Loco app क्या है ? loco App से पैसे कैसे कमाए ?

अगर आप गेमिंग के सौखीन हैं और गेमिंग के जरिये पैसे कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में मई आपको ऐसी ही एप्प के बारे में बताना जा रहा हूँ जिसका नाम है “loco app”

चलिए आपको बताता हूँ loco app kya hai ? loco app kaise chalaye ? loco app se kya hota hai ? और loco app se paise kaise kamaye ?

उससे पहले अगर आप loco app download करके loco app install करना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं

Loco App Download

अगर आप loco app के बारे में पहले से नही जानते हैं तो इस पोस्ट में आप loco app के बारे में सारी जानकारी जान जायेंगे

loco App क्या है?

Loco App एक Free Livestreaming और Multiplayer gaming Application है. जहाँ पर आप कई बड़े प्लेयर की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं और गेम भी खेल सकते हो.

Loco App पर लगभग सभी प्रसिद्ध गेम जैसे – BGMI, Free Fire, GTA 5, Minecraft, Among US, valorant इत्यादि की लाइव स्ट्रीम कर सकते हो

इसमें आप लाइवस्ट्रीम करके पैसे कमा सकते हो वो बड़ी आसानी से. Loco एप्प में लांच होने के बाद से अब तक काफी बदलाव हो चुके हैं.

इसमें गेमिंग वीडियो क्लिप भी है जिसको देखकर आप एन्जॉय कर सकते हो. Loco App के प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.1 है

loco app se kya hota hai ?

लोको एक लीडिंग गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है जहाँ पर आप निम्न काम कर सकते हैं 

  • लाइव गेम को खलते हुए देख सकते हैं 
  • लाइव स्ट्रीम कर सकते हो
  • गेम खेल सकते हैं 
  • पैसे कमा सकते हो
  • अपने फेवरेट गेम streamer को फॉलो कर सकते हैं 

loco App पर लाइव स्ट्रीम कैसे करें ?

Loco से आप कंप्यूटर और मोबाइल दोनों पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हो. मोबाइल से लाइव स्ट्रीम करने के लिए लोको स्टूडियो App को डाउनलोड करना होता है.

Loco App में Live Stream करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें –

1. Loco App ओपन करें फिर Stream Now पर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपनी जानकारी भरनी है जैसे नाम, यूजरनेम, BIO, DOB, Gender और Primary Game का नाम यह सब भरकर Save & Continue पर क्लिक करना है.

2. Loco App में बहुत सारे गेम के आप्शन दिए हुए है आप किसी भी गेम को Primary Game के लिए चुन सकते हो. Save & Continue पर क्लिक करने के बाद Stream Setup का आप्शन आयेगा

3. यहाँ आपको Stream Title, Stream Description, Primary Game, Tags और Thumbnail अपलोड करके फिर चेक बॉक्स पर क्लिक करके Save पर क्लिक कर देना है.

4. इसके बाद Loco Studio App ओपन करें फिर अपने मोबाइल नंबर या जीमेल आई डी से लॉग इन कर लेना है. इसके बाद Setup Now पर क्लिक करना है फिर जिस गेम को खेलना चाहते हो उसे सेलेक्ट करके Start Streaming Now पर क्लिक करना है

5. इसके बाद आप चाहे तो Edit पर क्लिक करके अपनी डिटेल में बदलाव कर सकते हैं. अगर सब सही है तो स्ट्रीम करने के लिए Continue पर क्लिक करें फिर Start Now पर क्लिक करते ही आपकी लाइव सतरं स्टार्ट हो जाएगी.

loco App पर Gold और Diamond क्या है इससे क्या होता है ?

loco App में Gold और Diamond एक वर्चुअल मनी है जिसकी मदद से हम अपने फेवरेट स्ट्रीमर स्ट्रीम के दौरान बेहतरीन स्टीकर भेज सकते हैं.

गोल्ड से हम नार्मल स्टीकर ही खरीद सकते हैं जबकि डायमंड से हम एनीमेशन स्टीकर खरीदकर अपने फेवरेट स्ट्रीमर स्कोट्रीम के दौरान स्टीकर भेजकर उनका उत्साह बढ़ा सकते हैं.

loco App पर Gold और Diamond कैसे प्राप्त करें ?

Gold – आप फ्री और पैसे देकर गोल्ड प्राप्त कर सकते हैं. Gold प्राप्त करने के मुख्या 3 तरीके हैं जो इस प्रकार है.

  • स्ट्रीम देखकर – लोगों की स्ट्रीमदेखकर आप गोल्ड प्राप्त कर सकते हो. जितनी ज्यादा स्ट्रीम देखोगे उतने गोल्ड आपको मिलेंगे
  • Arena Game खेलकर – लोको एप में छोटे मोटे कई ऑनलाइन गेम मौजूद है जिन्हें खेलकर आप गोल्ड प्रपात कर सकते हो
  • दोस्तों को रेफर करके – लोको एप दोस्तों को रेफर करके गोल्ड प्राप्त कर सकते हो. प्रत्येक रेफ़र पर 30 मिलता है.

Diamond – Diamond आप फ्री में प्राप्त नही कर सकते हो इसे आपको पैसे देकर खरीदना ही होगा. डायमंड के लिए आप पूरा बण्डल खरीद सकते हो या फिर छोटे मोटे पैक खरीद सकते हो. सभी के प्राइस इस प्रकार है.

  • 79 Diamonds – 100 Rs
  • 1000 Diamonds – 1000 Rs
  • 419 Diamonds – 500 Rs
  • 9 Diamonds – 20 Rs
  • 39 Diamonds – 50 Rs
  • 159 Diamonds – 200 Rs
  • 249 Diamonds – 300 Rs
  • 609 Diamonds – 700 Rs

loco app में अपने पसंदीदा Streamer को स्टीकर कैसे भेजें ?

जब आप Loco App में किसी की लाइव स्ट्रीम देख रहे होते हो तो उसको गिफ्ट में स्टीकर भेजने के लिए मैसेज के बगल में आप्शन दिखाई देगा

उस आप्शन पर क्लिक करते ही कई सारे स्टीकर देखने को मिलेंगे. स्टीकर भेजने के लिए आपके पास लोको coin होने चाहिए. अगर आपके पास लोको कॉइन नही है तो आप स्टीकर नही भेज पाओगे

Loco Coin कमाने के बहुत तरीके हैं आप game खेलके, Ads देखेके Loco coin कमा सकते हो और उन Coin से Sticker अपने स्ट्रीमर को भेज सकते हो .

अंतिम शब्द – उम्मीद हैं दोस्तों आपको समझ आ गये होगा की loco app kya hai ? loco app kaise chalaye ? loco app se kya hota hai ? और loco app se paise kaise kamaye ?

Comments are closed.