Wazirx क्या है ? Wazirx में अकाउंट कैसे बनाये ? फोटो सहित जानकारी

wazirx kya hai

क्रिप्टो में ट्रेडिंग करने के लिए बहुत सी एप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है जैसे Coinswitch kuber, CoinCdx इत्यादि. इन्ही एप में WazirX App भी लोगो के बीच काफी तेज़ी से पोपुलर हो रही है?

अगर आप इस एप के इश्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो इश्तेमाल करने से पहले इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी हासिल करना ही आपके लिए फायदेमंद होगा

इस पोस्ट में मै WazirX क्या है, इसके features क्या है? , Wazirx me account kaise banaye, KYC कैसे करें ? WazirX में Trading कैसे करें ? और पैसे कैसे कमाए से जुड़ी पूरी जानकारी देने जा रहा हूँ.

इसलिए अगर अगर आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहते हैं या ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

WazirX क्या है?

WazirX एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है। आसान शब्दों में, WazirX एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप क्रिप्टो करेंसी को खरीद सकते हैं, बेच सकते हैं और क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग भी कर सकते हैं।

WazirX पर आपको बिटकॉइन, एथेरियम, रिपल, लिटकोइन जैसे बहुत से क्रिप्टो करेंसी मिल जायेंगे। Note – क्रिप्टो करेंसी खरीदना और बेचना भारत में पूरी तरह से वैध (legal) है। इसलिए आप आराम से WazirX का इस्तेमाल कर सकते हैं।

WazirX Download कैसे करे ?

WazirX app गूगल प्ले स्टोर, IOS App store, Windows, MacOS के साथ ही Web पर भी उपलब्ध है। आप इसे अपने डिवाइस के एप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

एंड्रॉयड मोबाइल में WazirX को डाउनलोड करने के लिए google play store पर WazirX सर्च करें। सर्च करते ही “WazirX – Bitcoin, Crypto Trading Exchange India” के नाम से एप आ जायेगी। इसे डाउनलोड कर लें।

इसके अलावा आप नीचे दिए हुए Download बटन के लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर पर जाकर WazirX डाउनलोड कर सकते हो.

Wazirx me account kaise banaye और KYC कैसे करें?

WazirX पर एकाउंट बनाने के लिए इन steps को अपनाएं –

स्टेप 1 – वजीरX App या ऑफिशियल वेबसाइट open करके Sign up पर क्लिक करें।

Wazirx me account kaise banaye

स्टेप 2 – Email ID और मनचाहा पासवर्ड 2 बार भरकर, और Referral Code में g5jc55ds भरें तथा नीचे I agree के सामने टिक (✓) लगाएं और sign up पर क्लिक करें।

स्टेप 3 – अब ईमेल एड्रेस पर WazirX की तरफ से आया हुआ मेल खोलें और Verify email पर क्लिक करें। फिर Continue दबाएं।

Wazirx me account kaise banaye

स्टेप 4 – इसके बाद Your Email Has been Verified Successfully का मैसेज दिखाई देगा. अगले पेज पर, Send SMS पर क्लिक करके मोबाइल नंबर भरें और Send OTP पर क्लिक करें।

Wazirx me account kaise banaye

स्टेप 5 – मोबाइल पर आया OTP भरकर NEXT पर क्लिक करें । जिसके बाद स्क्रीन पर Security Settings Updated लिखा हुआ दिखाई देगा । Okay दबाएं

नोट- इसके बाद आपको KYC कम्पलीट करनी होगी.  अगर आप KYC बाद को कम्पलीट करना चाहते हैं तो इसको Skip भी कर सकते हैं. 

