Kutumb App क्या है ? कैसे इश्तेमाल करें ? फायदे क्या है ?

googletag.cmd.push(function() { googletag.display('everythingtricky_anchor'); });

भारत हो या कोई और देश लोग कम्युनिटी से जुड़कर रहना पसंद करते हैं. इससे यह फायदा होता है की समय आने पर कम्युनिटी से जुड़े लोग ही मदद करते हैं. अगर आप किसी समुदाय के व्यवस्थापक हो और समुदाय को ऑनलाइन लाना चाहते हो तो Kutumb App का इश्तेमाल कर सकते हो.

इस स्टोरी में मै Kutumb App के बारे में बात करने जा रहा हूँ अगर आप जानना चाहते हैं Kutumb App क्या है ? कैसे इश्तेमाल करें ? इसके फायदे क्या है ? तो पोस्ट को ध्यान से पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं.

Kutumb App क्या है ?

Kutumb ऐसी एप है जिसके जरिये आप अपने समुदाय को ऑनलाइन ला सकते हो और अपने सामुदाय के लोगों के साथ सम्बन्ध बना सकते हो. इस एप के जरिये आप अपने समुदाय से ऑनलाइन जुड़ सकते हो.

अगर आप किसी समुदाय के व्यवस्थापक हो और समुदाय को ऑनलाइन लाना चाहते हो तो Kutumb App काफी अच्छी है. इसमें वो सारे फीचर दिए हैं जो की एक समुदाय के काम को आसान बनाते हो.

यहाँ आप अपने समुदाय के लोगों के साथ अपने विचार सांझा कर सकते हो उनके साथ सम्बन्ध बना सकते हो और अपने समुदाय को आगे बढाने के बारे में चर्चा कर सकते हो.

यह एप 8 भाषाओ (Hindi, Marathi, Gujarat, Kannada, Telugu, Panjabi, Malayalam, Tamil, Bengali, English ) में मौजूद हैं. अगर आप इन राज्यों से हो तो अपनी क्षेत्रीय भाषाओ में इस एप का इश्तेमाल कर सकते हो.

Kutumb App को प्ले स्टोर पर 5 में से 4.6 की रेटिंग मिली है तो आप समझ सकते हो की यह एप्प लोगों को कितनी पसंद आ रही है. इस एप के प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं.

Kutumb App Country & Owner

यह एप भारतीय एप है. इसके Founder & CEO Abhishek Kejriwal है. कंपनी का headquarter, Bengaluru, Karnataka 560102, India में स्थित है.

Kutumb App Download

  • लिंक पर क्लिक करें – Kutumb App Download
  • प्ले स्टोर ओपन हो जायेगा
  • इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें
  • बूम, Kutumb App आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो चुकी है.

Kutumb App Account बनाना

इस एप में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर होना जरूरी है. अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें

  • एप को डाउनलोड करके ओपन करें
  • अपनी भाषा चुने
  • अपना मोबाइल नंबर भरकर वेरीफाई करें
  • Join Community पर क्लिक करें
  • अपनी पसंद की Community से जुड़े
  • अपना नाम और पिन कोड भरें फिर continue पर क्लिक करें
  • ऐड प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके फोटो लगायें
  • बूम, आपका अकाउंट बन चूका है.

Kutumb App का इश्तेमाल कैसे करें ?

Kutumb App का इश्तेमाल अपनी कम्युनिटी में जुड़ने, अपने विचार साझा करने और लोगों से बात करने के लिए कर सकते हो. जब आप इसमें अकाउंट बनाकर ओपन करते हो तो इसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह दिखाई देता है.

New Post – इस पर क्लिक करके लोगों द्वारा की गयी नवीनतम पोस्ट देख सकते हो और उनकी पोस्ट को लाइक, कमेंट और शेयर भी कर सकते हो.

Create Post – इस पर क्लिक करके आप कम्युनिटी में फोटो, वीडियो, PDF या ऑडियो के साथ पोस्ट कर सकते हो. लोग आपकी पोस्ट पर लाइक कमेंट करेंगे

इस तरह से आप कुटुंब एप का इश्तेमाल कर सकते हो. अब जानते हैं की कुटुंब एप पर आप खुद की कम्युनिटी कैसे बना सकते हो ?

कुटुंब एप पर कम्युनिटी कैसे बनाये ?

कम्युनिटी बनाने का विकल्प शुरुवात में ही अकाउंट बनाते समय मिलता है. अगर आप किसी कम्युनिटी से जुड़ चुके हो तो कोई दिक्कत नही तब भी आप अपनी कम्युनिटी बना सकते हो.

कम्युनिटी बनाने के लिए प्रोफाइल पर क्लिक करें फिर सेटिंग्स पर क्लिक करें इसके बाद Create Your Sanstha/Group/Community पर क्लिक करें. अब आपको अपनी कम्युनिटी का नाम, अपना नाम, केटेगरी, पद और लोगों की संख्या भरें फिर यदि आपका organization गवर्नमेंट रजिस्टर है या नही yes या no पर क्लिक करें और Submit पर क्लिक करें

इसके बाद Complete Setup पर क्लिक करें फिर कम्युनिटी के लोगों से सम्बंधित सेटअप करने से सम्बंधित प्रशन पूछे जायेंगे उन सभी प्रश्नों के विकल्प का चयन करना है जैसे

आप अपनी कम्युनिटी के लोगों का किस तरह अभिवादन करना चाहेंगे – 1 नमस्ते 2 नमस्कार 3 हेल्लो etc . इसके बाद कम्युनिटी का लोगों अपलोड करें फिर Complete Setup पर क्लिक करें

मुबारक हो आपकी कम्युनिटी बना चुकी है अब शेयर बटन पर क्लिक करके कम्युनिटी का लिंक शेयर करके अपनी कम्युनिटी में लोगों को जुड़ने के लिए आमंत्रित कर सकते हो.

कम्युनिटी का एडमिन होने के नाते आपको कई सारे विकल्प मिल जाते हैं जो की एक मेम्बर को नही मिलते हैं जैसे

  • डोनेशन – आप डिटेल भरकर ग्रुप के लोगों से डोनेशन रिसीव कर सकते हो
  • Ads Earning – Ads के माध्यम से कमाई कर सकते हो (पैसा सीधा बैंक में )

रिलेटेड पोस्ट

Kutumb App पाठशाला पॉइंट

Kutumb App में पाठशाला पॉइंट मिलते हैं जिसके पास जितने ज्यादा पाठशाला पॉइंट होते हैं उनकी पहचान कम्युनिटी में अलग होती है और उनको कम्युनिटी में योगदान देने के लिए सर्टिफिकेट भी मिलता है.

पाठशाला पॉइंट को आप कई तरह से कमा सकते हो और अपनी कम्युनिटी में अहम योगदान दे सकते हैं. कम्युनिटी में Top contributors का नाम सबसे उपर दिखाई देता है. अगर आप भी अपनी कम्युनिटी में Top contributors की list में आना चाहते हो तो ढेर सारे पाठशाला पॉइंट कमाने होंगे

पाठशाला पॉइंट को निम्न तरीके से कमा सकते हो जैसे

  • दुसरो को अपनी कम्युनिटी का लिंक शेयर करके – 100 पॉइंट
  • पोस्ट शेयर करने पर – 5 पॉइंट
  • कम्युनिटी में की गयी पोस्ट में लाइक आने पर – 5 पॉइंट/लाइक
  • रोजाना कम्युनिटी में अभिवादन करने पर
  • कम्युनिटी में किसी भी तरह का योगदान देने पर

निष्कर्ष – Kutumb App अपने समुदाय से जुड़ने और खुद का समुदाय बनाने के लिए बेहतरीन एप है. इस स्टोरी में मैंने इस एप के बारे में जरूरी जानकरी देने की कोशिश की है उम्मीद है आप समझ गये होंगे की Kutumb App क्या है ? कैसे इश्तेमाल करें ? इसके फायदे क्या है ?

By