अगर आप एक Content Creator/ Educator/Stock Market Trader/Youtuber है या फिर इस फील्ड में कदम रखने जा रहे हैं तो आपको लीड जेनेरेट करने के लिए Website, App या फिर ऐसे टूल की जरूरत पड़ेगी जो आपके काम को आसान बना सके
यहाँ मै ऐसी एप के बारे में बताने जा रहा हूँ जो Content Creator/ Educator/Stock Market Trader/Youtuber के काम की है और इनके जरूरत के मुताबिक काम की सर्विस प्रदान करती है। App का नाम तो पता चल ही गया होगा क्योंकि पोस्ट के टाइल में ही इसका नाम है तो बात किसी और App की कैसे हो सकती है।
App का नाम Kohbee है । अगर आप जानना चाहते हैं Kohbee App क्या है ? Kohbee App Download कैसे करें ? Kohbee App इश्तेमाल कैसे करें ? Kohbee App के फायदे क्या है ? तो यहाँ मै Kohbee App के बारे Full Information देने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं।
Table of Contents
Kohbee App के बारे में
Kohbee App एक Online Busienss App है जो की Content Creator/ Educator/Stock Market Trader/Youtuberc के लिए बनाई गयी है।
इस App की मदद से Content Creator/Educator/Stock Market Trader/Youtuber अपने डिजिटल प्रोडक्ट को अपनी App या Website में list कर सकते हैं और बेच सकते हैं।
यह App काफी सारी सर्विस देती है जैसे App बनाना, Website बनाना, Coupon बनाना, Fees Collect करना, Certificates बनाना, लाइव क्लासेस करना, Landing Pages बनाना इत्यादि ।
Kohbee App के Website और App Builder से आप कुछ ही सेकंडो में अपनी खुद की App और Website बना सकते हो और अपने Courses/Batches को बेच सकते हो और Fees Collect कर सकते हो ।
आपको बता दूँ यह App पूरी तरह से फ्री नही है। खुद की App और Website बनवाने के लिए इसकी Premium सर्विस लेना पड़ेगा। Google play Store पर यह Top Rate App है इसको प्ले स्टोर पर 5 स्टार की रेटिंग मिली है।
Kohbee App Download कैसे करें ?
- लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद गूगल प्ले स्टोर ओपन होगा – Kohbee App Download
- अब Install पर क्लिक करके App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लें ।
Kohbee App में Account कैसे बनाये ?
- App को Download करके Open करें
- अपना Profession चुने
- इसके बाद Mobile Number/Google ID से Sign Up करें
- अपने Paid followers चुने फिर Continue पर क्लिक करें
- किसी एक सर्विस को चुने फिर अपने नाम और Email ID भरें
- इसके बाद Kohbee का premium plan का बैनर आयेगा जिसे Not Now पर क्लिक करके Skip कर दें
- इसके बाद बाकि चीजों को भी Skip करते चले जाए और Kohbee App के Home पेज पर आ जाएँ
Kohbee App इश्तेमाल कैसे करें ?
Kohbee App में अकाउंट बनाने के बाद आप App को इश्तेमाल कर सकते हो। Kohbee App पूरी तरह से फ्री नही है और सच बताऊ तो इसकी Free सर्विस किसी काम की नही है वैसे आप देख लो की आप इसकी फ्री सर्विस का किस तरफ फायदा उठा पाते हो ।
जहाँ तक मेरा मानना है इस App का इश्तेमाल करने के लिए इसकी Premium Plan को लेना पड़ेगा। मै यहाँ पर पहले Free Services को इश्तेमाल करना बताऊंगा।
Kohbee App पर निम्न तरह की Free Service का इश्तेमाल कर सकते हो।
- Live Classes Offering
- Go Live
- Create coupon
- Create Website
- Collect Fees
1. Live Classes Offering – अगर आप Educator है तो Khobee App की मदद से आप अपने Students/Viewer के लिए live Paid Classes के लिए offers बना सकते हो ।
live Paid Classes की छूट पर आपके Students/Viewer आपके Paid Classes को ले लेंगे। लाइव क्लासेज को Khobee App पर या फिर Zoom App पर या others Source पर कर सकते हो।
2. Go Live – अपनी Classes का schedule बना सकते हो और फिर उसी schedule पर लाइव जाकर Classes ले सकते हो। Extra Class भी ले सकते हो ।
2. Create coupon – अपनी Service/Product/Courses/Batches के लिए Coupon Create कर सकते हो ।Create coupon करने के लिए पहले आपको Kohbee App पर अपनी Webisite बना लेनी है
3. Create Website – Kohbee App पर आप Website Builder की मदद से कुछ ही सेकेंडो में अपनी Website बना सकते हो।
4. Collect Fees – इस एप का इश्तेमाल करके आप जो भी Fees Collect करोगे वो Reports में दिखाई देगी। Collect Fees को UPI या Bank Account डालकर ट्रान्सफर कर सकते हो ।
Kohbee App की Premium Service के बारे में जानकारी
- खुद की Branded App और website बनाये
- अपना custom Domain लिंक करें
- Premium Template Library को एक्सेस कर पाएंगे
- Premium Digital Products को बेच सकेंगे
- पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड की जरूर नही है
- Analytics और Retargeting से अपने Paid Subscribers बढ़ा पाएंगे
Kohbee App की Premium Service कैसे लें ?
Kohbee App, Premium Service के लिए 7 days Free Trial भी देता है । आप 7 days Free Trial लेकर इसकी प्रीमियम सर्विसेज को देख सकते हो इसके बाद App में ही Book A Demo का विकल्प होता है जिस पर क्लिक करने पर Kohbee App के emplpoy आपसे कांटेक्ट करेगे और अपनी सर्विस ऑफर करेंगे इस तरह सी आप Kohbee App की Premium Service ले सकते हो।
Related Post पढ़े
- यह 10 Mobile App, Youtube Channel को Grow करने के काम आएँगी
- Video Editing करने के लिए Best Video Editing App
उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की Kohbee App क्या है ? Kohbee App Download कैसे करें ? Kohbee App इश्तेमाल कैसे करें ? Kohbee App के फायदे क्या है ? अपनी राय कमेंट के जरिये जरूर रखें