भारत दुनिया का दूसरा ऐसा देश है जहाँ सबसे ज्यादा लोग इंग्लिश बोलते हैं लेकिन अभी भी भारत में बहुत बड़ी संख्या में लोग इंग्लिश नही बोल पाते हैं
बहुत से लोग ग्रेजुएट होने के बाद भी इंग्लिश नही बोल पाते हैं अगर आप भी इंग्लिश नही बोल पाते हैं और यह जानना चाहते हैं की इंग्लिश कैसे सीखे ? या इंग्लिश में बोलना कैसे सीखे तो आप सही जगह पर है.
इस पोस्ट में मै ऐसी एप्प के बारे में बताने जा रहा हूँ जो की काफी समय से चर्चा में हैं और शायद आपने भी इसका नाम जरूर सुना होगा. इस एप्प का नाम है “Cake App” आइये जानते हैं? Cake App kya hai ? और इससे इंग्लिश कैसे सीख सकते हैं. ?
Table of Contents
Cake App क्या है?
यह एक ऐसी एप्प है जिससे आप इंग्लिश को बोलना सीख सकते हो. इस एप्प का नाम भले ही इसके काम से मैच न करता हो लेकिन लोगों ने इसे काफी पसंद किया है.
इस एप्प की गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.8 है और 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड किया है. इस एप्प में इंग्लिश सीखने के लिए वीडियो में लोगों के इम्प्रैशन को देखकर समझना होता है की वो क्या बोल रहे हैं.
इसके अलावा इस एप्प में ऐसे ऐसे फीचर दिए गये हैं जिससे आप अपनी इंग्लिश स्पीकिंग बेहतर बना सकते हो. यह एप्प कई सारी भाषों को सपोर्ट करती है इसलिए आप कोई भी भाषा बोल लेते इस एप्प से इंग्लिश सीख सकते हो.
Cake App Download कैसे करें?
इस एप्प को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Cake App सर्च करना है इसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस एप्प को डाउनलोड कर लेना है.
Cake App में अकाउंट कैसे बनाये ?
Cake App में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए निम्न स्टेप को फॉलो करना है
- Cake App को ओपन करें
- उस भाषा को चुने जिस भाषा में आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं.
- अगर आप हिंदी से इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो हिंदी को चुने
- इसके बाद अभी शुरू करें पर क्लिक करें
- प्रोफाइल पर क्लिक करें
- अपनी ईमेल आई डी और पासवर्ड डालें
- कम्पलीट बटन पर क्लिक करें
- आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा
Cake App से इंग्लिश कैसे सीखें ?
Cake App में इंग्लिश सीखने के लिए Subtitle वाले वीडियो को देखें और वीडियो में दिखाए गये लोगों के इम्प्रैशन को समझकर उनके कहने के अर्थ को समझना होता है.
एप्प में आपको बोलने की प्रैक्टिस भी करनी होती है जिससे यह एप्प आपकी आवाज को रिकॉर्ड करती है और आपके द्वारा बोले गये वाक्य को भी जांचती है तथा गलत शब्दों को भी बताती है.
जब आप इस एप्प पर अकाउंट बनाते हो तो इस एप्प में 21 दिन का इंग्लिश टास्क कम्पलीट करना होता है. उस टास्क में आपको डेली कम से कम 10 मिनट इस एप्प को इंग्लिश सीखने के लिए यूज़ करना है.
Cake App का इश्तेमाल कैसे करें ?
1. एप्प को यूज़ करना बहुत ही आसान है. एप्प में कई सारे वीडियो हैं सभी वीडियो इंग्लिश में ही है और Youtube से लिए गये हैं वीडियो के नीचे बोले गये वाक्य दिखाई देते हैं आप उन शब्दों को अपनी भाषा में भी ट्रांसलेट कर सकते हो.
2. एप्प में Speak का भी विकल्प दिया है जिस पर क्लिक करके आप बोलने की प्रैक्टिस कर सकते हो. यहाँ पर पहले दो लोगो की बातचीत सुनाई जाती है इसके बाद आपको उनके द्वारा बोले गये वाक्य को बोलना होता है.
यह एप्प उन आपके द्वारा बोले गये वाक्य को सुनती है और बोले गये गलत शब्द को दिखाती है जिससे आपको अपनी गलती समझ में आती है.
अंतिम शब्द – Cake App की रेटिंग 4.8 है जिससे आप समझ सकते हो की यह एक बेहतरीन इंग्लिश सीखने वाली एप्प है लेकिन इसमें अभी और भी सुधार की जरूरत है.
इस एप्प से इंग्लिश सीखने का मुख्या तरीका video में लोगो के इम्प्रैशन को देखकर यह समझना की वो क्या बोल रहे हैं हालाँकि सारे वीडियो subtitle वाले हैं आप चाहे तो अपनी भाषा चुनकर वीडियो में बोले गये वाक्य को समझ सकते हो
उम्मीद करता हूँ आपको आर्टिकल में बताई गयी सारी बातें अच्छे से समझ आ गयी होंगी और आप समझ गये होंगे की Cake App kya hai और Cake App से इंग्लिश कैसे सीखे ?