जिन लोगों के पास क्रेडिट कार्ड है उन लोगों को क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करना ही पड़ता है. क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान करने के बहुत से तरीके हैं जैसे नेट बैंकिंग, चेक के माध्यम से
लेकिन इस तरह से क्रेडिट कार्ड का भुगतान करने पर कोई भी फायदा नही मिलता है. क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने पर अगर हमे किसी प्रकार का कोई फायदा हो तो कितना अच्छा हो.
CRED App से हम इसी प्रकार का फायदा उठा सकते हैं और बिल पेमेंट करके बहुत सारे रिवॉर्ड पॉइंट तथा कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं .
इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको CRED एप्प के बारे में बताने जा रहा हूँ. जैसे CRED App kya hai ? और इसका Credit Card में कैसे इश्तेमाल कर सकते हैं? और इसके क्या फायदे हैं ?
Table of Contents
CRED App क्या है ?
App Name | CRED |
Rating | 4.7/5 (Google Play), 4.8/5 (App Store) |
Download | 10 mIlion |
Category | Finance |
Download | Click Here |
क्रेड एप्प एक ऐसा एप्प जिसकी जरिये से आप किसी भी प्रकार का क्रेडिट कार्ड का बिल पे कर सकते हो और बहुत सारे Reward Points प्राप्त कर सकते हो.
इसके साथ ही इस एप में आप अपने सभी क्रेडिट कार्ड को आसानी से मैनेज कर सकते हो. क्रेड एप क्रेडिट कार्ड के अलावा बहुत सी सुविधाए देता है
इस एप में आप रेंट पे, फ्लाइट बुकिंग, क्रेडिट स्कोर चेक, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट इत्यादि काम कर सकते हो. इसके अलावा बिल की पेमेंट करने के लिए Reminders सेट कर सकते हो,
Reminders सेट करने के बाद आपको Whatsapp के जरिये अपने क्रेडिट कार्ड का बिल जमा करने के लिए समय से मैसेज के जरिये याद दिला दिया जाता है
इस एप्प से आप क्रेडिट कार्ड का रेंट पे कर सकते हो और अपने क्रेडिट कार्ड पर लिए जा रहे Hidden Fees को भी जान सकते हो.
इन सभी के अलावा CRED APP में रेफ़र एंड एअर्न का भी विकल्प दिया है जिससे आप रेफ़र करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हो.
CRED APP पर रेफ़र पर 750 रूपए देता है और ज्वाइन होने वाले को 250 रूपए मिलते हैं इसलिए आप किसी के रेफ़र लिंक से ज्वाइन होकर 250 रूपए तक का प्रॉफिट ले सकते हो.
CRED App फाउंडर
CRED App के फाउंडर “कुणाल शाह” है जो Freecharge के भी फाउंडर है. यह एप्प 25 नवम्बर 2018 से प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. इस एप्प से क्रेडिट कार्ड का बिल पे कर सकते हो,
CRED App के फीचर
- फ्री में क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं
- क्रेडिट कार्ड की बिल पेमेंट कर सकते हैं
- क्रेडिट कार्ड के Hidden Charges को डिटेक्ट करता है
- क्रेड कॉइन का यूज करके रिवॉर्ड और ऑफर जीत सकते हो
- एक से अधिक क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते हो
- टाइम से रेंट भर सकते हो
- आपके सभी खर्चो की जानकारी देता है
CRED App Download कैसे करें?
इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. एप्प को डाउनलोड करने के लिए, गूगल प्ले स्टोर पर जाकर CRED APP सर्च करें
इसके बाद Install बटन पर क्लिक करके इस एप्प को अपने Smartphone में इंस्टाल कर सकते हो. इसके अलावा आप नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
इसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर पर चले जायेंगे जहाँ पर इनस्टॉल पर क्लिक करके इस एप्प को डाउनलोड और अपने फ़ोन में इंस्टाल कर सकते हो.
CRED App में अकाउंट कैसे बनाये ?
CRED App में अकाउंट खोलने के लिए आपके पास निम्न चीजे होनी चाहिए
- बैंक से लिंक मोबाइल नंबर आपके फ़ोन में होना चाहिए
- उसी मोबाइल नंबर से लिंक आपका क्रेडिट कार्ड होना चाहिए
- आपका पैन कार्ड होना चाहिए
- आपकी Gmail ID होनी चाहिए
- आपका क्रेडिट स्कोर 750+ होना चाहिए
अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. क्रेड एप को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें फिर Continue पर क्लिक करें इसके बाद नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करें
1. CRED App ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर डालकर Agree & Continue Button पर क्लिक करें
2. App में मांगी जाने वाली परमिशन को Allow करें और आगे बढ़ें
3. आपके दिए हुए नंबर पर OTP आयेगा और आपका CRED अकाउंट आटोमेटिक वेरीफाई हो जायेगा.
4. अपना First Name और Last Name भरें फिर Continue पर क्लिक करें
5. इसके बाद ईमेल आई डी डालकर Continue Button पर क्लिक करें
6. CRED App आपका क्रेडिट स्कोर Fetch करेगा फिर आपका क्रेडिट स्कोर स्क्रीन पर दिखाई देगा .
7. इसके बाद क्रेडिट कार्ड का 16 अंको का नंबर डालकर Confirm पर क्लिक करें.
8. इसके बाद क्रेडिट कार्ड होल्डर का नाम भरें फिर Confirm पर क्लिक करें
इसके बाद Cred की तरफ से 1 रूपए क्रेडिट कार्ड वाले बैंक में जमा किया जायेगा. रूपए जमा होने के बाद एक मैसेज आपके मोबाइल पर आयेगा जिससे आपका बैंक वेरीफाई हो जायेगा
9. इसके बाद Activate Now पर क्लिक करें
10. अब मोबाइल में लॉग इन Email ID अ जाएगी. आप जिसको भी अटैच करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
11. इसके बाद आपकी Gmail ID से जुडी जानकारी के लिए मांगी परमिशन को Allow कर देना है
इन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद स्क्रीन पर Congratulation का मैसेज दिखाई देगा और आपका CRED App पर अकाउंट बन जायेगा
अकाउंट बनाने के बाद आपको 1000 रूपए तक का कैशबैक भी अनलॉक हो जायेगा. कैशबैक प्राप्त करने के लिए एप को क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करने के लिए इश्तेमाल करना होगा
CRED App इस्तेमाल कैसे करें?
Home -यहाँ पर आपको कई सारे बैनर देखेने को मिलेंगे जिससे आपको offers की जानकारी मिलती रहती है.
My Cards – यहाँ पर आप अपने सभी क्रेडिट कार्ड को देख सकते हो और पेमेंट या मैनेज कर सकते हो.
Unbilled – यहाँ पर आप Unbilled Transactions को देख सकते हो
Max – जब आप इस विकल्प को अनलॉक कर देते हो तो आप क्रेडिट कार्ड का यूज़ करके रेंट पे कर सकते हो.
Benefits – यहाँ पर आप कई तरह की कंपनियों के ऑफर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करके लाभ उठा सकते हो
Manage – इस विकल्प के जरिये आप अपने क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते हो और जरूरी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हो जैसे – क्रेडिट कार्ड प्रोटेक्ट, Payment Reminder Settings, Payment history, Archive Card.
यही पर आपको CRED App के Customer Care से बात करने का विकल्प मिल जायेगा. Customer Care से बात करने के लिए Talk to us पर क्लिक करना है और आप किसी भी इशू पर इनसे बात करके सलूशन ले सकते हो.
CRED App इस्तेमाल करने के फायदें
- 1. आप एक ही जगह पर अपने सभी क्रेडिट कार्ड मैनेज कर सकते हो और बिल पे कर सकते हो
- 2. क्रेडिट कार्ड का बिल पे करके रिवॉर्ड पॉइंट्स और 1000 रूपए तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हो.
- 3. एक साथ अपने कई क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते हो
- 4. Credit Card Bills की Payments के लिए अपने whatsapp पर Reminders प्राप्त करते हो
- 5. अपने क्रेडिट कार्ड के साथ Rent Pay कर सकते हो
- 6. Credit Card bill पर लिए गये किसी भी प्रकार की Hidden Fees को देख सकते हो
- 7. दोस्तों को Refer करके पैसे कमा सकते हो
- 8. CRED App पर Credit card Score और Credit Card Report फ्री में प्राप्त कर सकते हो.
Cred Refer & Win Amazon Gift-Cards
यह एक ऐसी स्कीम है जिसमे 10 लोग 20,000 रूपए तक का Amazon gift Card जीत सकते हैं. Amazon Gift जीतने के लिए क्रेड एप्प को ज्यादा से ज्यादा रेफ़र करना होगा.
अंतिम शब्द – उम्मीद है अब आपको CRED App के बारे में जरूरी जानकारी समझ आ गयी होगी और आप जान गये होंगे की CRED App kya hai? और CRED App कैसे यूज़ करें. इस एप्प से जरूरी कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हो.
प्रश्न – CRED App का इश्तेमाल कौन नही कर सकता है ?
CRED App का यूज़ वही लोग कर सकते हैं जिनके पास क्रेडिट कार्ड है तो अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नही है तो आप इस एप्प का इस्तेमाल नही कर सकते हैं.