पैसे कमाने के लिए बहुत सी App मार्किट में उपलब्ध है जिनसे लोग काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। उन्ही App में से Meesho App भी है जिसमे आप प्रोडक्ट को Resale करके अच्छे पैसे कमा सकते हो।
मीशो एप्प का Advertisement आपने फेसबुक और Youtube पर जरूर देखा होगा लेकिन अभी भी बहुत लोगों को नही पता की Meesho App kya hai ? और meesho app se paise kaise kamaye ?
इस पोस्ट में मैं आपको Meesho app ki jankari देनें जा रहा हूँ और बताऊंगा की मीशो अप्प क्या है? ( meesho app kya hai) मीशो अप्प कैसे यूज़ किया जाता है? और ये भी बताऊंगा की Meesho Se Paise Kaise Kamaye ?
Table of Contents
Meesho app kya hai?
Meesho इंडिया की बड़ी Reselling कंपनी है यानि आप इस App पर मौजूद product को Resale कर सकते हो (बेच सकते हो)। Meesho App में काफी सारे प्रोडक्ट होल सेल रेट में उपलब्ध होते हैं प्रोडक्ट होल सेल रेट पर उपलब्ध होने से काफी सस्ते होते हैं। ।
Meesho App में कई केटेगरी के प्रोडक्ट हैं जैसे Electronics, Fashion, jewellery, Kids, Home Kitchen, Beauty & Health इत्यादि। आप मीशो App से अपने लिए काफी सस्ते और अच्छे प्रोडक्ट को खरीद सकते हो ।
मीशो एप्प अपने पहले प्रोडक्ट पर 25% का डिस्काउंट भी देता है। Meesho App में Product की Payment के लिए Cash On delivery, Online और Paytm जैसे Payment method दिए गये हैं।
इसके अलावा आप Meesho App के प्रोडक्ट को अपने कस्टमर को भी बेच सकते हो और अच्छे पैसे कमा सकते हो। Meesho App खुद अपने प्रोडक्ट को Market Price में बेचने पर आपकी मदद करता है।
Meesho app कहाँ का है?
कई लोगों को मीशो एप्प के बारे में ये जानकारी नही है की Meesho app kaha ka hai और Meesho app किस देश का है ? विकिपीडिया के अनुसार इस एप्प को IIT दिल्ली के दो स्नातक छात्रों “विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने दिसंबर 2015 में लांच किया था। मीशो का मुख्यालय बेगलुरु, भारत में हैं और यह भारत का एप्प है।
Meesho App Download कैसे करें?
आप इस लिंक क्लिक करके मीशो एप्प डाउनलोड कर सकते हो या फिर आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर मीशो एप्प सर्च करके भी इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हो।
मीशो एप्प में अकाउंट कैसे बनाये ?
मीशो एप्प में आप कुछ ही स्टेप में अकाउंट बना सकते हैं. एप्प डाउनलोड करके Open करना है और नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करना है।
- Sign up पर क्लिक करना है।
- अपनी भाषा चुननी है।
- जिस भाषा में आप विडियो देखना चाहते हैं वो भाषा सेलेक्ट करनी है।
- अपनी आयु, जेंडर और व्यवसाय डालकर Continue पर क्लिक करना है ।
- अब आपको मीशो एप्प का डैशबोर्ड दिखने लग जायेगा अगर बीच में आपको मोबाइल डालकर वेरीफाई करने को बोले तो वो कर लीजियेगा
- आपको नीचे Account पर क्लिक करना है।
Meesho Se Paise Kaise Kamaye ?
Meesho App Reselling App है इसमें ऐसे फीचर दिए हैं जिससे आप Meesho app पर उपलब्ध प्रोडक्ट को उनके दाम में अपना कमीशन जोड़कर अपने कस्टमर को बेच सकते हो।
Customer के लिए बुक किये हुए प्रोडक्ट की डिलीवरी खुद मीशो अप्प करेगा आपको कहीं जाने की जरूरत भी नही पड़ती। आप Meesho app के किसी भी प्रोडक्ट पर आप अपने कमीशन जोड़कर अपने कस्टमर को बेच सकते हो।
इसके साथ ही जब वो प्रोडक्ट आपके कस्टमर के पास पहुँचता है तो उसमे मीशो एप्प का कोई भी Advertisement नही होता है। इससे कस्टमर को ये लगता है प्रोडक्ट आपकी कंपनी का है और आपने अपनी कंपनी से डिलीवर करवाया है।प्रोडक्ट के सेल होने पर मीशो एप्प प्रोडक्ट का पैसा काटकर आपको आपका पैसा दे देती है।
जिसको बाद में आप इस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हो और इस तरह से आप प्रोडक्ट को अपने मनमुताबिक दाम पर बेचकर पैसे कमा सकते हो.
Related Post
Meesho से आर्डर कैसे करे ?
कई लोगों को नही पता है की meesho app se saman kaise mangaye। आपको बता दूँ Order करना काफी आसान है तो आइये जानते हैं।
आपको जो भी प्रोडक्ट खरीदना है उस पर क्लिक करें. प्रोडक्ट के नीचे फेसबुक और Whatsapp पर शेयर के आप्शन दिखाई देंगे उस पर ध्यान नही देना है।
प्रोडक्ट पर क्लिक करने के बाद Add to Cart का आप्शन दिखाई देता है उस पर क्लिक कर देना है अब क्वांटिटी और बाकि चीजें सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक कर दें।
आपका प्रोडक्ट Cart में add हो जायेगा. इसके बाद मीशो APP में उपर दाई तरफ Cart वाले आप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आप Payment method सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें
इसके बाद Cash to Customer पर आपको प्रोडक्ट का प्राइस भरना है और Continue बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद Proceed पर क्लिक करना है और इसके बाद Place order पर क्लिक करना है.
अगर आपने Delivery Address नही भरा है तो बीच में Address भरने के लिए कहेगा आपको Address भर देना है और इस तरह से आप अपना प्रोडक्ट बुक कर सकते हो
Meesho par order cancel kaise kare ?
Order Cancel करना काफी आसान है इसके लिए आपको मीशो एप्प में Orders पर क्लिक करना है जहाँ पर आपको बुक किया हुआ प्रोडक्ट दिखाई देगा ।जिस प्रोडक्ट को कैंसिल करना है उस पर क्लिक करने और Cancel बटन पर क्लिक करके प्रोडक्ट को कैंसिल कर सकते हो।
कस्टमर की डिटेल कैसे भरें और अपना कमीशन कैसे जोड़े?
जब आपके पास किसी कस्टमर का आर्डर आ जाता है तो प्रोडक्ट की डिलीवरी उसके घर तक करने के लिए आपको उस कस्टमर की डिटेल मीशो एप्प में भरनी होती है. कस्टमर की डिटेल को कैसे भरना है और प्रोडक्ट आर्डर करना है स्टेप बाय स्टेप समझते हैं।
1. अकाउंट पर जाकर My Shared Catalogs पर क्लिक करें और उस प्रोडक्ट को ढूंढें जिसका कस्टमर ने आर्डर दिया है।
2. View प्रोडक्ट पर क्लिक करें और Add to cart बटन पर क्लिक करें और Continue बटन पर क्लिक करें।
3. Checkout पर क्लिक करें और पेमेंट के लिए Cash On Delivery सेलेक्ट करें तथा Proceed बटन पर क्लिक करें।
4. प्रोडक्ट के प्राइस में अपना मार्जिन (कमीशन) जोड़े और Proceed बटन पर क्लिक करें।
5. Add New Address पर क्लिक करके Customer के पते की डिटेल भरें और Save Address पर क्लिक करें।
6. Proceed बटन पर क्लिक करें और अपना नाम, ईमेल आई डी और मोबाइल नंबर भरकर आगे बढ़ें।
7. Place Order पर क्लिक करें और आपका आर्डर बुक हो जायेगा।
तो इस तरह से आप कस्टमर की डिटेल और अपना मार्जिन जोड़कर प्रोडक्ट बुक कर सकते हो. मीशो एप्प प्रोडक्ट कस्टमर तक डिलीवर करके उससे पैसे ले लेगा और प्रोडक्ट का पैसा काटकर आपका पैसा आपके बैंक खाते में भेज देगा.
मीशो अप्प के प्रोडक्ट को सेल कैसे करें ?
Meesho App से पैसे कमाने के लिए आपको प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी होती है और प्रोडक्ट में अपना कमीशन जोड़कर कस्टमर को सेल करना होता है।
मीशो एप्प में किसी भी प्रोडक्ट को Whatsapp, Instagram और फेसबुक पर शेयर करने के लिए सारे आप्शन दिए होते हैं। जिसकी मदद से आपको बिना ज्यादा मेहनत किये आप एक दो ही क्लिक में अपने प्रोडक्ट को इन सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर कर सकते है।
मीशो एप्प में प्रोडक्ट के नीचे ही शेयर का बटन होता है उस पर क्लिक करने पर Whatsapp, Faceook और Instagram जैसे सोशल मीडिया दिखाई देंगे आप जहाँ भी शेयर करना चाहते हो प्रोडक्ट की फोटो और डिटेल शेयर कर सकते हो।
इसमें आपको खुद से प्रोडक्ट की डिटेल नही लिखकर देनी है सिर्फ कॉपी पेस्ट करना होता है और इस तरह से आप प्रोडक्ट की डिटेल को आसानी से कही पर भी शेयर कर सकते हो।
आप Whatsapp ग्रुप में भी मीशो App से प्रोडक्ट की डिटेल और फोटो आसानी से शेयर कर सकते हो। लोग उस प्रोडक्ट को देखेंगे और उसकी डिटेल को भी
जब किसी को वो प्रोडक्ट पसंद आता है तो वो उसको लेनें के लिए आपसे प्राइस पूछेगा। आपको प्राइस अपना कमीशन जोड़कर बता देना है।
अगर आपने पहले से ही प्राइस बता दिया है और फिर भी उसको वो प्रोडक्ट लेना है तो वो आपसे कांटेक्ट करेगा। इसके बाद आपको उस कस्टमर की डिटेल लेनी है और आर्डर बुक करने के लिए डिटेल को मीशो एप्प में भर देना है
जिससे मीशो एप्प प्रोडक्ट को उस कस्टमर के पते पर डिलीवर कर देगा और अपने प्रोडक्ट के पैसे को काटकर आपका कमीशन आपको दे देगा।
मीशो एप पर प्रोडक्ट को शेयर कैसे करें ?
Whatsapp पर – जब आप मीशो एप्प में किसी प्रोडक्ट को Whatsapp पर शेयर करने के लिए क्लिक करते हो तो मीशो एप्प पहले प्रोडक्ट की फोटो ही शेयर करता है और बाद में आटोमेटिक प्रोडक्ट की डिटेल शेयर करता है.
अगर कस्टमर फोटो देखकर प्रोडक्ट की डिटेल मागता है तब आपको बैक आना है और इसके मीशो एप्प आटोमेटिक प्रोडक्ट की डिटेल शेयर कर देता है.
इसमें आपको खुद से प्रोडक्ट की डिटेल देने की जरूरत नही पडती और सब काम आसानी से हो जाता है.
Instagram पर – Whatsapp की तरह ही Instagram में भी आप बड़ी आसानी से प्रोडक्ट को शेयर कर सकते हो. लेकिन इसमें सबसे पहले आपको मीशो एप्प पर Instagram अकाउंट से लॉग इन होना होता है.
इसके बाद आप जिस भी प्रोडक्ट की डिटेल को शेयर करना चाहते हो उस पर क्लिक करके Instagram पर क्लिक करना है मीशो आटोमेटिक प्रोडक्ट की फोटो और उसकी डिटेल कॉपी कर लेता है और आपके पोस्ट बटन दबाने के बाद पोस्ट कर देता है.
Facebook Market place पर – जब आप Facebook मार्केटप्लेस पर अपना प्रोडक्ट लिस्ट करने के लिए शेयर बटन पर क्लिक करते हो तो प्रोडक्ट की फोटो डाउनलोड हो जाती है और डिटेल कॉपी हो जाता है.
जिसको बाद में आप फेसबुक मार्किट प्लेस में जाकर प्रोडक्ट की फोटो और डिटेल डालकर अपना प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते हो.
मीशो के प्रोडक्ट को कैसे बेचना है और आर्डर कैसे लाना है?
मीशो एप्प के प्रोडक्ट को बेचने और ग्राहक का आर्डर लाने के बहुत से तरीके हैं. यहाँ मै आपको ऐसे तरीके बताने जा रह हूँ जहाँ पर आपको आसानी से कस्टमर का आर्डर मिल जायेगा.
1. फेसबुक मार्किटप्लेस – प्रोडक्ट को बेचने के लिए यह एक बहुत ही अच्छी जगह है. आज के समय में शायद ही कोई होगा जो की फेसबुक का इस्तेमाल नही करता होगा और इसी वजह से आप प्रोडक्ट को बेचने के लिए फेसबुक मार्किट प्लेस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फेसबुक मार्किट प्लेस में सामान बेचना बहुत ही आसान है आपको सिर्फ फेसबुक खोलना है और Marketplace पर क्लिक करना है.
इसके बाद sell पर क्लिक करके आपको जो भी प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं उसकी डिटेल देनी है और उस प्रोडक्ट की फोटो लगाकर सेव बटन पर क्लिक का है इस तरह से आपका प्रोडक्ट फेसबुक मार्केटप्लेस में लिस्ट हो जायेगा
जब भी कोई फेसबुक user मार्केटप्लेस में आपका प्रोडक्ट देखेगा और अगर उसको आपका प्रोडक्ट पसंद आता है तो वो उस प्रोडक्ट को लेने के आपसे कांटेक्ट करेगा. इस तरह से आपको आपका आर्डर मिल जायेगा.
Facebook पेज बनाकर – फेसबुक पेज पर अपना एक ब्रांड पेज बनाकर भी आप प्रोडक्ट की सेल्लिंग कर सकते हो. इसके लिए सबसे पहले आपको फेसबुक में फुल डिटेल भरकर अपना ब्रांड पेज बनाना होगा और उसमे Shop वाले आप्शन पर प्रोडक्ट को लिस्ट करना है.
इसके बाद आपको अपने पेज पर लाइक बढ़ाना है इसके लिए आप फेसबुक एड भी चला सकते हो या दोस्तों को Invite भी भेज सकते हो.
जब आपके पेज को अच्छे खासे लोग फॉलो करने लग जाते हैं तो वो आटोमेटिक शॉप में जाकर जो सामान खरीदना हो वो खरीद सकते हैं या फिर आप भी अपना प्रोडक्ट पोस्ट कर सकते हो.
अगर किसी को आपका प्रोडक्ट खरीदना हुआ तो वो आपसे कांटेक्ट करेगा और इस तरह से आपको आर्डर मिलने शुरू हो जायेंगा.
Instagram Page बनाकर – Instagram पेज बनाकर भी आप कस्टमर के आर्डर ला सकते हो और प्रोडक्ट को बेच सकते हो.
इसके लिए आपको फेसबुक पेज की तरह ही इसमें भी एक ब्रांड पेज बनाना होगा इसके बाद आपको अपने पेज पर Follower बढ़ाना है और प्रोडक्ट को अपने Instagram पेज पर शेयर भी करना है.
अगर किसी को आपका कोई प्रोडक्ट खरीदना हुआ तो वो आपको मैसेज करेगा आप उससे बात करके आर्डर प्क पा सकते हो.
Whatsapp से – काफी लोग जानना चाहते हैं की व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए? मीशो एप्प की मदद से आप Whatsapp से पैसे कमा सकते हो
Whatsapp का इस्तेमाल करके भी आप आसानी से आर्डर पा सकते हो और मीशो के प्रोडक्ट को बेच सकते हो ऐसा करने के लिए आपके पास Whatsapp का Business का अकाउंट होना चाहिए.
प्रोडक्ट को सेल बेचने के लिए आपको Whatsapp Business के मार्केटप्लेस में प्रोडक्ट को लिस्ट करना है इसके बाद आपसे जो भी लोग Whatsapp से जुड़े हैं वो आपके Marketplace में प्रोडक्ट को देख सकते हैं.
अगर उन्हें कोई प्रोडक्ट खरीदना होगा तो वो आपसे कांटेक्ट करेंगे इस तरह से आप अपने प्रोडक्ट का प्राइस बताकर उनका आर्डर बुक कर सकते हो.
इसके आलावा आप डायरेक्ट Whatsapp Group या किसी को प्रोडक्ट को फोटो और डिटेल शेयर करके प्रोडक्ट को बेच सकते हो और पैसे कमा सकते हो
अंतिम शब्द – मीशो एप्प Shopping करने के लिए काफी अच्छी एप्प है इसके बारे में आपको पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों बातें सुनने को मिलेंगी. खैर मीशो में प्रोडक्ट का Return का आप्शन रहता है इसलिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही है.
मेरी सलाह है की मीशो में जो भी प्रोडक्ट आप खरीदें उसकी डिटेल जरूर अच्छे से पढ़ लें इसके बाद ही प्रोडक्ट को आर्डर करें
इस पोस्ट में मैंने मीशो एप्प के बारे में मैंने आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है और मुझे उम्मीद है की अब आप जान गये होंगे की Meesho app kya hai ? paise kaise kamaye ?
अगर अभी भी मीशो एप्प से समन्धित कोई भी जानकारी आपको समझ में नही आ रही है तो कमेंट में में पूछ सकते हो।