स्टेप 6 – अब Country Name और Type of KYC में personal भरकर Complete KYC पर क्लिक करें।

स्टेप 7 – अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, DOB, Address, City, Pin Code इत्यादि भरें इसके बाद पैन कार्ड नंबर भरकर, पैन कार्ड की फोटो खीचें और उसको अपलोड कर दें

Wazirx me account kaise banaye

स्टेप 8 – इसके बाद आधार कार्ड की दोनों तरफ की फोटो और आधार कार्ड को हाथ में पकड़े हुए खुद की फोटो को अपलोड करके submit for verification पर क्लिक करें।

Wazirx me account kaise banaye

स्टेप 8 – अब 2 से 3 मिनट के अंदर आपकी KYC पूरी हो जायेगी और आप ट्रेडिंग Start कर सकते हैं। अगर 2 से 3 मिनट के अंदर आपकी KYC पूरी नहीं होती तो 2 से 3 दिन भी लग सकते हैं।

NOTE – बिना KYC किए आप अपने कमाए हुए पैसों को बैंक में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।

यहाँ तक पोस्ट पढने के बाद आप Wazirx me account kaise banaye समझ गये होंगे अब जानते हैं इस एप को इश्तेमाल कैसे करते हैं

Wazirx App का इश्तेमाल कैसे करें ?

जैसी ही WazirX में आप अपना Account बना लेंगे और इस एप को open करेंगे, तो काफी सारे विकल्प आपको दिखाई देंगे । Wazirx को इश्तेमाल करने के लिए आपको सभी आप्शन के बारे में पता होना चाहिए

Profile Settings

ऊपर बाएं और दाएं Profile Settings Icon दिखेगा. Profile Settings Icon पर क्लिक करने पर बहुत से विकल्प मिलेंगे। आइये जानते हैं वो विकल्प किस इश्तेमाल में आते हैं ।

1. Security

Security के जरिए आप WazirX app में पासवर्ड लगा सकते हैं।

2. Payment & Banking Options

Payment & Banking Options को अपनी सुविधा अनुसार सेट कर सकते हैं। इसके जरिए आप एक और बैंक अकाउंट add कर सकते हैं।

3. Fee Settings

Fee Settings को On करके आप WRX टोकन के रूप में AMC चार्जेज व अन्य चार्जेज को भर सकते हैं।

4. Download Trade Report

Download Trade Report के माध्यम से आपने कौन कौन से trade किए हैं और उस पर कितने charges लगें हैं वे सभी डाउनलोड करके देख सकते हैं।

5. Trade Settings

Trade Settings को On करके आप ट्रेड के दौरान जो confirmation के लिए दुबारा विंडो खुलती है, उसे हटा सकते हैं। यानी एक ही tap में करेंसी buy या sell हो जायेगा।

6. Language

Language पर क्लिक करके आप WazirX की भाषा में बदलाव कर सकते हैं।

wazirx app kaise use kare

Home Page पर ही आपको नीचे 4 बटन दिखेंगे-

  1. Quick Buy
  2. Exchange
  3. Orders
  4. Funds

Quick Buy

Quick Buy पर क्लिक करने पर आपके सामने बहुत सी करेंसी आ जायेंगी। अगर आप फटाफट बिना कोई चार्ट देखें, किसी करेंसी को खरीदना चाहते हैं तो Buy पर क्लिक करें।

इसके बाद amount डालकर इसे buy या sell कर सकते हैं।

Exchange

Exachange पर क्लिक करने के बाद आप ऊपर की तरफ कई चीजें लिखी हुई देख सकते हैं। जैसे – 

🌟 का चिन्ह, INR, USDT, WRX, BTC.

Star का चिन्ह (🌟)

Star के चिन्ह (🌟) के ऑप्शन पर क्लिक करने पर नीचे वो करेंसी दिखाई देगी जिसको आपने फेवरेट में add किया होगा। Star 🌟 में coins को add करने के लिए currency pair को open करें। फिर ऊपर करेंसी के नाम के सामने के star 🌟 पर क्लिक कर दें।

INR

INR में वो currency pairs दिखाई देंगे जिनको आप भारतीय रुपए (INR) का इस्तेमाल करके खरीद सकते हैं।

USDT

USDT में वो currency pairs दिखाई देंगे जिनको आप Tether coin का इस्तेमाल करके खरीद सकते हैं।

