इन्वेस्टमेंट के जरिये अपने पैसे बढाने के लिए Mutual Fund को सुरक्षित माना जाता है क्योंकि इसमें हमारा पैसा एक्सपर्ट की टीम मैनेज करती है। Mutual Fund में इन्वेस्ट करने के लिए ET Money, प्ले स्टोर पर हाई रेटिंग वाली App है।
इस पोस्ट में हम ET Money App के बारे में ही बात करेंगे और जानेंगे की ET Money App क्या है ? Download कैसे करें ? ET Money App में Invest कैसे करें ? और ET Money App के फायदे क्या है ?
App Name | ET Money |
Download Link | Download |
Total Download (Play Store) | 5 Million Plus |
Rating (Play Store) | 4.4 |
Company Name | Times internet limited |
SEBI Reg. No. | INA100006898 |
Company Name | Banayantree services limited |
Table of Contents
ET Money App क्या है?
ET Money App एक Mutual Fund Investment App है इसमें आप Direct Mutual Fund में Invest कर सकते हो। Wikipedia के अनुसार ET Money App, Times internet limited Company की App है.
ET Money एक Indian Fintech और Wealth Management Platform है । ET Money App के माध्यम से आप Zero Commission पर डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते हो, मैनेज कर सकते हो और ट्रैक भी कर सकते हो।
ET Money म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश के अलावा Fixed Deposits, NPS, Term Life Insurance & Health or Medical Insurance policy की भी सुविधा देता है।
ET Money App Download करे ?
- लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद गूएल प्ले स्टोर ओपन हो जायेगा – ET Money App Download
- ET Money App Download करने के लिए Install Button पर क्लिक करें
- कुछ ही देर में ET Money App Download होके आपके फोन में इनस्टॉल हो जाएगी
ET Money App में Account कैसे खोलें ?
ET Money App में आप ईमेल आई डी से अकाउंट बना सकते हो और App को इश्तेमाल कर सकते हो हालाँकि Mutual Fund और बाकि Service का लाभ लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे PAN, AAdhar Card और बाकि डिटेल भरनी होंगी ।
- ET Money App Download करने के बाद Open करें
- Continue With Google पर क्लिक करें
- अपनी Email ID चुने और आगे बढ़ें
- आपका अकाउंट ET Money App पर बन जायेगा
ET Money App के Features क्या है ?
- Direct Mutual Funds में निवेश कर सकते हो
- म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट के लिए 0 कमीशन, कोई transaction charges नही और hidden fees नही
- 500/Month से SIP शुरू कर सकते हो
- ELSS Mutual Funds (Tax Savings Mutual Funds) और Life Insurance की सुविधा
- Bajaj Finance Fixed Deposits
- NPS की सुविधा
- दुसरे Mutual Fund App जैसे Groww, Paytm Money, Cripbox, myCAMS, Karvy mftrack और Zerodha Coin में Switch करने की सुविधा
- Learning Courses उपलब्ध कराना
- SIP, NPS, Rent Receipt, CAGR, Terms Insurance और FD Calculator की सुविधा
ET Money App में Invest कैसे करें ?
ET Money App के माध्यम से आप Mutual Funds, NPS, FD इन्वेस्ट कर सकते हो साथ ही आप Insurance (Term, Health, Arogya) भी करवा सकते हो।
किसी भी स्कीम में इन्वेस्ट करने के लिए पहले आपको KYC कम्पलीट करनी होगी और Bank डिटेल तथा Nominee डिटेल देनी होती है इसके बाद ही आप पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो।
ET Money Mutual Funds
ET Money App में Mutual Fund में इन्वेस्ट के लिए ढेरो विकल्प दिए हैं। इसमें सभी म्यूच्यूअल फण्ड को केटेगरी में बांटा गया है। इसमें Equity ,Debt और Hybrid Mutual Fund में इन्वेस्ट कर सकते हो।
इसमें Mutual fund को ELSS, Multi Cap, Focused, Value, International Category के अलावा Market Capitalization और Sectors & Themes जैसी केटेगरी में बांटा गया है जिसे सही म्यूच्यूअल फण्ड को ढूँढने में आसानी होती है।
ET Money App में Mutual Funds में Invest कैसे करें ?
1. सबसे पहले ET Money App को Open करें फिर Investment पर क्लिक करें
2. इसके बाद आपको कुछ Mutual Fund और उनकी केटेगरी दिखाई देंगी जैसे Equity, Debt और Hybrid। इन केटेगरी में भी आपको सब कैटोगरी दिखाई देंगी जैसे Large, Mid, Elss, Small इत्यादि
3. आप केटेगरी के हिसाब से म्यूच्यूअल फण्ड ढूंढ सकते हो । इसके बाद जिस भी Mutual Fund में इन्वेस्ट करना हो उस पर क्लिक करें ।
4. म्यूच्यूअल फण्ड पर क्लिक करते ही सारी डिटेल सामने आ जाएगी। आप उस म्यूच्यूअल फण्ड का रिटर्न, रिपोर्ट कार्ड, NAV और उसकी Performance देख सकते हो। Invest करने के लिए Invest Now पर क्लिक करें
5. Amount भरें और SIP की Date चुने यानि हर महीने किस तारिख को आप अपनी SIP जमा करना चाहते हो इसके बाद How Long Should This SIP Run ? में Until I Stop पर क्लिक कर दें फिर Continue पर क्लिक करें
6. अगर आपने ET Money App में KYC कम्पलीट नही की है तो KYC कम्पलीट करने के लिए PAN Card की Bank Detail मांगेगा आपको अपनी KYC कम्पलीट कर लेनी है और Mutual Fund में SIP क लिए Payment भी कर देनी है।
सफतापूर्वक पेमेंट होने के बाद आपका पैसा म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट हो जायेगा इसके बाद आप My SIP में अपनी SIP देख सकते हो। याद रहे आपको KYC सिर्फ एक बार ही कम्पलीट करनी है इसके बाद किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट के लिए KYC की जरूरत नही पड़ेगी।
ET Money Fixed Deposit
ET Money के माध्यम से आप Bajaj Finance Ltd पर Fixed Deposit करवा सकते हो । Bajaj Finance कंपनी के बारे में तो आपको पता ही होगा यह एक Non Banking Finance Company है।
Bajaj Finance Ltd की Fixed Deposit पर 6.83% – 7.95 % p.a. का रिटर्न मिलता है। वहीं Senior Citizen के लिए 0.25% p.a. एक्स्ट्रा इंटरेस्ट मिलता है। इसमें आप कम से कम 15,000 रूपए और अधिकतम 1 करोड़ रूपए की FD 1 साल से 5 साल के लिए करवा सकते हो ।
इस तरह अगर आप 5 साल के लिए एक लाख की FD करवाते हैं तो आपको 1,43,562 रूपए मिलेंगे वहीं 3 साल की FD पर 1,24,229 रूपए, 4 साल की FD पर 1,33,546 रूपए मिलेंगे और एक साल ही FD पर 1,07,000 रूपए मिलेंगे
Bajaj Finance Ltd अपनी FD पर High Security का दावा करती है। इसमें Maturity पूरी होने पर आपका पैसा आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दिया जाता है। नीचे लिंक पर क्लिक करके FD करा सकते हैं।
ET Money Stocks
ET Money App में Stocks में Invest कर सकते हो। ET Money आपको कई केटेगरी के बने बनाये स्टॉक पोर्टफोलियो देता है जिससे आप अच्छा रिटर्न पा सके। इसके अलावा अच्छे स्टॉक का सुझाव भी देता है।
स्टॉक में इन्वेस्ट करने के लिए Genius Subscription Plan लेना पड़ता है तभी आप स्टॉक में इन्वेस्ट कर पाओगे और सुविधा का लाभ ले पाओगे। Genius Subscription Plan के बारे में मैंने नीचे जानकारी दी है।
ET Money NPS
ET Money App के जरिये आप NPS (National Pension Scheme ) में अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो। NPS एक सरकारी स्कीम है। जिसमे मिलने वाले रिटर्न पर काफी सारा टैक्स बचा सकते हो।
इस स्कीम के तहत आप अपना पैसा 60 साल के होने तक यानि रिटायरमेंट के बाद ही निकाल सकते हो। इस स्कीम का कोई भी इंसान जिसकी उम्र 18 से 65 साल के बीच है, लाभ ले सकता है।
इस स्कीम के काफी सारे फायदे हैं पूरी जानकारी के लिए इन्टरनेट पर जानकारी ले सकते हैं ET Money NPS Scheme में इन्वेस्ट की सुविधा देता है तो आप NPS में भी अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो।
ET Money App Genius क्या है ?
ET Money Genius, ET Money App का सब्सक्रिप्शन प्लान है जिसमे वो प्रीमियम सर्विस देते हैं । ET Money के अनुसार Genius एक Multi – Asset Investment Strategies है जिससे आप बेहतर रिटर्न पाकर अपनी Wealth को बढ़ा सकते हो ।
Genius आपकी वेल्थ को बढ़ाने के लिए Personalized Risk Management, Dynamic Asset Allocation , Monthly Rebalancing Alerts जैसी सुविधा देता है।
Genius Intelligence लगातार Market की Valuations, Interest rate, Price Trends & Inflation को Analysis करता है जिससे आप अपनी Investment को Short, Medium और लम्बे समय के लिए मैनेज कर सकते हो।
इसके अलावा Genius Subscription plan लेने पर कई सारे लाभ फ्री में उठा सकते हो जैसे
- सभी Portfolios का Unlimited Access पा सकते हो
- Unlimited Rebalancing की सुविधा
- Unlimited Investments की सुविधा
- Mutual funds या Stocks + ETFs में इन्वेस्ट की सुविधा
ET Money Genius की फीस की बात करें तो फ्री ट्रायल की सर्विस एक महीने है इसके बाद 249रूपए / Month के हिसाब से पैसे चार्ज किये जायेंगे ।
अगर आपके पास काफी पैसा है और आपको Mutual funds और Investment की ख़ास ज्ञान नही है लेकिन अपने पैसे को बढ़ाना चाहते हैं तो आप ET Money Genius का प्लान ले सकते हैं।
अगर आप ET Money Genius का प्लान लेने के इच्छुक है तो इस रेफरल लिंक क्लिक कर सकते हैं इससे आपको प्लान में भारी डिस्काउंट मिल जायेगा और फीस घटकर ₹149/month हो जाएगी ।
Related Post पढ़ें इस
- Groww App क्या है ? इसके फायदे क्या है ?
- Navi Mutual Fund के बारे में जानकारी, फायदे क्या है ?
- Mutual fund में इन्वेस्ट करने के लिए Best App कौन सी है ?
ET Money FAQ
जी हाँ, Times internet limited की App है और प्ले स्टोर पर 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है । काफी समय तक यह प्ले स्टोर पर हाईएस्ट रेटिंग वाली App भी रही है।
इसमें आप Mutual Funds & Stocks में इन्वेस्ट कर सकते हो, FD करवा सकते हो, NPS में इन्वेस्ट कर सकते हो