Vimage App क्या है ? Vimage App से फोटो कैसे एडिट करें ?

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Vimage App के बारे सारी जानकारी देने जा रहे हैं जैसे Vimage App क्या है ? इश्तेमाल कैसे करें ? Vimage App से फोटो कैसे एडिट करें ?इसके फायदे क्या है ? इत्यादि

दोस्तों आज के समय में लोग अपनी फोटो को बिना एडिट किये कहीं पब्लिश नही करते हैं. लोग अपनी फोटो में बढ़िया बढ़िया इफ़ेक्ट अप्लाई करते हैं और सुन्दर से सुन्दर दिखने की कोशिश करते हैं.

बहुत से लोगों को अपनी फोटो 3D Live Animation करना पसंद होता है Vimage App इसी काम में आपकी मदद करता है. आइये जानते हैं Vimage App के बारे में

Vimage App क्या है ?

Vimage App एक Cinemagraph Creater App है. इस App से आप अपनी फोटो में एनीमेशन क्रिएट कर सकते हो. 3 D Parallax इफ़ेक्ट, loop VFX & वीडियो इफ़ेक्ट डाल सकते हो.

Cinemagraphs लेटेस्ट ट्रेंड है जो पिक्चर एनीमेशन के साथ आपकी फोटो को भी बेहतरीन बना देता है. एनिमेट की हुई image शुरू से ही दर्शको भी आकर्षण का कारण रही है.

App में बेहतरीन VFX के साथ एनीमेशन देकर फोटो और भी बेहतरीन बना सकते हो. 2018 में इस एप को गूगल प्ले स्टोर का बेस्ट अप्प का अवार्ड भी मिल चुका है.

यह एप पूरी तरह से फ्री नही है फ्री में इश्तेमाल करने पर फोटो में वॉटरमार्क देखने को मिलेगा. इसका प्रो प्लान लेकर इसके सभी फीचर का फायदा ले सकते हो और वॉटरमार्क भी नही आयेगा

गूगल प्ले स्टोर पर इस एप को 4.3 की रेटिंग मिली है और 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं. आइये जानते हैं इस एप इश्तेमाल कैसे करना है ?

Vimage App Download कैसे करें ?

  • लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद गूगल प्ले स्टोर ओपन हो जायेगा
  • App को डाउनलोड कररने के लिए Install Button पर क्लिक करें
  • Vimage App कुछ ही देर में आपके फोन में इनस्टॉल हो जायेगा

Vimage App का इश्तेमाल कैसे करें ?

जब आप Vimage App को डाउनलोड करके ओपन करेंगे तो उसमे काफी सारे आप्शन दिखाई देंगे आइये जानते हैं इन इफ़ेक्ट का इश्तेमाल कैसे करना है और Vimage में अपनी फोटो कैसे एडिट कर सकते हैं ?

Effect- इस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो में अलग अलग कई इफ़ेक्ट डाल सकते हो जैसा की आप फोटो में देख सकते हैं मैंने एक तितली का इफ़ेक्ट डाला हुआ है.

इसी तरह ही इसमें कई सारे इफ़ेक्ट दिए हुए हैं आप अपनी समझ से फोटो में कौन सा इफ़ेक्ट सही रहेगा उसकी पहचान करके उसको लगा सकते हो.

3D Zoom – इस इफ़ेक्ट को अप्लाई करने पर कुछ इस तरह से आपकी फोटो 3d में एनिमेट करेगी जो की देखने में काफी अच्छा लगता है.

Camera – इस आप्शन का इश्तेमाल करने पर फोटो लाइफ राईट, उप डाउन, रेकान्गले एनिमेट करती है जो की देखने में काफी लगता है.

Magic sky – जैसा की नाम में ही Sky है इस वजह से यह इफ़ेक्ट Sky पर ही अप्लाई होता है. अगर आपकी फोटो में आसमान है तो उसको बदल सकते हो जैसा की आप फोटो में देख सकते हैं.

Flow – यह बहुत ही कमाल का फीचर है अक्सर हम नदी, झील या फिर वॉटरफॉल के पास फोटो खीचा लेते हैं लेकिन फोटो में वॉटरफॉल, नदी या झील बहते हुए नही दिखाई देते हैं

लेकिन इस आप्शन का इश्तेमाल करके वॉटरफॉल, नदी या झील को बहते हुए दिखा सकते हो. फोटो में इस तरह के फ्लो इफ़ेक्ट बहुत ही कमाल का होता है.

Filter – इस विकल्प की मदद से आप अपनी फोटो में BUDAPEST, MUMBAI, MOSCOW, NEW YORK, PARIS जैसे शहरो के वातावरण के हिसाब से इफ़ेक्ट अप्लाई कर सकते हो.

Vimage App में फोटो कैसे एडिट करें ?

किसी भी फोटो को एडिट करने के लिए सबसे पहले plus बटन पर क्लिक करके उसको INSERT कर लेना है इसके बाद photo को एडिट करने के सभी विकल्प सामने आ जायेंगे

जिसके बाद आपको अलग अलग आप्शन का इश्तेमाल करके फोटो को एडिट कर सकते हो. फोटो एडिट होने के बाद Export बटन पर क्लिक करके उसको एक्सपोर्ट कर लेना है.

निष्कर्ष – पोस्ट में मैंने Vimage App के बारे में सारी जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की Vimage App क्या है ? इश्तेमाल कैसे करें ? Vimage App में फोटो कैसे एडिट करें ?

Latest App से सम्बंधित जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें.