इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको माइनक्राफ्ट गेम के बारे में बताने जा रहा हूँ. अगर आप गेम खेलने के शौक़ीन है तो आपने माइनक्राफ्ट का नाम जरूर सुना होगा
माइनक्राफ्ट एक बहुत ही फेमस गेम हैं हालाँकि बहुत से लोग नही जानते हैं की माइनक्राफ्ट गेम क्या है? और माइनक्राफ्ट गेम कैसे खेलते हैं?
माइनक्राफ्ट गेम को खेलने से पहले इसे समझना जरूरी होता है. बिना समझे अगर आप इस गेम को खेलेंगे तो आपको समझ नही आयेगा की इस गेम में क्या करना होता है.
अगर आप बिना समझे इसकी वीडियो Youtube पर भी देखेंगे तो आपको समझ नही आयेगा की Youtuber आखिर क्या कर हैं क्यों कर रहे हैं और क्या करना चाहते हैं?
माइनक्राफ्ट गेम में क्या करना होता है यह बात किसी भी नये खिलाडी को समझने में काफी टाइम लग सकता है. खैर अगर आप माइनक्राफ्ट के बारे में सारी बातें जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढना होगा
Table of Contents
माइनक्राफ्ट गेम क्या है?
माइनक्राफ्ट गेम ऐसी गेम है जहाँ पर आप अपना कुछ भी कर सकते हो. एक तरह से यह एक Real World Based गेम हैं. यहाँ पर आपकी एक दुनिया होती है जहाँ पर आपको जीवित रहने के लिए परिश्रम करना होता है.
यहाँ पर आप खुद का घर बना सकते हो, खाने के लिए मछलियां खा सकते हो. रात को सो भी सकते हो और भी कई चीजें कर सकते हो.
गेम को आप सिंगल मोड या फिर Multiplayer मोड में खेल सकते हो ? गेम में कई मोड दिए होते हैं उसी के हिसाब से आपको गेम खेलनी होती है आगे हम इन मोड के बारे में बात करेंगे.
आपको बता दूँ यह गेम 2009 में सबसे सामने आया था लेकिन यह गेम चर्चा में तब आया जब माइक्रोसॉफ्ट ने इसे बनाने वाली कंपनी को ढ़ाई अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा की।
माइनक्राफ्ट गेम को Windows, JAVa, Linux, Android, IOS, XBoX इत्यादि में खेला जा सकता है. माइनक्राफ्ट गेम Android, Windows और IOS तीनो जगह फ्री में उपलब्ध नही है इसके लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं.
बात अगर Android की करें तो इसकी कीमत 650 रूपए है. 650 रूपए में खरीदने के बाद आप इसे खेल सकते हो. अगर आप इसे फ्री में खेलना चाहते हो तो माइनक्राफ्ट ट्रायल वर्शन डाउनलोड कर सकते हो.
माइनक्राफ्ट गेम डाउनलोड कैसे करें ?
माइनक्राफ्ट गेम को नीचे लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हो. यहाँ पर मैंने Trial version और Paid Version दोनों के लिंक नीचे दिए हुए हैं.
माइनक्राफ्ट गेम कैसे खेलें ?
माइनक्राफ्ट गेम में सबसे पहले अपना World Create करना होता है और वहां पर जीवित रहन होता है. गेम खेलने के लिए माइनक्राफ्ट गेम डाउनलोड करके ओपन करना है.
गेम ओपन करने के बाद कई आप्शन आपके सामने दिखाई देंगे. खुद का World Create करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना है.
स्टेप 1 – गेम को ओपन करें और Play पर क्लिक करें
स्टेप 2 – Create New पर क्लिक करें और फिर Create New World पर क्लिक करें
स्टेप 3 – इसके बाद अपने World का नाम डाले और Create पर क्लिक कर दें .
कुछ ही देर में आपका वर्ल्ड क्रिएट हो जायेगा इसके बाद आपको अपने वर्ल्ड में जीवित रहना है जिसके लिए सबसे पहले आपको अपना घर बनाना होगा क्योंकि कुछ समय बाद रात हो जाती है.
रात में आप पर Zombie और कई दुश्मन आप पर Attack कर सकते हैं और आपको मार सकते हैं. घर में सोने के लिए बेड बनाना होगा. बेड बनाना काफी जरूरी है क्योंकि बेड पर सोकर आप रात को टाल सकते हो और सुबह जल्दी हो जाती है
इसके अलावा गेम में खाने का भी इन्तेजाम करना होगा और ड्रैगन को हराने के लिए आपको बहुत सारी चीजें बनानी होंगी जिसके लिए आपको माइनिंग करना होगा.
माइनिंग करने का मतलब आपको धरती से लोहा, तम्बा, सोना, हीरा, ,कोयला इत्यादि चीजें ढूंढनी होंगी जिससे आप कई सारी चीजें बना सकते हो जो ड्रैगन को हराने में आपकी मदद करेंगी.
माइनिंग करने में आपको कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इन सारी दिक्कतों का सामना करने में काफी मजा आता है जिससे गेम काफी इंटरेस्टिंग हो जाता है.
अंतिम शब्द – दोस्तों माइनक्राफ्ट गेम में क्राफ्टिंग करने का कांसेप्ट काफी बड़ा हैं जिसको एक आर्टिकल या एक वीडियो में नही समझा जा सकता.
आप इसे धीरे धीरे समझे और क्राफ्टिंग करना सीखें. Youtube में कई सारी वीडियो हैं आप उन वीडियो को देखकर माइनक्राफ्ट गेम खेलना सीख सकते हो.
मुझे उम्मीद हैं आपको समझ आ गया होगा की माइनक्राफ्ट गेम क्या है? माइनक्राफ्ट गेम कैसे खेलते हैं ? हालाँकि अभी आपको माइनक्राफ्ट गेम खेलने के लिए और भी ज्यादा जानकारी की जरूरत पड़ने वाली है.