WRX

WRX पर क्लिक करने पर आपको वो currency pairs दिखाई देंगे, जिनको आप WRX का इस्तेमाल करके खरीद सकते हैं WRX, वजीरएक्स का खुद का coin है। जिसे आप कई तरीकों से कमा सकते हैं और खरीद भी सकते हैं।

BTC

BTC यानी बिटकॉइन। अगर आपके पास बिटकॉइन हैं तो BTC के सेक्शन में दिखने वाले currency pairs को आप खरीद सकते हैं।

Currency pairs के बारे में जानकारी

INR, USDT, WRX और BTC में नीचे दिखने वाले Currency pairs पर क्लिक करके आप उससे जुड़ी सभी जानकारियां देख सकते हैं।

Currency pairs से जुड़ी सभी जानकारियां देखने के लिए किसी भी एक Currency pair पर क्लिक करें। Currency pair के open होते ही आपको chart दिखाई देगा, जिसमें आप उस Currency pair की परफॉर्मेंस देख सकते।

चार्ट की मदद से आप देख सकते हैं कि एक निश्चित समय में उस currency का rate कितना ऊपर या नीचे हो रहा।

Chart का style बदलने के लिए ऊपर की तरफ Vol. के ठीक नीचे दूसरे वाले आइकन पर क्लिक करें, जिसके बाद कई chart style आ जाएंगे। उसमें से अपने हिसाब से chart सिलेक्ट कर सकते हैं।

Vol. के ठीक नीचे वाले पहले आइकन पर क्लिक करके आप chart का time frame बदल सकते हैं। जैसे – अगर आप 1 minute को सिलेक्ट करते हैं तो 1 मिनट में उस coin का दाम कितना ऊपर या नीचे गया है,  उसे देख पाएंगे। आप अपनी मर्जी से 1 hour, 2 hour आदि सिलेक्ट कर सकते हैं।

Vol. के नीचे का तीसरा ऑप्शन Indicators होता है। यहां से आप अलग अलग Indicator सिलेक्ट करके आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं।

Indicators के बाद और Reset से ठीक पहले सेटिंग्स का आइकन होता है, जहां से आप चार्ट का कलर आदि बदल सकते हैं।

wazirx app kaise use kare

Order

Quick Buy के बगल में Orders का विकल्प दिखाई देगा । Orders के सेक्शन में जाने पर आपको ऊपर दो ऑप्शन दिखेंगे।

1. Open

Open में आपको वे सभी ऑर्डर दिखाई देंगे जो अभी लगे हुए होंगे। यानी अगर आपने कोई करेंसी buy की है तो वो भी यहां दिखेगी और अगर आपने कोई करेंसी sell की है तो वो भी यहां दिखेगी।

2. History

History में वे सभी Order दिखाई देंगे जो close हो चुके होंगे। यानी अगर आपने कोई Currency Buy करने के बाद, लाभ या हानि में उस Currency sell कर दिया होगा तो वो दिखेगा।

साथ ही अगर आपने कोई Currency Sell करके Buy की होगी तो वो भी यहां दिखाई देगा। इसके अलावा, आपको यहां Cancel की गई आर्डर की history भी देखने को मिलेगी।

Funds

Funds पर क्लिक करने पर अगले पेज में पहुंच जाएंगे जहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे। आइए जानते हैं उनके बारे में –

Total portfolio value

आपको सबसे ऊपर Total portfolio value दिखाई देगी यानी आपके WazirX Account में जितने भी पैसे add होंगे वो और जितने पैसे आपने क्रिप्टोकरेंसी खरीदने में लगाये होंगे टोटल अमाउंट वहां दिखाई देगा ।

INR

INR में आपके जितने भी पैसे भारतीय रुपए में होंगे, वो दिखाई देंगे। INR पर क्लिक करने के बाद आपको DEPOSIT और WITHDRAW के 2 ऑप्शन दिखेंगे।

DEPOSIT पर क्लिक करके आप अपने WazirX account में पैसे add कर सकते हैं। पैसे add करने के लिए आप Net Banking और Mobikwik wallet का इस्तेमाल कर सकते हैं।

WITHDRAW पर क्लिक करके आप अपने कमाए हुए पैसों को UPI या फिर bank account में transfer कर सकते हैं। इसके लिए आपको डिटेल भरनी होती है

WALLETS

WALLETS में आपने जो भी तो टोकन या करेंसी खरीदी होगी, वह सभी दिखाई देंगे।

wazirx app kaise use kare

WazirX में ट्रेडिंग कैसे करे ?

वाजिरX में ट्रेडिंग करना यानी किसी भी coin को सस्ते में खरीदना और बाद में जब उसकी कीमत बढ़ जाए तो उसे बेच देना।

1. WazirX में ट्रेडिंग करने के लिए Exchange के ऑप्शन पर जाएं।

NOTE – चूंकि हमने INR में पैसे add किए होते हैं इसलिए Exchange के ऑप्शन पर INR में जो Currency pair उपलब्ध हैं, उन्हीं में से किसी एक को चुनें।

फिर जिस भी Currency pair को खरीदना है उसे open करें।

2. Currency pair का चार्ट देखकर analysis करें कि वह करेंसी आपको profit दे सकती है या नहीं।

3. अगर आपके अनुसार, उस Currency pair से आपको profit होगा तो उसे खरीदने के लिए उस Currency pair के चार्ट के नीचे, ठीक बीचो-बीच में Buy/Sell के ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. अब आपके सामने एक छोटी सी विंडो खुलेगी, जिसमें आप अपने अनुसार करेंसी को खरीदने के लिए दाम लगा सकते है और buying amount डाल सकते हैं।

5. छोटी विंडो में ऊपर दाएं तरफ आपको Market या Limit में से कोई एक लिखा हुआ मिलेगा और साथ में छोटा सा तीर ↓ भी होगा। जिसकी मदद से आप इसे बदल सकते हैं। 

6. Limit को सिलेक्ट करके आप किसी करेंसी को खरीदने का दाम लगा सकते हैं। जैसे – मान लीजिए अभी वह 50 रुपए के रेट पर चल रही है और आप उसे 45 में खरीदना चाहते हैं तो limit का ऑप्शन सेट करके, AT Price के नीचे बॉक्स में 45 डाल दें।

7. इसके बाद, जब उस करेंसी का रेट घटकर 45 रुपए हो जायेगा, तब वह ऑटोमैटिक buy हो जायेगी।

8. अगर Market को सिलेक्ट करते हैं तो जब आप Buy पर क्लिक करेंगे, तो जिस रेट में वह करेंसी चल रही होगी, उसी रेट में तुरंत खरीद ली जाएगी।

9. Amount के नीचे बॉक्स में आप कितनी करेंसी buy करना चाहते हैं, वो डालें। जैसे – अगर आप 5 coin खरीदना चाहते तो 5 लिखें।

10. इसके बाद, ऑटोमैटिक Total के नीचे वाले बॉक्स में उतनी रकम लिख कर आ जायेगी जितनी उस करेंसी को खरीदने में लगने वाले हैं। जैसे – अगर आप 45 रुपए के रेट से 5 coin खरीदना चाहते तो Total में अपने आप 225 रुपए लिख कर आ जायेंगे।

11. 25% , 50% आदि पर क्लिक करके आप डायरेक्ट अपनी कुल पूंजी का 25 % या 50 % या 75% use करके ट्रेडिंग कर सकते हैं।

इसे सिलेक्ट करने के बाद आपको Currency Amount नहीं भरना होगा। आपकी पूंजी के हिसाब से अपने आप Amount लिखकर आ जायेगा।

12. सब कुछ सेट करने के बाद Buy पर क्लिक करें। फिर Slide to Confirm के ऑप्शन पर बाएं से दाएं तरफ स्लाइड कर दें।

13. इतना करते ही Order लग जायेगा। अब अगर आपके लिमिट रेट पर वह करेंसी घटकर आती है तो आपका coin buy हो जायेगा।

14. इसके बाद Order के सेक्शन में जाकर उस करेंसी को देख सकते हैं। अगर वह Buy हो चुका होगा  और Profit में दिखा रहा होगा तो उसे sell कर दें।

WazirX में currency sell कैसे करें

1. Buy की गयी करेंसी को Sell करने के लिए सबसे पहले Exchage में जाएं। फिर उसी करेंसी पर क्लिक करें जिसे आपने पहले से खरीद रखा होगा।

2. फिर Buy/Sell पर क्लिक करें। अब Buy के बगल वाले ऑप्शन Sell पर क्लिक करें।

3. अब ऊपर बताए गए तरीके से Market या Limit order सेट कर दें।

4. फिर Sell पर क्लिक करें। फिर बाएं से दाएं स्लाइड करके order confirm कर दें।

4. अगर आपने market सिलेक्ट किया होगा तो तुरंत आपका coin sell जायेगा

5. और अगर limit सिलेक्ट किया होगा तो जब आपके सेट किए गए रेट के बराबर उस coin की कीमत होगी तब वह sell जायेगा।

WazirX में Order Cancel कैसे करें ?

मान लीजिए आपने जिस रेट पर करेंसी को खरीदने के Order लगाया होगा, Buy होने से पहले ही करेंसी का रेट बढ़कर उससे कई गुना ज्यादा हो गया तो ऐसी स्थिति में आप कब तक रेट डाउन होने का इंतजार करेंगे।

ऐसे में आपको Order Cancel कर देना चाहिए। Order Cancel करने के लिए Order के सेक्शन में जाएं। फिर जिस करेंसी का ऑर्डर cancel करना है, उस पर क्लिक करें।

फिर Cancel Order पर क्लिक करें। फिर Confirm पर क्लिक करें। आपका Order Cancel हो जायेगा।

WazirX में पैसे कैसे add करें ?

पैसे ADD करने के लिए पहले आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भरकर उसको वेरीफाई करना होता है इसके साथ ही UPI ID भी भरकर आपको वेरीफाई करनी होती है.

ध्यान रहे बैंक अकाउंट की डिटेल उसी की देनी है जिसके आधार कार्ड से Wazirx में अकाउंट खुलवाया होगा नही तो बैंक वेरीफाई नही होगा

बैंक अकाउंट की डिटेल वेरीफाई होने के बाद आपको अमाउंट डालना है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है इसके बाद नये पेज पर आ जायेंगे जहाँ पर Mobikwik वॉलेट के माध्यम से पैसे जमा करने का विकल्प दिखाई देगा

अगर आपका Mobikwik में खाता है तो ठीक है अगर नही है तो अकाउंट बनाकर पैसे जमा कर सकते हैं इस तरह से आप wazirX में पैसे जमा कर पाएंगे.

WazirX में Bank account कैसे add करें ?

कोई भी क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए सबसे पहले आपको WazirX में अपना बैंक अकाउंट add करना होगा।

  • इसके लिए प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब Account Settings पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Payment Options पर क्लिक करें।
  • अब bank details भरकर submit पर क्लिक करें। फिर Yes, Save it पर क्लिक करें।
  • फिर मोबाइल नंबर पर आया OTP भरकर Authenticate पर क्लिक करें।
  • इससे आपका बैंक अकाउंट WazirX में add हो जायेगा।

WazirX में Trading कैसे करें ?

WazirX या किसी भी क्रिप्टो एप में ट्रेडिंग करने से पहले ट्रेडिंग के बारे में जान लेना बहुत ही जरूरी है कम से कम आपको इतना तो पता होना ही चाहिए की ट्रेडिंग क्या होती है ?

Fund Add करना

WazirX में trading करने के लिए सबसे पहले funds add करने होंगे। इसके लिए आप Funds के सेक्शन में जाकर INR पर क्लिक करके पैसे deposit कर सकते हैं।

आप जितने पैसे deposit करेंगे उतने पैसे आपके बैंक से कट जायेंगे और WazirX के अकाउंट में आ जायेंगे। इन पैसों से आप क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हैं।

Coin खरीदना –

अब WazirX में trading के लिए Exchange पर क्लिक करें फिर INR पर क्लिक करें। फिर सर्च बॉक्स में जो भी coin खरीदना चाहते हैं उसको सर्च करें।

इसके बाद जो Coin INR में हो उस पर क्लिक करें। इसके बाद आप चाहें तो Coin के performance का चार्ट देख सकते हैं।

अब coin को खरीदने के लिए Buy / Sell पर क्लिक करें। अब order type में limit सिलेक्ट करें। फिर आप जितने रुपए का Coin खरीदना चाहते हैं, उतने रुपए Total INR में लिखें।

अब Buy पर क्लिक करें। फिर SLIDE TO CONFIRM पर क्लिक करें। इसके बाद आपका coin buy हो जायेगा।

खरीदे गए coin की स्थिति देखने के लिए funds के सेक्शन में जाएं। जब आपके खरीदे गए coin की कीमत बढ़ जाए तो उसे sell कर दें।

Coin Sell करना

Coin को sell करने के लिए पोर्टफोलियो में खरीदे गए coin पर क्लिक करें। फिर मार्केट पर क्लिक करें।फिर coin के नाम पर क्लिक करें और इसके बाद Buy/Sell पर क्लिक करें।

मार्केट रेट पर बेचने के लिए order type में market सिलेक्ट करके sell पर क्लिक करें। अंत में SLIDE TO CONFIRM पर क्लिक करें जिसके बाद WazirX में coin sell हो जायेगा।

दोस्तों, इस तरह से आप WazirX में coin buy और sell करके trading कर सकते हैं।

WazirX से पैसे कैसे कमाए ?

WazirX से पैसे कमाने के 3 तरीके हैं –

पहला – क्रिप्टो करेंसी में investment – आप WazirX पर कोई क्रिप्टो करेंसी खरीद कर लंबे समय तक छोड़ दें। बाद में ज्यादा मुनाफा होने पर बेचें।

दूसरा – Trading – क्रिप्टो करेंसी में trading करके आप रोजाना पैसे earn सकते हैं।

तीसरा – WazirX रेफरल – आप अगर अपने WazirX के invite link से किसी दूसरे व्यक्ति को WazirX इंस्टॉल करवाते हैं और फिर वह व्यक्ति ट्रेडिंग करता है तो उसके प्रत्येक ट्रेडिंग की रकम का 50% आपको कमीशन के रूप में पूरी जिंदगी मिलेगा।

लेकिन यह पैसे आपको WRX टोकन के रूप में मिलेगा जिसके इस्तेमाल से आप अपनी trading fees भर सकते हैं।

WazirX के खास Features क्या है

  • WazirX में आप भारतीय रुपए (INR) का इस्तेमाल करते हुए सभी चीजें कर सकते हैं।
  • वाजिरX का Binance app के साथ एकीकरण होने की वजह से आप इसमें global currencies भी खरीद सकते हैं।
  • इसकी ट्रेडिंग और ट्रांसफर फीस काफी कम है।
  • इस app को इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
  • WazirX में मात्र कुछ मिनटों में ही KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
  • इस एप पर Transaction speed काफी तेज है।
  • यह USD को Support करता है।
  • WazirX काफी ज्यादा Secure crypto exchange (platform) है।

अंतिम शब्द –

WazirX एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां आप बहुत सी क्रिप्टो करेंसी में investment या Trade कर सकते हैं। यानी WazirX एक क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है।

उम्मीद करता हूँ आपको WazirX के बारे में दी गयी सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप समझ गये होंगे की WazirX क्या है, Wazirx me account kaise banaye ?

तो दोस्तों आपको हमारी दी हुई जानकारी ‘WazirX क्या है’ पसंद आई हो तो कमेंट करके जरूर बताएं। और इसी तरह की पोस्ट के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें ?