Razorpay क्या है? Razorpay में अकाउंट कैसे बनाये ?

razorpay kya hai
googletag.cmd.push(function() { googletag.display('everythingtricky_anchor'); });

अगर आप एक बिजनेसमैन हैं तो आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि razorpay kya hai ? इसे कैसे use करें? क्योंकि आज के समय में लगभग सभी बिजनेसमैन Razorpay app का इस्तेमाल करते हैं। इस आर्टिकल में Razorpay app की full details Hindi में दी गई है।

Razorpay kya hai?

Razorpay एक बेहतरीन पेमेंट gateway है जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से किसी भी कस्टमर से पैसे का लेनदेन कर सकते हैं।

अगर आपकी कोई Website या App है तो इस Payment Gateway का इश्तेमाल पेमेंट रिसीव करने के लिए कर सकते हो

RazorPay का इश्तेमाल करके आप अपने Employees & vendors को पेमेंट भेज सकते हो. बड़ी बड़ी कंपनियां जैसे Airtel, Zomoto, Aditya Birla, BookmyShow & Groww, payment के लिए इसका इश्तेमाल करती है.

इसमें पेमेंट के लिए लगभग सभी तरह Payment Methods दिए हैं जिससे आप आसानी से पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हो इसके अलावा आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं।

Razorpay App Features

इस एप में काफी सारे कमाल के फीचर दिए हुए हैं जिससे आपको अपने बिज़नस से सम्बंधित लेन देन में बहुत मदद मिलती है.

  • इस एप को आप अपनी स्थानीय भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप को हिंदी समेत अन्य दूसरी भाषाओं में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • Razorpay app में 100 से भी ज्यादा payment mode उपलब्ध हैं। जैसे – UPI, Domestic and International Credit and Debit cards, Mobile wallets, Netbanking etc.
  • Razorpay app पर आप किसी भी अन्य पेमेंट एप द्वारा भेजा गया पेमेंट भी बड़ी ही आसानी से accept कर सकते हैं।
  • इस app पर आपको 24×7 help support मिलता है। यानी अगर आपको app इस्तेमाल करने में कोई भी असुविधा आ रही है तो आप तुरंत ईमेल या फोन कॉल के माध्यम से कस्टमर केयर अधिकारी से बात कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप transaction की details को बिल्कुल विस्तार से पता लगा सकते हैं जैसे – पेमेंट अभी कहां तक हुआ, कितने बजे पहुंचा आदि।
  • Razorpay App में ऐसा feature है जिसकी मदद से आप एक क्लिक में ही Payment Refund का issue Solve कर सकते हैं। इस app को इस्तेमाल करने पर कोई भी setup या maintenance fees नहीं लगती है।
  • इस app पर आप बड़ी ही आसानी से पेमेंट लिंक generate करके कस्टमर को शेयर कर सकते हैं जिसकी मदद कस्टमर आपको पेमेंट कर पाएगा।

Razorpay App पर आईडी बनाने के लिए क्या Eligiblity होनी चाहिए ?

रेजर पे एप मुख्यतया बिजनेस को ध्यान में रखकर बनाया गया है, इसलिए ऐसे सभी व्यक्ति जो बिज़नस करके पैसे कमाते हैं और कस्टमर से पैसों की लेनदेन करते हैं, वे Razorpay app पर आईडी बनाने के लिए eligible हैं।

Razorpay की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, निम्न तरह के बिजनेस से जुड़े लोग रेजरपे में अकाउंट बना सकते हैं –

  • Startup investors and VC’s
  • Social media influencers
  • Freelancers
  • Evangelist
  • ERP vendors
  • Web developers
  • SasS providers

Razorpay App डाउनलोड कैसे करें ?

रेजर पे एप डाउनलोड करने के लिए आप अपने मोबाइल के Google Play Store या app store के सर्च बॉक्स में जाएं और वहां Razorpay सर्च करें।

सर्च करते ही पहले ही स्थान पर आपको ‘Razorpay payments for Business’ एप मिल जाएगा। वहां पर इनस्टॉल बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लें।

Download Razorpay

Razorpay App पर अकाउंट कैसे बनाएं ?

रेजर पे एप में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आप नीचे दिए दिए हुए स्टेप को फॉलो करके Razorpay में अकाउंट बना सकते हो । अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें

1. Link पर क्लिक करें – Click Here फिर अपना Email ID भरकर Next पर क्लिक करें या फिर Signup with Google पर क्लिक करें

razorpay kya hai

2. इसके बाद आप अपना मनचाहा पासवर्ड डालें और Create account पर क्लिक करें। बाद में यह पासवर्ड आपको एप में लॉगिन करते वक्त काम आएगा।

3. Create account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा। वहां अपना business type डालें। अगर आपका बिजनेस ऑफिशियल रूप से रजिस्टर नहीं है तो unregistered पर क्लिक करें और next करें।

4. अगले पेज पर अपना नाम और मोबाइल नंबर भरें और Next पर क्लिक करें । इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन कोड जायेगा। ईमेल आईडी पर आया हुआ कोड App में डालें।

5. कोड वेरिफाई होने के बाद आप अपने Razorpay के डैशबोर्ड पर पहुंच जायेंगे।अब यहां से आप activate your account पर क्लिक करें। इसके बाद फिर से अपना Business Type और business catagory डालें।

razorpay kya hai

6. इसके बाद अगर आपके बिजनेस से जुड़ी कोई वेबसाइट है तो उसका लिंक डालें। अगर वेबसाइट नहीं है तो we do not have either पर क्लिक करें और save & next करें।

7. इसके बाद आप अपना PAN Card Number, Name, Billing label और एड्रेस भरें और Submit and verify पर क्लिक करें।

Note – Billing label में आप अपने बिजनेस या कंपनी का नाम डालें। अब आपका Razorpay account बन कर तैयार है।

यहाँ तक सभी स्टेप फॉलो करने के बाद Congratulations का मैसेज दिखाई देगा और आपका अकाउंट 15000 रूपए तक पेमेंट रिसीव करने के योग्य हो जायेगा

razorpay kya hai

इससे ज्यादा की पेमेंट के लिए आपको अपना KYC कम्पलीट करना होगा. KYC कम्पलीट करने के लिए Complete KYC पर Click करके नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करें

Razorpay Account KYC कैसे बनाये ?

अगर आप Razorpay पर KYC नहीं करते हैं तो आप अपने पैसों को बैंक में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। Razorpay KYC करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करें ।

1. Complete KYC पर क्लिक करें इसके बाद बैंक डिटेल भरने के आप्शन अ जायेंगे

2. Bank Account का नाम, IFSC Code, Account Number भरें फिर Save & Next पर क्लिक करें

razorpay kya hai

3. Address Proof में आधार कार्ड या वोटर आई डी या फिर पासपोर्ट की फोटो या पीडीऍफ़ अपलोड करें

razorpay kya hai

4. सबमिट फॉर्म पर क्लिक करें फिर I Have Read के बॉक्स पर चेक करके Submit Form पर क्लिक करें

razorpay kya hai

यह सब स्टेप फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट रिव्यु में चला जायेगा और तकरीबन 3 से 4 दिन में आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जायेगा

Razorpay app से पैसे कैसे कमाए ?

Razorpay app से पैसे कमाने के लिए आप Razorpay Partner progam ज्वाइन करें। रेजर पे पार्टनर प्रोग्राम 3 तरह के उपलब्ध हैं –

Reseller

Reseller program के तहत आपको उन लोगों को Razorpay app रेफर करना होगा जो कोई बिजनेस कर रहे लेकिन रेजर पे पर अभी तक आईडी नहीं बनाई है।

अगर आपके रेफरल लिंक से कोई बिजनेसमैन आईडी बनाता है तो आपको 500 रुपए तक बोनस मिल सकता है। इसके अलावा, जब भी वह व्यक्ति कोई ट्रांजैक्शन करेगा तो उसके ट्रांजैक्शन का 0.1 % कमीशन आपको पूरी जिंदगी मिलता रहेगा।

Aggregator Partner

Razorpay पर Aggregator Partner बनकर आप अपने क्लाइंट के अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं। Aggregator Partner बनकर भी आप रेफरल बोनस कमा सकते हैं। अगर आप Partner Auth की प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं तो यहां से भी प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर कमीशन कमा सकते हैं।

Platform Partner

रेजर पे Platform Partner बनने पर आप क्लाइंट को अपना रेजर पे अकाउंट इस्तेमाल करने के लिए दे सकते हैं। आपके अकाउंट का इस्तेमाल करते हुए क्लाइंट जो भी ट्रांजैक्शन करेगा उसका 0.1% कमीशन आपको मिलेगा।

इसके लिए आपको Razorpay OAuth की प्रक्रिया करनी होगी। Platform Partner बनकर आप पूरी जिंदगी क्लाइंट के प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर कमीशन कमा सकते हैं।

अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको Razorpay के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप समझ गये होंगे की razorpay kya hai ? इसको कैसे यूज़ करें ?

इसी तरह की पोस्ट पढने के लिए आप हमारे ब्लॉग का दौरा कर सकते हैं. नवीनतम पोस्ट की जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें

By