कोरोना काल के बाद से लोगो में ऑनलाइन क्लासेस की तरफ रूचि बढ़ी है. लोग अब ऑफलाइन महंगी महंगी कोचिंग में जाने के बजाय अब ऑनलाइन लर्निंग की तरफ इंटरेस्ट ले रहे हैं.
ऑनलाइन क्लासेज में बेहतरीन फैकेल्टी के साथ पढाई तो कराइ जाती है साथ ही फीस भी कोचिंग के मुकाबले बहुत ही कम होती है.
ऑनलाइन कोचिंग के लिए बहुत सी एप मौजूद है जैसे Uncademy App, Byju’s और Physics Wallah App. Uncademy App ऑनलाइन पढाई के लिए भरोसेमंद एप है.
इस पोस्ट में मै unacademy app ke bare mein jankari देने जा रहा हूँ तो अगर आप ऑनलाइन पढाई के लिए किसी एप की तलाश कर रहे हैं तो इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं
Table of Contents
Unacademy App के बारे में
Uncademy App india का बहुत बड़ा लर्निंग प्लेटफार्म है. यह एप प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे NEET,IIT-JEE, UGM CAT, SSC EXAMS STATE PCS और दुसरे प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कराती है
इसके अलावा इसमें विभिन बोर्ड जैसे CBSE के कक्षा 6 से 12 तक बच्चो का कोर्स भी कम्पलीट कराने में मदद करती है. एप में लाइव क्लासेज, मोक टेस्ट और क्विज के जरिये लर्निंग की नई दिशा दी जाती है.
एप में किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होता है. अलग अलग एग्जाम के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान की फीस अलग अलग होती है.
सब्सक्रिप्शन प्लान को Iconic, Plus और Lite जैसी केटेगरी में बांटा गया है. Iconic सब्सक्रिप्शन प्लान में सभी सर्विस दी जाएगी जिससे इसकी फीस भी ज्यादा होगी.
वहीं Lite प्लान की फीस बाकि प्लान से कम है जिससे इस प्लान कोई भी आसानी से ले सकता है लेकिन इसमें सर्विस भी कम दी जाएगी. सब्सक्रिप्शन प्लान की फीस EMI के जरिये भी चूका सकते हैं.
एप के जरिये घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल के माध्यम से अपनी पढाई कर सकते हैं. आइये जानते हैं इस एप का इश्तेमाल कैसे करना है और यह एप कितनी फायदेमंद है.
Unacademy App के फीचर
Live Classes – Unacademy App में Live Classes के जरिये आपके सेशन कम्पलीट कराये जाते हैं.
Mock Test – मोक टेस्ट की भी सुविधा दी गयी है जिसको देकर आप अपने आपको तैयार कर सकते हो.
Live Quiz – लाइव क्विज में 15 सवाल पूछे जाते है जिनके जवाब देकर्र आप क्रेडिट पॉइंट एअर्न कर सकते हो.
Ask A Doubt – इसके जरिये आप अपने डाउट पूछ सकते हो. डाउट पूछने के लिए लाइव क्लासेज में सवाल का स्क्रीनशॉट लेकर अपलोड करना होता है.
Demo Batch – किसी भी बैच को लेने से पहले आप उसका डेमो देख सकते हो जिससे आप यह समझ पाएंगे की क्लासेज आपके मुताबिक है या नही यानि आपको समझ में अ रहा है या नही
Enrollments – इस विकल्प के जरिये आप जिस जिस प्रोग्राम को ज्वाइन किया होगा उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हो
Downloads – आप अपने Sessions को डाउनलोड कर सकते हो और जब मर्जी उन्हें देख सकते हो.
My Educators – इस विकल्प के जरिये आप उन सभी टीचर के बारे में जान सकते हो जो आपको लाइव क्लासेज में पढ़ते हैं
Leaderboard – लीडरबोर्ड में उन सभी लोगो की list होती है जिन्होंने किसी प्रोग्राम में हिस्सा लिया है. इसमें उन लोगो को सबसे उपर रखा जाता है जो अपनी क्लासेस नियमित तौर पर कर रहे हैं.
Unacdemy App को डाउनलोड कैसे करें ?
Unacademy App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. एप को डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर पर चले जायेंगे
इसके बाद एप को डाउनलोड करने के लिए इनस्टॉल बटन पर क्लिक करना है और एप कुछ ही देर में डाउनलोड होक अपने फ़ोन में इनस्टॉल हो जाएगी.
Unacademy App को इश्तेमाल कैसे करें ?
unacademy app kaise use kare – Unacademy को इश्तेमाल करना काफी आसान है. सबसे पहले लिंक पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है.
इसके बाद इसमें अपना मोबाइल नंबर डालना है और फिर उस एग्जाम पर क्लिक करना है जिसकी आप तैयारी करना चाहते हैं इसके बाद OTP के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर लेना है.
मान लीजिये आप IIT-JEE की तैयारी करना चाहते हैं तो उस पर क्लिक कर देना है इसके बाद उस एग्जाम सी सम्बंधित स्टडी मटेरियल आपके सामने आ जायेंगे.
किसी भी कोर्स को करने के लिए उसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होता है. सब्सक्रिप्शन प्लान की फीस भरकर उनके कोर्स में एनरोल हो सकते हो.
Unacademy App के फायदे क्या है?
1. घर बैठे लाइव क्लासेज करके अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते हो.
2. फ्री मोक टेस्ट, Test Series और Quiz की सुविधा उपलब्ध है.
3. लाइव सेशन को डाउनलोड करने का भी विकल्प दिया है.
4. Fees को EMI के जरिये पे करने की सुविधा भी दी गयी है.
Unacademy App को लैपटॉप में कैसे इश्तेमाल करें ?
unacademy app for pc – Unacademy App को लैपटॉप या PC में इश्तेमाल करने का सबसे अच्छा तरीका एमुलेटर है. इन्टरनेट पर बहुत से एमुलेटर है उनमे से सबसे ज्यादा फेमस Bluestack है.
आप Bluestack App Player सॉफ्टवेर को डाउनलोड करके Unacademy App को PC में इश्तेमाल कर सकते हो. Bluestack ऐसा सॉफ्टवेर है जिसकी मदद से आप किसी भी एंड्राइड एप को PC में चला सकते हो.
इस सॉफ्टवेर का साइज़ 500 MB से भी कम है जो की आसानी से डाउनलोड हो जाता है. एक बार सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के बाद आपको किसी और सॉफ्टवेर की जरूरत नही पड़ेगी
इसके बाद आप आसानी से किसी भी एंड्राइड एप को PC मे इश्तेमाल कर सकते हो. Unacademy App को PC में इश्तेमाल करने के लिए Bluestack को अपने PC में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है.
इसके बाद इसे ओपन करना है और अपनी जीमेल आई डी से लॉग इन कर लेना है इसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर Unacademy App को डाउनलोड करके इश्तेमाल कर सकते हो.
Unacademy App की कमियाँ
Unacademy App की सबसे बड़ी कमी है इसका इंटरफ़ेस, इसका इंटरफ़ेस कुछ खास अच्छा नही है जिससे इस एप के आप्शन को समझने में परेशानी होती है.
हालाँकि धीरे धीरे आप इस एप को इश्तेमाल करना सीख जायेंगे. अगर आप उपर एप को इश्तेमाल करने के तरीको को ठीक से पढेंगे तो एप को जल्दी इश्तेमाल करना सीख जायेंगे