इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि Snapchat app kya hai ? Snapchat kaise use kare ? Snapchat  डाउनलोड कैसे करें? Snapchat  ऐप्प पर अकाउंट कैसे बनाएं?

आज के समय में Snapchat App लोगों के बीच काफी अधिक प्रसिद्ध हो रहा है क्योंकि इस ऐप के सहायता से आप बहुत अच्छे-अच्छे वीडियो व फोटो शूट कर सकते हैं तथा उसे एडिट भी कर सकते हैं । इसके अलावा Snapchat  में वीडियो कैसे बनाएं? वा Snapchat  के आने वाले नए फीचर्स क्या-क्या है? से जुड़ी सभी जानकारी यहाँ हम आपको बताने जा रह हैं ।

स्नैपचैट एप क्या है? ( Snapchat App Kya Hai? )

Snapchat एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है । जिस तरह इंस्टाग्राम, फेसबुक और टि्वटर एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं । इस एप्लीकेशन के जरिए आप अच्छी-अच्छी वीडियो बना सकते हैं व अपनी अच्छी तस्वीरें भी खींच सकते हैं।

इसके साथ उन फोटो और वीडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो. इसके अलावा इस एप्प में आप Whatsapp की तरह दोस्तों से चैट कर सकते हो और Tiktok की तरह शोर्ट वीडियो देख सकते हो.

Snapchat app अपने लेन्सेस, Filters और Bitmoji की वजह से काफी ज्यदा पोपुलर हुआ है इसमें काफी अच्छे अच्छे लेन्सेस और Filters दिए हुए है जिसकी मदद से आप काफी अच्छे फोटो – वीडियो बना सकते हो.

Snapchat पर फोटो और वीडियो एक टाइम पीरियड के अंतर्गत ही रहता है जब आप कोई फोटो या वीडियो शेयर करते हैं तो वह कुछ दिनों के बाद डिलीट भी हो जाता है।

Snapchat  App को 2015 में लांच किया गया था Snapchat  App में आपको फोटो वीडियो बनाने की फीचर्स दिए जाते हैं साथ ही साथ आप फोटो और वीडियो को काफी अच्छी तरीके से एडिट और फिल्टर्स भी कर सकते हैं।

अगर आपने यहाँ तक पोस्ट को पढ़ लिया है तो आप थोरा तो समझ गये ही होंगे की Snapchat app kya hai और स्नैपचैट कैसे चालू करें? अब जानते हैं की इस एप्प को डाउनलोड कैसे करना है और इश्तेमाल कैसे करना है?

स्नैपचैट एप डाउनलोड डाउनलोड कैसे करें ?

बहुत से लोगों को नही पता की Snapchat kaise download hota hai ? आप बता दूँ Snapchat को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. Snapchat  App को आप प्ले स्टोर के जरिए बड़ी आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा और सर्च बार में Snapchat  लिखकर सर्च करना होगा।जिससे फर्स्ट ऑप्शन में ही आपको Snapchat  Appदिखाई देगा और वही ऐप्प को इंस्टॉल करने का ऑप्शन भी दिखाई देगा इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके आप Snapchat App  डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Snapchat App

स्नैपचैट पर अकाउंट कैसे बनाएं ?

Snapchat  पर अकाउंट बनाना काफी ज्यादा आसान है? अकाउंट बनाने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा

Snapchat app kya hai

1. सर्वप्रथम आप Snapchat  ऐप को ओपन करें जिसके नीचे आपको न्यू Snapchat  अकाउंट का ऑप्शन दिखाई दिया होगा उस पर क्लिक करें।

2. साइन अप वाले ऑप्शन पर क्लिक करें । इसके बाद आपको फस्ट और लास्ट नेम डाले और Sign up & Accept पर क्लिक करें

3. नाम डालने के बाद डेट ऑफ बर्थ सेट करें और Continue बटन पर क्लिक करें

4. डेट ऑफ बर्थ डालने के बाद यूजर नेम पिक करें जो की आप अपने नेम के अनुसार भी बना सकते हैं और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें

Snapchat app kya hai

5. अब Snapchat  का पासवर्ड बनाएं तथा अपना एक मोबाइल नंबर डाले और आगे बढ़ें

6. डाले गये मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसको खली जगह पर भर दें.

6. ओटीपी डालने के बाद आपका अकाउंट बन जाता है और आप अब इसे यूज कर सकते हैं।

स्नैपचैट को लॉग इन कैसे करें ?

कुछ लोग स्नैपचैट डिलीट कर देते हैं और जब बाद में इनस्टॉल करते हैं तो वो भूल जाते हैं की snapchat को लॉग इन कैसे करते हैं? लोगों करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें

  • स्टेप 1 – Log in बटन पर क्लिक करें
  • स्टेप 2 – अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालें
  • स्टेप 3 – Log in बटन पर क्लिक करें
  • स्टेप 4 – बूम, आपका अकाउंट खुल जायेगा

स्नैपचैट  App के फीचर्स क्या क्या है?

1. Bitmoji – यह एक ऐसा फीचर जिसकी मदद से आप एक कमाल का करैक्टर बना सकते हो और उस करैक्टर को अपनी snapchat प्रोफाइल में सेव कर सकते हो.

करैक्टर को बनाने के लिए काफी जायदा आप्शन दिए हुए हैं जिसकी मदद से आप अपने मन मुताबिक बढ़िया करैक्टर क्रिएट कर सकते हो

अगर आप लड़के हैं तो अपना लड़का करैक्टर बना सकते हो वहीं अगर आप लड़की हैं तो लड़की करैक्टर बना सकते हो. Bitmoji बनाने के लिए मैप पर क्लिक करना होगा

2. Chat – इस फीचर की सहायता से आप अपने  Snapchat  दोस्तों के साथ चैटिंग कर सकते हैं। वह ऑडियो वीडियो फोटो गिफ्ट भी सेंड कर सकते हो

इसमें वीडियो चैट करने का भी विकल्प है जिसमे आप एक साथ 16 लोगों के साथ वीडियो चैट कर सकते हो.

3. Geo Filters – इस फीचर के साथ आप अपनी लोकेशन  के अनुसार फिल्टर को बदल सकते हैं यानी कि यदि आप मुंबई या कोलकाता शहर में है तो आपको मुंबई या कोलकाता शहर के  अनुसार फिल्टर को देखने को मिलता है।

4. Story –  जिस तरह से आप व्हाट्सअप्प फेसबुक पर स्टोरी लगाते हैं उसी तरह से आप Snapchat  App पर स्टोर लगा सकते हैं या स्टोरी 24 घंटे तक लगा रहता है।

5. Snap – इस फीचर की सहायता से आप वीडियो फोटो को बड़ी आसानी के साथ खींच सकते हैं।

6. Lensses और Filters- इस फीचर की सहायता से आप फोटो और वीडियो खींचते समय बहुत सारे फिल्टर्स व बेहतरीन लेंस का उपयोग करके अपने फोटो और वीडियो को बहुत ही शानदार बना सकते हैं।

7. Voice और वीडियो कॉल – इस फीचर के साथ आप अपने Snapchat  दोस्तों के साथ वॉइस और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं इस फीचर्स के आ जाने से ही Snapchat  और भी लोगों के बीच प्रसिद्ध हो गया

8.  My Eyes Only – इस फीचर्स के सहायता से आप वीडियो को व फोटो को बनाकर उसमे पासवर्ड सेट कर सकते हैं और जब आप या पासवर्ड डालेंगे तभी वह फोटो दिखाई देगा।

9. SEARCH – इस ऑप्शन के साथ आप किसी भी आईडी व क्रिएटर के अकाउंट को सर्च कर सकते हैं और उसे अपना फ्रेंड बना सकते हैं।

10. Discover- इस फीचर की सहायता से आप अपने पसंद के फोटो और वीडियोस को देख सकते हैं। आप अपने आप में जिस तरह से एक्टिविटीज करते हैं या उसी तरह से ही आपकी मनपसंद के फोटो और वीडियो आपके डिस्कवर में भेजता रहता है।

11. Map – इसके फीचर की मदद से आप अपनी लोकेशन अपने दोस्तों को भेज सकते हो और बता सकते हो की आप वहां पर क्या कर रह हैं । इसके साथ ही आप मैप में आपके दोस्तों द्वारा भेजी गयी उनकी लोकेशन को देख सकते हो.

12. MEMORIES – यहाँ पर आप अपने बिताये हुए पसंदीदा पल की फोटो और वीडियो को सेव कर सकते हो और उसकी स्टोरी बनाकर अपने दोस्तों को शेयर भी कर सकते हो

स्नैपचैट में नये दोस्त कैसे जोड़े ?

जब आप Snapchat में अपना अकाउंट बना लेते हो तो आपकी फ्रेंड लिस्ट में जितने भी लोगों ने Snapchat में id बना रखी है वो सभी show होने लगती है.

किसी से भी चैट करने के लिए फेसबुक की तरह ही पहले उनको Request भेजनी होती है. उनके द्वारा रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद ही उनसे चैट कर सकते हो.

किसी भी नये लोग से चैट करने के लिए उसका नंबर अपने मोबाइल में सेव करना होगा जैसे Whatsapp में होता है इसके बाद आप उससे Chat करने के लिए Add बटन पर क्लिक करना होता है.

जिसके बाद उसके पास Request चली जाती है जब वह आपकी Request एक्सेप्ट कर लेता है तब आप दोनों आपस में Chat कर सकते हो.

मोबाइल नंबर के अलावा आप Snapcode के जरिये भी उसको अपनी Friend list में Add कर सकते हो और Chat कर सकते हो. Friend list में Add करने के लिए उसका Snapcode स्कैन करना होगा

आप मेरा Snapcode स्कैन करके मुझे दोस्त बना सकते हो. मेरा Snapcode डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें इसके बाद Chat Option पर क्लिक करके Add Friends पर क्लिक करें

स्नैपचैट पर Streak कैसे करे ? 

पहले ये जान लेते हैं snapchat streak kya hota hai ? जब दो फ्रेंड प्रतिदिन आपस में एक दूसरे को स्नेप्स भेजते हैं तो उसे Snapchat Streak कहते हैं।

यह Snapchat  में इसलिए दिया गया है जिससे आप इस ऐप पर और भी अधिक fun एक्टिविटी करते रहे।Snapchat Streak यह दर्शाता है कि आप अपने दोस्त से कितना अधिक संबंध रखते हैं। ये फीचर्स केवल fun के लिए बनाया गया है।

स्नैपचैट पर स्टोरी कैसे लगाये ?

स्टोरी लगाने के दो तरीक हैं । पहला तरीका गैलरी में से फोटो या वीडियो को स्टोरी में लगाने का और । डायरेक्ट कैमरे फोटो या वीडियो बनाकर स्टोरी में लगाने का तरीका

गैलरी में से फोटो या वीडियो को स्टोरी में लगाने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें

  1. कैमरे पर क्लिक करें
  2. गैलरी वाले आप्शन पर क्लिक करें
  3. Camera Roll पर क्लिक करें
  4. फोटो या वीडियो सेलेक्ट करें
  5. Next एरो बटन दबाएँ
  6. कैप्शन दें और My Story पर क्लिक करें
  7. फिर Next एरो बटन दबाएँ आपकी स्टोरी लग जाएगी

डायरेक्ट कैमरे से फोटो या वीडियो बनाकर स्टोरी में लगाने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें

  1. कैमरे पर क्लिक करें
  2. फोटो या वीडियो बनाये
  3. मन मुताबिक एडिट करें
  4. नीचे स्टोरी बटन पर क्लिक करें
  5. Add बटन पर क्लिक करें आपकी स्टोरी लग जाएगी

स्नैपचैट App के वीडियो व फोटो को गैलरी में कैसे लाएं ?

1. सर्वप्रथम आप Snapchat  Appको ओपन करें और कैमरे को ओपन करें उसके बगल में आपको गैलरी का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

2. गैलरी वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप के द्वारा खींचा गया हर एक फोटो व वीडियो दिखाई देगा इसे सेव करने के लिए फोटो वा वीडियो पर क्लिक  करे।

3. फिर फोटो फुल साइज में दिखाई देगा उसके बाद तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। इन ऑप्शन में आपको एक्सपोर्ट स्नेप का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

4. फिर एक्सपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कैमरा रोल व अदर एप्स के ऑप्शन दिखेंगे अब आपको कैमरा रोल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

5. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका फोटो आपके गैलरी में सेव हो जाएगा और आप उसे गैलरी के माध्यम से भी देख सकते हैं।

स्नैपचैट पर वीडियो कैसे बनायें ?

Snapchat  पर वीडियो बनाना बहुत ही आसान है Snapchat  पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपको Snapchat  होम पर जाकर कैमरे वाले आइकन पर क्लिक करना है।

कैमरे वाले आइकन पर क्लिक करते ही वीडियो बनना स्टार्ट हो जाएगा। यदि आप 10 सेकंड से ऊपर का वीडियो बनाना चाहते हैं तो आपको अपने फिंगर को कैमरा वाले आइकन से नहीं हटाना है

इस तरह से आप Snapchat  पर अपना वीडियो बना सकते हैं और जब वीडियो बन जाए तो उसे एडिट भी कर सकते हैं। 

स्नैपचैट पर DP कैसे लगाये ?

Snapchat  पर आपको होम पर सबसे ऊपर दाएं तरफ अपने प्रोफाइल पर क्लिक करे प्रोफाइल पर क्लिक करने के लिए इमोजी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इस option पर क्लिक करने के बाद आप अपने प्रोफाइल को चेंज कर सकते हैं। 

स्नैपचैट के नियम क्या है? 

1. Snapchat  में यदि कोई मैसेज आता है तो उसका रिप्लाई आपको 24 घंटे के अंतर में करना होता है नहीं तो वह मैसेज अपने आप डिलीट हो जाता है।

2. Snapchat  पर आप केवल 10 सेकंड का ही वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वा अपने फ्रेंड को 10 सेकंड का ही वीडियो शेयर कर सकते हैं।

3. यदि आप कोई फोटो या वीडियो अपने दोस्त के पास शेयर करते हैं तो वह केवल 10 सेकंड तक ही देख सकता है इसके बाद वह अपने आप ही डिलीट हो जाता है।

4. Snapchat  पर आप तरह तरह के फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे आप का फोटो और आकर्षित दिखाई देता है।

स्नैपचैट App क्यों इश्तेमाल करें ?

अगर आपने यहाँ तक पोस्ट को पढ़ लिया है तब भी आपको ये बात आपको समझ नही आई होगी की भैया स्नैपचैट App को क्यों इश्तेमाल करें ? इसमें ऐसा क्या ख़ास है?

चलो मै आपको बता ही देता हूँ की आपकोस्नैपचैट App क्यों इश्तेमाल करना चाहिए ? स्नैपचैट App में मुझे जो सबसे ख़ास बात लगी है वो है इसका फ़िल्टर

इस एप्प में काफी कमाल के फिल्टर दिए हुए हैं अगर आप लड़की है तो आपको ये फ़िल्टर काफी ज्यादा पसंद आएंगे. स्नैपचैट App के फ़िल्टर के बारे में मैंने पहले ही पोस्ट लिखी है

उस पोस्ट में मैंने फोटो के साथ फ़िल्टर को दिखाया है जिससे आप सब कुछ समझ जाए. वहीं दूसरी चीज की बात करूं तो इसमें स्टोरीज में काफी अच्छे वीडियो देखने को मिलेंगे

स्नैपचैट App इश्तेमाल क्यों न करें ?

स्नैपचैट एप बाकि एप्प से complicated हैं और नये यूजर को इसके फंक्शन को समझकर चलाने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है शायद इसी वजह से स्नैपचैट भारत में ज्यादा पोपुलर नही है

स्नैपचैट से जुड़े प्रश्न- (FAQ)

1. Snapchat ऐप्प paid app है या free ?

उत्तर- Snapchat  बिल्कुल फ्री ऐप है जिसे हर एक इस्तेमाल कर सकता है। 

2. Snapchat  किस देश का ऐप है?

उत्तर- Snapchat अमेरिका देश का ऐप है

3. Snapchat  के मालिक कौन है?

उत्तर- Snapchat  के मालिक Evan Spiegel, bobby murphy वा Reggie Brown है।

4.  Snapchat  की स्थापना कब हुई ?

उत्तर- Snapchat  की स्थापना जनवरी 2015 में हुई।

5. Snapchat  का पासवर्ड भूल गये तो क्या करे ?

जवाब – Login करते वक़्त Forget Password पर क्लिक करें और Registered Mobile नंबर से वेरीफाई करके दोबारा से Password डालें और लॉग इन करें

6. Snapchat पर कैसे पता करें की कौन सा दोस्त ऑनलाइन है ?

जवाब – Map पर क्लिक करते ही सभी Online दोस्तों वहां पर नज़र आएंगे

निष्कर्ष – ( Conclusion )

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप ने जाना कि Snapchat app kya hai ? Snapchat kaise use kare ? Snapchat  डाउनलोड कैसे करें? स्नैपचैट चैट से जुड़ी हर एक जानकारी जो आपको जाननी चाहिए।

आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और Snapchat  App से जुड़ी हर एक जानकारी मिल गए होगी आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो उसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।