प्रोडक्ट मौजूद है। इसमें प्रोडक्ट 100 रूपए कीमत से शुरू हो जाते हैं। आप किसी भी प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़कर अपने कस्टमर को बेच सकते हो।
Glowroad App आपको अपना ऑनलाइन शॉप खोलने की भी सुविधा देता है आप कुछ ही समय में अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते हो और ग्लोरोड के प्रोडक्ट को अपने मन मुताबिक दाम पर बेच सकते हो।
Glowroad App अकाउंट बनाने पर Sign up के तौर पर 10रूपए Amount भी मिलता है जिसका इश्तेमाल आप shopping के लिए कर सकते हो। इस एप को प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग मिली है और 10 मिलियन plus Download हो चुके हैं।
Glowroad डाउनलोड कैसे करें ?
- लिंक पर क्लिक करें – Glowroad Download
- गूगल प्ले स्टोर ओपन हो जायेगा
- Install पर क्लिक करें
- बूम, Glowroad App डाउनलोड हो चुका है।
Glowroad में अकाउंट कैसे बनाये ?
- Glowroad App को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें
- अपनी भाषा चुने
- अपना मोबाइल नंबर भरें फिर Next पर क्लिक करें
- मोबाइल नंबर वेरीफाई करें
- बूम, आपका अकाउंट बना चूका है ।
Glowroad से पैसे कैसे कमाए ?
Glowroad में कई सारे प्रोडक्ट सस्ते दाम पर मौजूद आप उन प्रोडक्ट को Resale करके पैसे कमा सकते हो। इसमें आपको न तो प्रोडक्ट खरीदना है और न ही प्रोडक्ट को खुद डिलीवर करना है सिर्फ आये हुए आर्डर पर अपना मार्जिन जोड़कर प्रोडक्ट को बेचना है।
यह एक तरह एफिलिएट मार्केटिंग की तरह ही है लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग में कमीशन कंपनी तय करती है लेकिन इसमें आप अपने मनमताबिक कमीशन तय करते हो।
प्रोडक्ट को Resale करके पैसे कमाने का तरीका बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको Glowroad पर वो प्रोडक्ट चुनना है जिसको आप बेचना चाहते हो इसके बाद उस प्रोडक्ट की फोटो Whatsapp, Facebook और दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करनी है।
जब लोग आपके प्रोडक्ट देखेंगे तो वो आपसे इस प्रोडक्ट का प्राइस पूछेंगे आपको प्रोडक्ट के Real प्राइस में अपना मार्जिन जोड़कर बता देना है। अगर कस्टमर उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है तो उससे उसकी डिटेल लेकर Glowroad App में भर देनी है जैसे नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस और प्रोडक्ट को आर्डर कर देना है।
Glowroad वो प्रोडक्ट उसके घर डिलीवर कर देगी और पेमेंट ले लेगी। इसके बाद Glowroad अपने प्रोडक्ट का प्राइस काटकर आपका मार्जिन आपके Glowroad Wallet में जोड़ देगी जिसको आप अपने बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो।
Glowroad Dropshipping
Glowroad के प्रोडक्ट को मैन्युअली बेचना थोडा मुश्किल है। अगर आपका अपना ऑनलाइन स्टोर है तो यह काम और भी आसान हो जाता है। आपको जो भी प्रोडक्ट बेचना हो उसमे अपना मार्जिन जोड़कर अपने ऑनलाइन स्टोर में लिस्ट करना है फिर अपने ऑनलाइन स्टोर को प्रमोट करना है।
लोग आपके ऑनलाइन स्टोर पर Visit करेंगे और उनको जो भी प्रोडक्ट खरीदना होगा उसको आर्डर कर देंगे। अगर आपने ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प रखा है तो कस्टमर ऑनलाइन पेमेंट भी कर देगा जिसका पैसा आपके पास ही आयेगा ।
