इन दिनों Momix App बहुत ही चर्चा में हैं आखिर Momix App क्या है ? मिली जानकारी के अनुसार इस एप से आप मूवीज और वेबसीरीज देख सकते हो और डाउनलोड कर सकते हो वो भी फ्री में।
लेकिन अब सवाल यह है की क्या हम सच में आप इस एप से फ्री में मूवी और वेब सीरीज डाउनलोड करके देख सकते हैं ? क्या हमे इस App का इश्तेमाल करना चाहिए ? अगर हाँ तो कैसे और नही तो क्यों नही ?
Table of Contents
Momix App क्या है ?
जब आप इन्टनेट पर Momix App सर्च करेंगे तो आपको कई website देखने को मिलेंगी जो की यह दावा करती है की आप इस एप में HD Quality में Movie और Webseries देख सकते हो।
जब मैंने इस एप के बारे में Youtube पर सर्च किया तो लोगों ने भी इस एप के बारे में ऐसी ही बातें बोली है. यहाँ मै आपको दू India में मूवी की पायरेसी करना कानूनन जुर्म है।
मेरी रिसर्च के दौरान मुझे पता चला है की यह एप इंडिया में बैन हो चुकी है इसका इश्तेमाल करने के लिए आपको VPN Download करना पड़ेगा। इसके अलावा जब मैंने इस एप को डाउनलोड अपने PC में डाउनलोड करने की कोशिश की तो मेरे PC ने इसे वायरस घोषित कर दिया।
दोस्तों मै आपको बता दूँ अगर कोई App आप थर्ड पार्टी Website से डाउनलोड करते हैं तो उसमे वायरस होने का खतरा ज्यादा होता है. इस तरह की आपके फ़ोन को हैक कर लेती है और आपका सारा पर्सनल डाटा उनके पास चला जाता है।
Momix App Download करना चाहिए ?
दोस्तों मै आपको Momix App Download करने की बिलकुल सलाह नही दूंगा क्योंकि फ़िल्में बनने में बहुत सारा पैसा और लोगों की मेहनत लगती है यह आपका और सबका फर्ज बनता है हम उनकी मेहनत का सम्मान करें और फिल्म देखने के बदले उसकी कीमत अदा करें।
दोस्तों आप भी पैसे कमाने के लिए रात दिन मेहनत करते होंगे अगर कैसा हो की आपका पैसा आपको ना दिया जाए ? आपको कैसा लगेगा ? जाहिर सी बात है बहुत बुरा. जब कोई फिल्म या वेब सीरीज बनती है तो एक बहुत बड़ी टीम को रोजगार मिलता है और वो भी स आस में मेहनत करते हैं की वो काम करके कुछ पैसे कमा लेंगे।
अगर आप फिर भी Momix App Download करना चाहते हैं तो गूगल पर Momix App Latest Version Search करके डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन जैसा की मैंने पहले भी आपको बोला है इस तरह की एप्प आपका डाटा हैक कर सकती है फिर उसको आपके खिलाफ भी इश्तेमाल कर सकती है।
Momix App alternative
दोस्तों फिलहाल तो Momix App बहुत सारी दिक्कत आपको देखने को मिल सकती है इसलिए अगर हम इसके alternative की बात करें तो इसका सबसे अच्छा अल्टरनेटिव Castle App है। कैसल एप में भी आप बड़ी आसानी से मूवी और वेब सीरीज देख सकते हो।
कैसल एप के बारे में मैंने पहले ही पोस्ट लिखी है जिसमे मैंने इस एप को डाउनलोड और इश्तेमाल करने के बारे में बताया है तो अगर आप कैसल एप बारे में जानना चाहते हो तो लिंक पर क्लिक करके नीचे दी हुई पोस्ट पढ़ सकते हो।
Momix movies and TV shows
दोस्तों Momix नाम से गूगल प्ले स्टोर में एक एप मौजूद है जिसका पूरा नाम “Momix movies and TV shows है। प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.2 है और 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।
आपको बता दूँ अगर आप प्ले स्टोर से Momix App को यह सोच कर डाउनलोड करने जा रहे हैं की आप इसमें फ्री में मूवी और वेब सीरीज देख सकेंगे तो भूल ही जाइए। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Momix App का इश्तेमाल आप सिर्फ चुनिन्दा Movie और वेब सीरीज की जानकरी और रिव्यु पढने के लिए कर सकते हैं बस इससे ज्यादा नही ।
निष्कर्ष – उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की Momix App क्या है ? और आपको इसका इश्तेमाल करना चाहिए या नही ? जैसा की मैंने स्टोरी में बताया ही है की आप इस एप से दूर ही रहे तो आपके लिए ज्यादा सही रहेगा। लेटेस्ट अप्प्स की जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहे