Sharechat इंडिया में बहुत पोपुलर अप्प है. लाखो लोग इस एप्प का इश्तेमाल करते हैं लेकिन बहुत ही कम लोग Sharechat Refer and Earn प्रोग्राम के बारे में जानते हैं.
जो लोग Sharechat Refer and Earn के बारे में जानते हैं उनमे से काफी लोग इससे पैसे नही कमा पाते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं Sharechat Refer and Earn प्रोग्राम क्या है ? पर रेफ़र कितना पैसा मिलता है? और कमाए हुए पैसे को कैसे निकाल सकते हैं ? तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें
Table of Contents
शेयरचैट एप के बारे में
Sharechat App इंडिया की सोशल मीडिया अप्प है जहाँ पर आप फोटो स्टेटस, वीडियो देख सकते हो और लाइक, कमेंट, शेयर भी कर सकते हो साथ ही आप भी फोटो, वीडियो पोस्ट कर सकते हो.
इस एप्प में दोस्तों से चैटिंग करना, ग्रुप बनाना, दूसरों की पोस्ट लाइक, कमेट करना जैसे काम कर सकते हो. यहाँ पर आप ट्रेंडिंग विषयों की जानकारी भी ले सकते हो.
शेयरचैट एप Refer and Earn के बारे
Sharechat App में Refer and Earn का प्रोग्राम दिया गया है जिसके अनुसार आप 1000 से 1 लाख रूपए तक जीत सकते हैं. जी हाँ आपने सही पढ़ा
इस प्रोग्राम के अनुसार आपको Sharechat App दूसरों को रेफ़र करना होता है. जब कोई आपकी लिंक से पहली बार Sharechat App डाउनलोड करता है और इश्तेमाल करता है तो आपको पैसे मिलता हैं.
शेयरचैट लिफाफा
यहाँ मै आपको बता दूँ Sharechat App किसी को रेफ़र करने पर 1 कैश लिफाफा मिलता है जो की 4 दिन में खुलता है. 4 दिन बाद आपको 20 से 40 रूपए मिल जाते हैं.
अगर आपके लिंक से डाउनलोड करने के बाद कोई चार दिन के अंदर शेयरचैट का इश्तेमाल कम करता है तो आपको कम पैसे मिलेंगे यानि की 0 रूपए से 20 रूपए के अंदर.
अगर वो sharechat काफी इश्तेमाल करता है और ज्यादा से जादा टाइम शेयरचैट पर खर्च करता है तो आपको पूरे 40 रूपए मिलेंगे.
गोल्डन लिफाफा
इसके अलावा Sharechat App में पहले दो रेफ़र होने पर गोल्डन भी लिफाफा मिलता है जिसको खोलने पर आप 1000 से 1 लाख रूपए तक जीत सकते हैं.
इस तरह से आप शेयर चैट एप दूसरों को ज्यादा से ज्यादा रेफ़र करके पैसे कमा सकते हो. यहाँ मै आपको ये भी बता देता हूँ की यह एप्प दूसरों को रेफ़र कैसे करना है.
शेयरचैट एप रेफ़र कैसे करें ?
Sharechat App रेफ़र करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें
- स्टेप 1 – Sharechat App ओपन करें और उपर Coin पर क्लिक करें
- स्टेप 2 – ” Whatsapp पर शेयर करें” पर क्लिक करें और Whatsapp पर शेयर करें
- स्टेप 3 – कहीं और शेयर करने के लिए Whatsapp के बगल वाले बटन पर क्लिक करें
- स्टेप 4 – इसके बाद instagram, Whatsapp, Twitter और link कॉपी करने का आप्शन आ जायेगा
शेयरचैट एप से कमाए हुए पैसे को कैसे निकालें ?
जब आपके पास शेयरचैट अकाउंट में 10 रूपए से ज्यादा पैसे हो जाते हैं तो आप उन्हें UPI या अकाउंट नंबर की मदद से बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हैं. कमाए हुए पैसे को ट्रान्सफर करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें
- स्टेप 1 – Sharechat App ओपन करें और उपर Coin पर क्लिक करें
- स्टेप 2 – Rewards पर क्लिक करें
- स्टेप 3 – “कैश रेडीम करें” पर क्लिक करें
- स्टेप 4 – UPI या Bank Transfer चुने
- स्टेप 5 – UPI चुनने पर UPI ID डालें और Amount डालकर पैसे ट्रान्सफर करें
अगर आप पैसे निकालने के लिए Bank Transfer चुनते हो तो वहां पर बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड डालना होता है और आगे बढना होता है इस तरह से आप अपने पैसे ट्रान्सफर कर सकते हो.
अंतिम शब्द – पोस्ट में मैंने फोटो को कम दिखाया है इसका कारण यह है की शेयरचैट एप में प्राइवेसी की वजह से स्क्रीन शॉट नही लिया जा सकता है.
पोस्ट पर मैंने आसान शेयरचैट एप के बारे में सबकुछ आसानी से समझाने की कोशिश की है और मुझे उम्मीद है की आप समझ गये होंगे की sharechat app refer and earn से पैसे कैसे कमाए