अगर आप शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो Tickertape App का नाम जरूर सुना होगा. आखिर Tickertape App kya hai ? और यह किस काम आता है ?
आपके मन में भी इस एप को लेकर यह सवाल जरूर आया होगा. इस पोस्ट में मै Tickertape App के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं.
Table of Contents
Tickertape App क्या है ?
Tickertape App शेयर मार्किट में स्टॉक की जानकारी के लिए सबसे अच्छी App है. इसमें आप आपनी जरूर के हिसाब से बेस्ट स्टॉक को फाइंड कर सकते हो.
Tickertape App में बहुत ही कमाल के फीचर दिए है. इसमें आप stocks, mutual funds, ETFs और Indices को analysis का सकते हो और सही चुन कर उसमे इन्वेस्ट कर सकते हो.
Tickertape Download करें ?
Tickertape App को डाउनलोड करना काफी आसान है. नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हो.
Tickertape App में अकाउंट कैसे बनाये ?
अगर आपके पहले से ही कोई Demat Account है तो आप उसी अकाउंट को Tickertape App में लिंक करके अकाउंट बना सकते हैं.
इसके अलावा आप गूगल अकाउंट से भी Tickertape App में अकाउंट बना सकते हैं. आप चाहे तो Tickertape App पर डीमेट अकाउंट खोलकर उसमे इन्वेस्टमेंट चालू कर सकते हैं.
Tickertape App के फीचर क्या है ?
Tickertape App में Stock Screener, MF Screener, Market Mood और Stock Deals जैसे काफी कमाल के फीचर दिए हैं जिसका इश्तेमाल करके आप चीज फाइंड कर सकते हो.
Stock Screener – इस फीचर की मदद से आप अपने लिए बेस्ट स्टॉक को फ़िल्टर कर सकते हो. मार्किट में 5000 से ज्यादा कंपनियां लिस्टेड है.
सभी कंपनी अलग अलग सेक्टर से है और उनके फंडामेंटल भी अलग अलग है. आपको जिस सेक्टर की कंपनी के फंडामेंटल ढूँढने हो ढूंढ सकते हो.
MF Screener – इस फीचर से आप अपने मन मुताबिक हाई प्रॉफिट वाले म्यूच्यूअल फण्ड को फ़िल्टर कर सकते हो. इसमें Basic नाम से विकल्प दिया है जिस पर क्लिक करने पर कुछ अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड suggest किये जायेंगे
आप उन म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में जानकारी लेकर उनमे भी इन्वेस्ट सकते हो.
Stock Deals – इस फीचर की मदद से आप स्टॉक डील्स के बारे में जानकरी ले सकते हो. स्टॉक डील्स या ब्लाक डील्स वह होती है जब किसी कंपनी के शेयर बड़ी संख्या में एक साथ खरीदे या बेचे जाते है
ऐसे में यह डील दो कंपनी के बड़े अधिकारी या प्रोमोटर या म्यूच्यूअल फण्ड के बीच होती है इसे ही स्टॉक डील्स या ब्लाक डील्स कहते हैं.
Stocks – इस पर क्लिक करके किसी स्टॉक के बारे में जानकारी ले सकते हो जैसे ग्राफ, फंडामेंटल और वो सारी जानकरी जो एक इन्वेस्टर या ट्रेडर को जानना जरूरी है.
आप चाहो तो किसी स्टॉक को अपनी फेवरेट list में जोड़ भी सकते हो. या फिर उस स्टॉक में इन्वेस्ट भी का सकते हो. Tickertape में किसी स्टॉक के बारे में जानकारी बहुत ही अच्छे से दी होती है.
ETFs – इस पर क्लिक करके ETFs के बार में जानकारी ले सकते हो और किसी अच्छे ETFs में इन्वेस्ट भी कर सकते हो.
Market Mood – इस पर क्लिक करके आप मार्किट के मूड को देख सकते हो. इसमें मार्किट के 4 मूड को दिखाया गया है अगर मार्किट का मूड Greed है तो अभी निवेश करने से बचना चाहिए
मार्किट में सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट टाइम तब है जब मार्किट का मूड Extreme Fear पर होता है. अगर मार्किट का मूड Extreme Greed है तो मार्किट में बिलकुल भी इन्वेस्ट नही करना चाहिए
यह भी पढ़ें –
- Sensibull क्या है ? आप्शन ट्रेडिंग में किस तरह फायदेमंद है ?
- Smallcase क्या है ? शेयर मार्किट में किस तरह काम आता है ?
- Trader और Investor के लिए 5 Best और Useful App
Tickertape Pro के क्या लाभ है ?
Tickertape, इन्वेस्टर के लिए प्रो फीचर उपलब्ध कराता है जिसके लिए इसका प्रो प्लान लेना पड़ता है. प्रो प्लान एक महीने, 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने के लिए ले सकते हो.
प्रो प्लान की फीस की बात करें तो वो कुछ इस प्रकार है.
- 1 महीने – 118 रूपए
- 3 महीने – 336 रूपए
- 6 महीने – 637 रूपए
- 12 महीने – 1133 रूपए
Tickertape Pro Feature की बात करें तो वो इस प्रकार है –
1. Advanced Screening – इसमें Infinite Custom Universe, Unlimited Custom Filters, Pro filters और Premium Stocks & MF Screens का इश्तेमाल कर सकते हो.
2. Data Export – इसमें Screener Result , MF Sector Distribution, Shareholding History , Historical MMI , Financial Statements, Index Constituents Data Download कर सकते हो.
3. Stock Forecasts – Price Forecast, EPS Forecast और Revenue Forecast फीचर का इश्तेमाल कर सकते हो
4. Investment Insights – इसमें Default Probability, Growth Score और Quality Checks फीचर का इश्तेमाल कर सकते हो.
5. Mutual Funds Insights – इसमें Redflagged Holdings और Manager Performance को देख सकते हो.
6. Stock Deal Insights – इसमें Stock Deal Trends, Filter by Transaction Type, Filter Date Ranges, Filter by Category और Search by Party जैसे विकल्प का इश्तेमाल कर सकते हो.
7. Key Metrics – इसमें Configurable Metrics on Stock Pages का इश्तेमाल कर सकते हो.
Tickertape App को PC में कैसे इश्तेमाल करें ?
tickertape app for pc – Tickertape को PC में इश्तेमाल करने के लिए इसका web वर्शन पहले ही मौजूद है. आप गूगल पर tickertape सर्च करके उसकी website पर जा सकते हैं और इश्तेमाल कर सकते हो.
निष्कर्ष – उम्मीद करता हूँ आपको Tickertap App के बारे में दी गयी जानकरी अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप समझ गये होंगे की Tickertap app kya hai ? और इसका इश्तेमाल कैसे करते हैं ?