Sensibull क्या है ? आप्शन ट्रेडिंग में किस तरह फायदेमंद है ?

अगर आप आप्शन ट्रेडिंग करते हैं तो आपने Sensibull का नाम जरूर सुना होगा. आखिर Sensibull kya hai ? और इसका इश्तेमाल आप्शन ट्रेडिंग में कैसे करते हैं ?

आप्शन ट्रेडिंग बहुत ही रिस्की होती है. अगर आप बिना सीखे आप्शन ट्रेडिंग में आते हो तो आपका सिर्फ और सिर्फ नुकसान हो होगा. शेयर मार्किट में नुकसान से बचाने के लिए बहुत से Tools है उन्ही में से Sensibull बहुत ही फेमस है

आइये जानते हैं Sensibull क्या है और इसका इश्तेमाल कैसे करते हैं ?

Sensibull क्या है ?

Sensibull ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप्शन ट्रेडिंग में होने वाले नुकसान से बच सकते हो और प्रॉफिट कमा सकते हो. Sensibull में बहुत सारे फीचर दिए गये हैं जो की आप्शन ट्रेडिंग के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं

Sensibull को आप App औरर Website दोनों जगह इश्तेमाल कर सकते हो तो अगर आप Sensibull को PC में इश्तेमाल करना चाहते हो तो इसकी website के जरिये कर सकते हो.

यह एक SEBI रजिस्टर्ड कम्पनी है. इसमें beginners के लिए बनी बनाई Strategies मिल जाती है जिसका इश्तेमाल आप्शन ट्रेड में करके प्रॉफिट कमा सकते हैं.

Sensibull के फीचर क्या है ?

Sensibull में कई सारे फीचर दिए गये हैं आये जानते हैं एक एक करके उनके बारे में

  • Strategy Builder – बनी बनाई आप्शन Strategy मिलती है जिस पर ट्रैड ले सकते हो
  • Virtual Trading – बिना पैसे के ट्रेडिंग कर सकते हो
  • Free Option Chain – आप्शन चैन देख सकते हो
  • Open Interest – इसका इश्तेमाल कर सकते हूँ
  • Free Market Analysis – Market Analysis कर सकते हो
  • Positions Analysis – Positions Analysis कर सकते हो

Sensibull App Download कैसे करें ?

Sensibull App को नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हो. – Download Sensibull App

Sensibull App में अकाउंट कैसे बनाते हैं ?

Sensibull App में अकाउंट खोलना बहुत ही आसान है. अगर आपका अकाउंट Zerodha, Upstox, Angel One, ICICI Direct, 5paisa, IIFL, Alice Blue में है तो आप Sensibull में अकाउंट खोल सकते हो.

इसके अलावा गूगल अकाउंट से भी Sensibull में अकाउंट खोल सकते हो. Sensibull में अकाउंट खोलने के लिए उसकी App या website को ओपन करना है और उस ब्रोकर को चुनना है जिसमे आपका अकाउंट है.

इसके बाद उस ब्रोकर से Sensibull में लॉग इन करना है इसी बीच उस ब्रोकर के पास Authorize का मैसेज आयेगा जिस पर क्लिक कर देना है और आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा

Sensibull App कैसे इश्तेमाल करें ?

Sensibull में जब आप अकाउंट बना लेते हो और ओपन करते हो तो उसकी App और Website दोनों जगह सामान आप्शन दिखाई देते हैं. App की बात करें तो Home पेज पर निम्न विकल्प दिखाई देंगे जैसे –

  1. Easy Option
  2. Strategy Wizard
  3. Strategy Builder
  4. Virtual Trade
  5. Alert
  6. Free Option Training

इसके बाद Analyze का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने पर निम्न विकल्प दिखाई देगे

  1. Stock Data
  2. Option Chain
  3. Open Interest
  4. Multi Strike OI
  5. Screener
  6. Technical Signals
  7. FII DII Data
  8. Stock Market Calendar

Sensibull में दिए गये सभी फीचर आप्शन ट्रेडिंग में बहुत ही हेल्प करते हैं इन सभी फीचर को इश्तेमाल करने के के लिए पहले इनके बारे में सही जानकारी होना जरूरी है.

इसमें Virtual Trade इसके पोपुलर फीचर में से एक है जिसके जरिये आप बिना पैसे के भी आप्शन में ट्रेड लगा सकते हो और अपनी ट्रेडिंग स्किल को इम्प्रूव कर सकते हो.

इसके अलावा आप्शन चैन, ओपन इंटरेस्ट, स्ट्रेटेजी बिल्डर, इजी आप्शन, अलर्टस और टेक्निकल सिग्नल्स जैसे कमाल के फीचर दिए गये हैं.

Sensibull सब्सक्रिप्शन प्लान क्या है ?

Sensibull दो तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान देता है पहला lite प्लान और दूसरा प्रो प्लान, Pro Plan में Sensibull के सभी फीचर का इश्तेमाल कर सकते हैं.

FreeLitePro
Monthly Price 0590 Rs640 Rs
6 Month Price0480/Month के हिसाब से 640/Month के हिसाब से
Strategi BuilderNoNoYes
Analyse TradesNoNoYes
Advanced Data ToolsNoNoYes
Virtual TradingNoYesYes
Easy Options NoYesYes
Data ToolsNoYesYes

सम्बंधित आर्टिकल पढ़ें

Sensibull सब्सक्रिप्शन प्लान लेना चाहिए या नही ?

Sensibull को इश्तेमाल करने के लिए इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना ही पड़ता है इसके बिना Sensibull को इश्तेमाल नही कर पाओगे.

बात करें की इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना चाहिए या नही तो यह आप पर निर्भर करता है. वैसे सच कहूँ तो इसमें दिए गये फीचर आप्शन ट्रेडर के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है.

तो अगर आप ट्रेडर है और इनकी सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो इनका सब्सक्रिप्शन प्लान ले सकते हैं. वैसे अगर आपको इनकी सुविधा सही नही लगती है सब्सक्रिप्शन प्लान न लें

निष्कर्ष – उम्मीद है Sensibull के बारे में दी गयी जानकारी अच्छे से समझ अ गयी होगी और समझ गये होंगे की Sensibull kya hai ? और sensibull kaise use kare ?

शेयर मार्किट से सम्बंधित मैंने कई पोस्ट लिखी है आप उन पोस्ट को भी पढ़कर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं. कुछ पोस्ट के लिंक मैंने उपर दिए हुए हैं.