Smallcase क्या है ? अच्छे रिटर्न के लिए Smallcase जरूरी है ?

इस आर्टिकल में हम आपको Smallcase के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जैसे की smallcase kya hai ? smallcase Download कैसे करें ? smallcase किस तरह फायदेमंद है ? क्या हमे smallcase का इश्तेमाल करना चाहिए ?

शेयर मार्किट से लाखो करोड़ो रूपए कमाने का हर किसी का सपना होता है, जो लोग शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट करते हैं उनको अच्छे शेयर चुनने में बहुत रिसर्च करनी पड़ती है.

अच्छे शेयर को ढूंढकर उनमे इन्वेस्ट करना कोई आसान काम नही है अगर आपने गलत समय पर गलत कंपनी के शेयर में पैसे इन्वेस्ट कर दिए तो आपको नुकसान के सिवा कुछ नही मिलेगा

जिन नये लोग जिनको कंपनी के Fundamental के बारे में जानकारी नही होती और जिनको पता नही है किस स्टॉक में इन्वेस्ट करने से फायदा हो तो वो लोग Smallcase का इश्तेमाल कर सकते हैं

Smallcase में बने बनाये पोर्टफोलियो होते है जिनमे Stocks List मौजूद होती हैं. यह पोर्टफोलियो हमे अच्छा रिटर्न देने के लिए बनाये गये होते हैं. Smallcase में SEBI Registered Managers होते हैं जो इस तरह के पोर्टफोलियो को बनाते हैं और मैनेज करते हैं

Smallcase में मौजूद कुछ पोपुलर Smallcases Manager के नाम Windmill Capital, Niveshaay (SEBI Registered Advisory Firm), Wright, Aurum Capital, Capital Mind, Weekend Investing, Green Portfolio, Omkara Capital, Teji Mandi, Angelone etc है

इन पोर्टफोलियो में प्रॉफिट परसेंटेज और बाकि सभी जरूरी जानकरी दी होती है जिससे आप समझ जाते हैं की किस पोर्टफोलियो ने कितने सालों में कितना रिटर्न दिया है और अगर आप इन्वेस्ट करते हैं तो आपको कितना रिटर्न मिल सकता है

यहाँ मै Smallcase के बारे में जरूरी जानकरी देने जा रहा हूँ तो अगर आप भी में जानना चाहते हैं. Smallcase क्या है ? यानि what is smallcase in share market ? और इसका इश्तेमाल कैसे करते हैं ? तो पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ें

smallcase kya hai ?

smallcase kya hai

Smallcase ऐसा शेयर मार्किट का ऐसा टूल है जो को इन्वेस्टर के लिए बनाया गया है. Smallcase में बनी बनाई Stocks List मौजूद होती है जिसमे आप एक बार में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो और प्रॉफिट कमा सकते हो.

Smallcase उनके लिए बेस्ट है जो कंपनी का फंडामेंटल नही समझ पाते है और न ही अच्छे शेयर की पहचान करना जानते हैं तो अगर आप बिना किसी रिसर्च के ऐसे पोर्टफोलियो चाहते हो जो आपको अच्छा Return दे सके तो Smallcase का इश्तेमाल कर सकते हो.

Smallcase में स्टॉक्स को चुनने के लिए एक्सपर्ट की टीम होती है जो रिसर्च करके अच्छे स्टॉक्स के Smallcase बनाती है. सभी Smallcase में स्टॉक्स की पूरी जानकारी होती है

जब आप किसी Smallcase को खरीद लेते हो तो वो स्टॉक्स आपके डीमेट अकाउंट में ही Add हो जाता है जैसे मान लीजिये आपका डीमेट अकाउंट Zerodha में है तो Smallcase खरीदने के बाद उसी के पोर्टफोलियो में Add हो जाते हैं.

एक तरह से आप अपने डीमेट अकाउंट से ही उन स्टॉक्स को खरीदते हो बस उनकी जानकारी Smallcase के जरिये मिलती है. आप चाहो तो उस लिस्ट से किसी स्टॉक को भी बेच सकते हो और कोई दूसरा स्टॉक भी ले सकते हो.

Smallcase लगभग सभी पोपुलर स्टॉक ब्रोकर को सपोर्ट करता है आपका डीमेट अकाउंट किसी भी ब्रोकर के पास हो आप Smallcase App का इश्तेमाल कर पाएंगे.

Smallcase App में Smallcases के कई collection मौजूद है

  • Trending in 2023 – इसमें 2023 में ट्रेंडिंग Smallcases में इन्वेस्ट कर सकते हो
  • Popular Under 5K – 5000 रूपए के अंदर पोपुलर Smallcases में इन्वेस्ट कर सकते हो
  • Retirement Planning – Retirement प्लान के लिए Smallcases में इन्वेस्ट कर सकते हो
  • Dividend Income – स्टॉक्स से अच्छा Dividend Income पाने के लिए मौजूद Smallcases में इन्वेस्ट कर सकते हो
  • Sectoral Bets – इसमें Sectoral Bets Smallcases में इन्वेस्ट कर सकते हो
  • By Top Managers – इसमें Top Managers द्वारा मैनेज Smallcases में इन्वेस्ट कर सकते हो

Smallcase App Download कैसे करें ?

Smallcase को नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हो या फिर आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हो

Download SmallCase

Smallcase App में अकाउंट कैसे बनाये ?

अगर आपका पहले से ही किसी ब्रोकर के पास डीमेट अकाउंट है तो आप आसानी से उस डीमेट अकाउंट के जरिये Smallcase में अकाउंट बना सकते हो.

Smallcase में अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें

  • Smallcase App या website ओपन करें
  • लॉग इन पर क्लिक करें
  • अपने Demat Account पर क्लिक करें और लॉग इन करें
  • अपने Demat Account से लॉग इन करने के बाद Smallcase में अकाउंट बन जायेगा

Smallcase App में Smallcase कैसे खरीदें ?

Smallcase को App और Website दोनों जगह खरीद सकते हो दोनों जगह तरीका Same ही होता है. Smallcase खरीदने के बाद वो आपके पास डीमेट अकाउंट होना चाहिए अगर आपके पास डीमेट अकाउंट नही है तो upstox में डीमेट अकाउंट खोल सकते है.

Smallcase खरीदने के बाद Portfolio आपके डीमेट अकाउंट में ही दिखाई देता है. Smallcase App में smallcase खरीदने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें

1. सबसे पहले App को ओपन करें जहाँ पर कई सारे Smallcase दिखाई देंगे. Cmallcase को कई केटेगरी में बांटा गया है जैसे

  1. Popular Under 5k
  2. Strong Financials
  3. Long Term Planning
  4. Dividend Delights
  5. Next Big Thing
  6. Making Headlines
  7. By Ace Managers
  8. Bulls Watchlist

2. जिस भी केटेगरी के Smallcase चाहिए उस पर क्लिक कर देना है जिसके बाद Smallcase की List आपके सामने आ जाएगी

3. अब जिस भी Smallcase में इन्वेस्ट करना है उस पर क्लिक करना है इसके बाद उस Smallcase की सारी जानकरी आपके सामने आ जाएगी.

4. साथ ही उस Smallcase को कौन मैनेज कर रहा है इसकी भी जानकारी आ जाएगी. Smallcase में इन्वेस्ट करने के लिए Invest Now पर क्लिक करें

5. इसके बाद Monthly SIP या फिर One Time Investment का आप्शन आयेगा. दोनों में से मनपसंद आप्शन को चुनकर Confirm Amount पर क्लिक करें

6. इसके बाद Smallcase को खरीदने के लिए अपने डीमेट अकाउंट द्वारा फण्ड Add करें. Fund Add करने के बाद Invest Now पर क्लिक करें

7. इसके बाद Confirm Order पर क्लिक करें. इसके बाद आपका Order सफलतापूर्वक हो जायेगा. खरीदे हुए Smallcase को Smallcase App में Investment विकल्प पर क्लिक करके देख सकते हो.

इसके अलावा आपने जिस ब्रोकर के द्वारा अपना Investment किया है उसमे भी जाकर अपने Smallcase को देख सकते हो.

Smallcase Subscription के बारे में जानकारी

Smallcase App में Smallcase फ्री और पेड दोनों मौजूद है. Paid Smallcase को लेने के लिए उनका Subscription लेना पड़ता है तभी आप उन Smallcase को खरीद पाओगे

ज्यादातर बड़े Amount वाले Smallcase में ही Subscription प्लान होता है. अलग अलग Smallcase के लिए अलग अलग Subscription प्लान होता है और उसके फायदे भी होते हैं.

कुछ फायदों की बात करें तो Subscription लेने के बाद यह फायदे तो मिलते ही हैं जैसे

  • एक क्लिक में Smallcase आर्डर प्लेस हो जायेगा
  • डेली बेसिस पर Rebalance Updates मिलेंगे
  • Disciplined Investing के साथ आसानी से SIP शुरू करने की सुविधा.

यहाँ पर छोटे Amount वाले Smallcase के Subscription Plan की फीस कम होती है और जितने बड़े Amount का Smallcase होगा उसकी Subscription Fees उतनी बड़ी होगी.

ऐसा इसलिए क्योंकि बड़े Smallcase को मैनेज करने के लिए एक्सपर्ट की टीम काम करती है जो की आपको अच्छा रिटर्न पाने में मदद करती है. आपको अच्छा रिटर्न मिल सके इसलिए एक्सपर्ट समय के साथ smallcase के स्टॉक में बदलाव करती है और नये स्टॉक को जोडती है इसलिए नये नये जरूरी अपडेट पाने के लिए Subscription प्लान लेना पड़ता है और नये अपडेट के लिए इसको renew भी करना होता है.

Smallcase और Mutual Fund में अंतर

Smallcase में Stocks की list होती है जिनको आप अपने हिसाब से मैनेज भी कर सकते हो और जब चाहो उसमे नये स्टॉक भी जोड़ सकते हो या फिर मौजूदा स्टॉक को भी हटा सकते हो. जब आप इसका प्लान ले लेते हैं तो अच्छे रिटर्न के लिए Smallcase मेनेजर आपको सही स्टॉक की सलाह भी देते हैं जिससे आप घाटे से बच सको और अच्छा रिटर्न पा सको

वहीं अगर म्यूच्यूअल फण्ड की बात करें तो इसमें आप अपने पैसे एक फण्ड मैनेजमेंट कंपनी को दे देते हो इसके बाद वो कंपनी अपने हिसाब से उन पैसों को शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करती है और आपको NAV मिलता है. NAV से ही म्यूच्यूअल फण्ड की वैल्यू तय होती है

अगर NAV की वैल्यू बढ़ रही है तो आपका इन्वेस्टमेंट भी बढ़ रहा है और आपको प्रॉफिट हो रहा है और अगर NAV घट रहा है तो आपके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू घट रही है. म्यूच्यूअल फण्ड में आपका स्टॉक्स पर कोई कण्ट्रोल नही होता है इसमें आपके पैसे फण्ड मेनेजर ही मैनेज करता है.

Smallcase में आप एक बार में अपने पैसे इन्वेस्ट कर देते हो तो और अच्छ रिटर्न का बस इन्तेजार करना होता है आप चाहो तो सामी के साथ अपने पोर्टफोलियो में इन्वेस्ट कर सकते हो या फिर नही भी लेकिन म्यूच्यूअल फण्ड SIP में कोम्पौन्डिंग के जरिये रिटर्न पाने के लिए आपको हर महीने पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं.

हमे Smallcase का इश्तेमाल करना चाहिए ?

अगर आपको स्टॉक और ETF में इन्वेस्टिंग का बिलकुल भी ज्ञान नही है और आपके पास इन सब को सीखने का समय भी नही है लेकिन आपके पास अच्छे खासे रूपए है जिनको आप शेयर मार्किट में लगाना चाहते हैं तो आप अच्छे रिटर्न के लिए Smallcase का इश्तेमाल कर सकते हैं.

प्ले स्टोर पर इस अप्प को 4.6 की रेटिंग मिली है जो की काफी अच्औछी रेटिंग है और 1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके है. इसमें 80 हज़ार से ज्यादा लोगों ने अपना रिव्यु दिया है और बड़े बड़े Youtuber और शेयर मार्केट एक्सपर्ट ने इसकी सिफारिश की है.

निष्कर्ष – उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की smallcase kya hai ( what is smallcase in share market) Smallcase में Stock कैसे खरीदें ? शेयर मार्किट से जुडी जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें