Xpay.Life App क्या है? इससे क्या फायदे हैं ?

xpaylife app hindi
googletag.cmd.push(function() { googletag.display('everythingtricky_anchor'); });

दोस्तों, क्या आप अभी भी बिल भुगतान करने के लिए लंबी लाइन में लगते हैं ? या क्या आप अक्सर बिल भुगतान करना भूल जाते हैं ? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है

आज हमने यहां ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिसके जरिए आप घर बैठे ही ऑनलाइन बिल भुगतान कर सकते हैं और इसके बदले में आपको कैशबैक या reward भी मिलेगा।

हम बात कर रहें हैं Xpay.Life App की। तो चलिए दोस्तों विस्तार से जानते हैं कि Xpay.Life App क्या है? इसके क्या फायदे हैं और इसका इश्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

Xpay.Life App क्या है?

Xpay.Life App एक ऐसी application हैं जिसके माध्यम से आप online bill payments कर सकते हैं। इस एप पर बिल पेमेंट करने के लिए आपको UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की सुविधा मिलती है।

Xpay.Life App अपने भारत देश की एप्लीकेशन है, जिसे 6 जून, 2019 को लॉन्च किया गया था। Website, Android device, iOS device, Touch Screen bill payment Kiosk और POS machine पर आप Xpay.Life का इस्तेमाल करके बिल भुगतान कर सकते हैं।

Xpay.Life App पर आप कौन-कौन से Bill payment कर सकते हैं?

Xpay.Life App पर नीचे बताई गई कैटेगरी में बिल भुगतान और रिचार्ज कर सकते हैं –

  1. इलेक्ट्रिसिटी बिल
  2. मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज
  3. मोबाइल पोस्टपेड बिल
  4. DTH रिचार्ज
  5. ब्रॉडबैंड पोस्टपेड बिल
  6. गैस का बिल
  7. लैंडलाइन पोस्टपेड बिल
  8. पानी का बिल
  9. एलपीजी गैस बिल
  10. Loan EMI भुगतान
  11. केबल टीवी बिल
  12. इंश्योरेंस बिल
  13. हेल्थ इंश्योरेंस बिल
  14. Fastag बिल
  15. हाउसिंग सोसाइटी बिल
  16. सब्सक्रिप्शन बिल
  17. हॉस्पिटल बिल
  18. क्रेडिट कार्ड बिल
  19. म्यूनिसिपल टैक्स भुगतान

Xpay.Life App को डाउनलोड कैसे करें ?

Xpay.Life App एंड्रॉयड और आईओएस दोनों मोबाइल के लिए उपलब्ध है।

एंड्रॉयड उपयोगकर्ता, गूगल प्ले स्टोर और iOS उपयोगकर्ता, एप स्टोर पर XPay.Life सर्च करें। अब आपके सामने XPay.Life- Bharat ka apna local app आ जायेगा।

Download पर क्लिक करें इसे डाउनलोड कर लें। इसके अलावा आप नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके भी app को डाउनलोड कर सकते हैं.

Download Xpaylife App

Xpay.Life App पर account कैसे बनाए ?

Xpay.Life App पर account बनाने के सबसे पहले इस एप को open करें। इसके बाद नीचे बताए गए steps को करें –

1. सबसे पहले ‘While using the app’ पर क्लिक करें।

2. अब लैंग्वेज में ‘English’ को सिलेक्ट करें और Ok पर क्लिक करें। एप को हिंदी में इस्तेमाल करने के लिए ‘हिंदी’ सिलेक्ट करें।

3. अब होम पेज पर उपर बायीं तरफ ‘तीन बार’ पर क्लिक करें।

4. फिर ‘Login’ पर क्लिक करने के बाद Allow पर क्लिक करें।

5. अब अपने बैंक अकाउंट से लिंक ‘Mobile number’ भरें और ‘Proceed’ पर क्लिक करें।

6. अब मोबाइल नंबर पर आया OTP भरने के बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें।

नोट – अगर आपके पास Refferal code है तो I have Refferal code के सामने बॉक्स पर क्लिक करें और नीचे Refferal code भरकर वेरीफाई पर क्लिक करें फिर Submit पर क्लिक करें करें।आप मेरा भी Referral code भर सकते हैं

Referral Code – A5C8AE

7. अब फिर से Home पर क्लिक करके उपर बायीं तरफ के 3 लाइनों पर क्लिक करने के बाद ‘My Profile’ पर क्लिक करें।

8. यहां अपना पूरा नाम और ईमेल आईडी भरकर ‘SAVE’ पर क्लिक करें। दोस्तों, इस तरह से आप यह सभी स्टेप फॉलो करके Xpay.Life App पर account बना सकते हैं।

Xpay.Life App के features क्या हैं ?

