Rustdesk App kya hai ? Download कैसे करें ?

googletag.cmd.push(function() { googletag.display('everythingtricky_anchor'); });

अगर आपने टीम व्यूअर का और एनी डेस्क का नाम सुना है तो Rustdesk को आसानी समझ पाएंगे. यह सॉफ्टवेर एक कंप्यूटर को दुसरे कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं.

आप इन सॉफ्टवेर का इश्तेमाल करके दूर स्थित कंप्यूटर को कण्ट्रोल कर सकते हो. जी हाँ आपने सही पढ़ा. अक्सर हम किसी दूर स्थित कंप्यूटर में यह देखना चाहते हैं की उसमे क्या चल रहा है लेकिन ऐसा सीधे तौर पर करना बहुत मुश्किल है.

App Rustdesk App
CateogryTools
DownloadRustdesk App Download
Rating1.9
Downloads5 Lakh

Rustdesk App kya hai ?

Rustdesk App एक रिमोट डेस्कटॉप सॉफ्टवेर और एप है. इसका इश्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से डेस्कटॉप को कण्ट्रोल कर सकते हो इसके अलावा आप अपने डेस्कटॉप से मोबाइल को कण्ट्रोल कर सकते हो.

यह सॉफ्टवेयर Windows, macOS, Linux, iOS, Android, Web सभी जगह काम करता है. यह एक ओपन सोर्स प्लेटफार्म है और कोई भी इसे इश्तेमाल कर सकता है.

इस एप का इश्तेमाल करके आप अपनी मोबाइल स्क्रीन पर कंप्यूटर की स्क्रीन को देख सकते हो और उस कंप्यूटर को कण्ट्रोल कर सकते हो. इसके अलावा आप कोई फाइल को एक डिवाइस से दुसरे कॉपी करके paste भी कर सकते हो.

Rustdesk सॉफ्टवेर टीम व्यूअर का अल्टरनेटिव है. टीम व्यूअर और टीम व्यूअर भी इसी सॉफ्टवेर की तरह ही काम करते हैं तो आप रिमोट एक्सेस के लिए इनमे से किसी भी सॉफ्टवेयर का इश्तेमाल कर सकते हो.

Rustdesk App को इश्तेमाल कैसे करें ?

Rustdesk App को इश्तेमाल करना बहुत आसान है. आपको अपने और अपने फ़ोन में इस एप को डाउनलोड करना है और अपने PC में इस सॉफ्टवेयर को Install करना है.

इसके बाद दोनों डिवाइस को आपस में कनेक्ट करने के लिए कोड generate करना है. आपको जो भी डिवाइस एक्सेस करना है उसमे अपने डिवाइस का का कोड डालना है. कोड आटोमेटिक जेनेरेट हो जाता है. कोड डालने के बाद कन्फर्म करना है और आपका डिवाइस कनेक्ट हो जायेगा.

डिवाइस कनेक्ट होने के बाद आप एक डिवाइस को दुसरे से एक्सेस कर सकते हैं. इस तरह आप बहुत आसानी से Rustdesk App को इश्तेमाल कर सकते हो.

उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा Rustdesk App kya hai ? इसको डाउनलोड और इश्तेमाल कैसे करें ? Rustdesk App की तरह Anydesk App भी है तो आप इसके बारे में भी जानकारी ले सकते हैं.

Rustdesk App से स्कैम कैसे होते हैं ?

scammer लोग इस एप का इश्तेमाल स्कैम करने और डिवाइस हैक करने में करते हैं. बहुत से लोग जो इस एप के बारे में नही जानते हैं उनको धोके से यह एप डाउनलोड करवा दिया जाता है और अपने कोड डलवा दिया जाता है जिसके बाद scammer को लोगों के फ़ोन का एक्सेस मिल जाता है.

अगर कोई आपसे बिना मतलब यह एप अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के बोलता है तो आपको यह एप डाउनलोड नही करना है और अगर आपने किसी वजह से यह एप डाउनलोड कर भी लिया है तो काम हो जाने के बाद लॉगआउट कर लेना है.

By