इसके बाद आपको Glowroad App में जाकर कस्टमर की डिटेल भरकर प्रोडक्ट को आर्डर कर देना है। Glowroad उस प्रोडक्ट को आपके कस्टमर तक पहुंचा देंगे। इस तरह के Business को Dropshipping बिज़नस कहते हैं।
यहाँ पर दिक्कत यह है की हर किसी के पास खुद का ऑनलाइन स्टोर बनाने का ज्ञान नही होता लेकिन चिंता की बात नही Glowroad ऑनलाइन शॉप खोलने की भी सुविधा देता है आप कुछ ही समय में अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते हो और ग्लोरोड के प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़कर बेच सकते हो।
Glowroad से ऑनलाइन शॉप खोलने पर फायदा यह है की आपको पैसे कमाने के लिए ज्यादा म्हणत नही करनी है आपको सिर्फ अपनी ऑनलाइन दुकान को प्रमोट करना है और उसमे प्रोडक्ट को मैनेज करना है।
इसके बाद कस्टमर आपके ऑनलाइन स्टोर पर आते रहेंगे और सामान खरीदते रहेंगे। जब प्रोडक्ट उसके घर डिलीवरी हो जायेगा तो आपका कमीशन आपके बैंक में भेज दिया जायेगा। इस तरह आपको सिर्फ बैठे बिठाये पैसे कमाने है।
अगर आपने यहाँ तक पोस्ट पढ़ लिया है तो आप समझ गये होंगे की Glowroad App क्या है ? और Glowroad से पैसे कैसे कमाए ?
Glowroad में ऑनलाइन स्टोर कैसे खोले ?
- My Shop पर क्लिक करें
- Create Online Shop पर क्लिक करें
- अपनी दूकान का नाम भरें फिर Create Online Shop पर क्लिक करें
- बूम, आपकी ऑनलाइन दुकान रेडी है ?
आपकी लिंक पर क्लिक करके मेरी दुकान देखकर अंदाजा लगा सकते हो की आपकी दुकान कैसी दिखेगी । Electronics Adda । आप Manage Shop पर क्लिक करके अपनी दुकान में बदलाव भी कर सकते हो यानि नये प्रोडक्ट को Add का सकते हो और मार्जिन घटा बढ़ा सकते हो ।
Glowroad के फायदे क्या है ?
- अमेज़न के बेस्ट सेलर मौजूद है
- कम प्राइस में प्रोडक्ट मौजूद है
- मुफ्त डिलीवरी की सुविधा
- कैश ओन डिलीवरी की सुविधा
- easy Return और refunds की सुविधा
सम्बंधित पोस्ट –
Glowroad Refer and Earn
Glowroad Refer and Earn प्रोग्राम के अनुसार आप दूसरों को रेफ़र करके पैसे कमा सकते हो। Glowroad प्रत्येक signup पर 1 रूपए Paytm कैश देता है जो की सीधे आपके Paytm में जमा हो जाते हैं।
इसके अलावा अगर आपके दोस्त या फिर जिसको आपने रेफ़र किया है वो इस एप से सामान आर्डर करते हैं तो आपको 300 रूपए मिलते हैं जो की आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दिए जाते है। इस तरह आप Glowroad Refer and Earn Program से भी पैसे कमा सकते हो।
Glowroad App fake or real in hindi
अगर आपके मन में सवाल है की Glowroad App fake है या Real तो मै आपको बता दूँ यह बिलकुल रियल एप है क्योंकि इसको अमेज़न ने खरीद लिया है तो आप इस पर भरोसा कर सकते हैं।
Glowroad Customer Care Number
Glowroad Customer Care से बात करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें
किसी भी प्रश्न या प्रतिक्रिया के लिए हमें पर लिखें
- > [email protected]
- > Our website – https://glowroad.com/
- > Follow GlowRoad on Facebook – http://bit.ly/fb_gr
- > Follow GlowRoad on Instagram – http://bit.ly/insta_gr
निष्कर्ष – उम्मीद है आपको Glowroad App के बारे में दी गयी जानकरी अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप समझ गये होंगे की Glowroad App क्या है ? Glowroad डाउनलोड कैसे करें ?Glowroad से पैसे कैसे कमाए ? Glowroad के फायदे क्या है ?