  1. Xpay.Life App के जरिए किया गया payment 100% secure होता है।
  2. इसमें बिल भुगतान करने के लिए कई सारे Payment Mode मिल जायेंगे। जैसे – नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड।
  3. Xpay.Life App के ‘Refer and Earn’ प्रोग्राम से आप पैसे भी कमा सकते हैं।
  4. इस एप में आपको 24×7 कस्टमर केयर का सपोर्ट भी मिलता है।
  5. इस एप्लीकेशन पर आपको Notifications और Alerts आते रहते हैं जिससे आप बिल भुगतान करना भूलते नहीं हैं।

Xpay.Life App के फायदे क्या हैं ?

Xpay.Life App को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप लगभग हर तरह के बिल को घर बैठे चुका सकते हैं।

इसके अलावा, इस एप से बिल भुगतान करने पर कैशबैक या कूपन भी मिलता है यानी आप इस एप के माध्यम से बिल भुगतान करके अपने कुछ पैसे भी बचा सकते हैं।

Xpay.Life App इस्तेमाल कैसे करें ?

Xpay.Life App को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इस एप में अकाउंट बना कर login कर लें। इसके बाद आपको जो भी रिचार्ज या बिल पेमेंट करना है उस पर क्लिक करें।

फिर रिचार्ज या बिल पेमेंट जुड़ी हुई डिटेल्स भरें। इसके बाद अगर आपके पास कोई कूपन कोड है तो उसे भरें।

Note – त्योहारों पर अक्सर कूपन कोड आते रहते हैं। कूपन कोड पाने के लिए होम पेज पर कूपन के सेक्शन पर क्लिक करें और वहां से कूपन कोड कॉपी कर लें।

इसके बाद अपना payment mode सिलेक्ट करें और payment confirm कर दें। बस इतना करते ही आपका रिचार्ज या बिल पेमेंट successful हो जायेगा।

दोस्तों, इस तरह से आप Xpay.Life App का इस्तेमाल करके अपना कोई भी रिचार्ज या बिल पेमेंट कर सकते हैं।

Xpay.Life App से पैसे कैसे कमाए ?

कोई भी रीचार्ज या बिल भुगतान करने के दौरान कूपन कोड या ऑफर का इस्तेमाल करके आप पैसे बचा सकते हैं और पैसे बचाने का साफ मतलब है कि आपने पैसे कमाए।

इसके अलावा, आप Xpay.Life App के Refer and Earn प्रोग्राम के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप Home Page पर Refer and Earn पर क्लिक करें। अब यहां से आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को इस एप का लिंक शेयर करें।

अगर वे आपके लिंक से Xpay.Life App पर अकाउंट बनाते हैं और कम से कम 50 रूपए का successful transaction करते हैं तो आपको 25 रुपए (50 पॉइंट्स) तक कैशबैक मिलेगा लेकिन यह कैशबैक आपको Xpay points के रूप में मिलेगा।

2 points की value 1 रुपया होती है। यानी अगर आपको refer करने पर 50 points मिलते हैं तो आप इसका इस्तेमाल 25 रुपयों के तौर पर रिचार्ज या अन्य बिल पेमेंट से कटाने के लिए कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, Xpay.Life App से पहला रिचार्ज या बिल पेमेंट करने पर भी आपको Xpay points मिलते हैं जिसका use आप दूसरे रिचार्ज या बिल पेमेंट के दौरान कर सकते हैं।

Xpay.Life App पर आप खुद को Merchant के तौर पर Register करके भी पैसे earn कर सकते हैं।

Xpay.Life App क्या है ? Conclusion

Xpay.Life App एक ऑनलाइन बिल पेमेंट एप्लीकेशन है। इसके एप पर आप पानी का बिल, गैस का बिल, बिजली बिल, मोबाइल रीचार्ज आदि सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

उम्मीद करता हूँ आपको हमारा यह आर्टिकल ‘Xpay.Life App क्या है ? और इसे कैसे इस्तेमाल करें” जरूर पसंद आया होगा. App से जुडी जानकारी जान्ने के लिए कमेंट करके बता सकते हैं.

By