Rush Pro App क्या है? पैसे कैसे कमाए ? पूरी जानकारी

Rush App kya hai

ऑनलाइन गेम खेलकर बहुत सारी एप इन्टरनेट पर मौजूद है उन्ही एप में से Rush App भी काफी पोपुलर है। इस आर्टिकल में मै इसी एप के बारे में बात करने जा रहा हूँ ।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Rush App kya hai? क्या Rush App से पैसे कमा सकते हैं ? यदि आप इस एप में online गेम खेल कर पैसा कमाना चाहते हैं तो इससे जुड़ी जानकारी अवश्य जाननी चाहिए।

चलिए जानते हैं कि Rush App kya hai? Rush App se paisa kaise kamaye? क्या Rush App रियल में पैसे देता है ? या नहीं आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Rush App क्या है?

Rush App

Rush App एक गेमिंग एप्लीकेशन हैं जहाँ पर Carrom, Call Break, Ludo, Fruit Fight, Knife Master, Call Break जैसे कई गेम मौजूद है। इन गेम को आप ऑनलाइन खेल सकते हो और पैसे भी कमा सकते हैं।

आपको बता दूँ यह Ludo खेलकर पैसे कमाने के लिए सबसे बेस्ट एप है। अगर आप लूडो खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस एप का इश्तेमाल कर सकते हैं।

Rush App पर अलग अलग गेम के कांटेस्ट होते रहते हैं आप उन कांटेस्ट में हिस्सा लेकर इनाम जीत सकते हो और जीते हुए पैसे को आसानी से बैंक ट्रान्सफर कर सकते हो।

इस एप का पूरा नाम Rush by hike है यानि यह Hike कंपनी का ही गेम हैं जो की Whatsapp की तरह ही भारतीय messaging App थी और हो सकता हो आपने भी पहले Hike का यूज़ किया हो।

आपको बता दूँ Rush App और Rush App Pro दो App हैं। Rush App गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है जिसमे आपको ज्यादा गेम देखने को नही मिलेंगे। बात करें Rush App Pro की तो यह App गूगल प्ले पर नही Rush की ऑफिसियल वेबसाइट पर देखने को मिलेगी।

Rush Pro App में कौन से Game है ?

Rush Pro App में काफी सारे गेम है जो की कुछ इस प्रकार है.

  • Speed Ludo
  • Carrom
  • Leedo Play
  • Disc Football
  • Super Archery
  • Pro Carrom
  • Fruit Fight
  • Pool Royal
  • Quizzy
  • Brick Smash
  • Knife Master
  • Golf Hero

Rush App Download कैसे करें ?

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर Rush App सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं या फिर उसकी वेबसाइट से Rush Pro App डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आप मेरी लिंक रेफरल लिंक से Rush App डाउनलोड करते हो तो आपको 50 रूपए का Sign UP बोनस मिलगा जिसका इश्तेमाल आप गेम में कर सकते हो। Rush App को डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें

  1. रेफरल लिंक पर क्लिक करें – Click Here
  2. इसके बाद Rush App कि ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगी
  3. नीचे स्क्रॉल करें जहाँ app को डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा
  4. Download पर क्लिक करें
  5. इसके बाद Rush App की APK फाइल आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी
  6. अब APK फाइल को अपने फ़ोन में Install कर लें ।

Rush App में Account कैसे बनाये ?

Rush App पर अकाउंट बनाना काफी आसान है इसके लिए निम्न स्टेप को देख सकते हैं ।

Step 1 – सर्वप्रथम इस ऐप को ओपन करें ओपन करते ही आपको नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर अपना नंबर डाले और Next पर क्लिक करें ।

Step 2 – नंबर डालते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है otp को दर्ज करें और next वाले बटन पर क्लिक करें।

Step 3 – इसके बाद इस ऐप में अपना नाम और स्टेट भरकर Next करें, अब अपना जेंडर चुने और अवतार चुने फिर Continue पर क्लिक करें

यह सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट बनकर कर तैयार हो जाता है फिर आप इसमें गेम खेलकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हो।

Rush Pro App में Signup Bonus कितना है ?

जब आप Rush App पर पहली बार अकाउंट बनाते हैं तो आपको इस अकाउंट में तुरंत ही ₹50 मिल जाते हैं और आप इन पैसों का उपयोग करके अपने मनपसन्द गेम को खेल सकते हैं और इन पैसों से जीते गए पैसे को अपने बैंक अकाउंट या यूपीआई आईडी में बड़ी आसानी के साथ ट्रांसफर कर सकते हैं।

Rush App से पैसे कैसे कमाए ?

जैसा की पहले ही बताया हूँ Rush Pro App पर अलग अलग गेम के काफी सारे कांटेस्ट होते रहते हैं आप उन कांटेस्ट में हिस्सा लेकर पैसे जीत सकते हो यानि पैसे कमा सकते हो. इसके अलावा आप दूसरों को रेफ़र करके भी पैसे कमा सकते हो.

1. Rush App में Tournament कैसे खेले ?

Rush Pro App में जितने भी गेम है सभी के Contest होते हैं। किसी भी गेम के Contest में हिस्सा लेने के लिए Entry Fees देनी होती है। Entry Fees अलग अलग गेम के हिसाब से 2 रूपए, 3 रूपए, 4 रूपए, 6 रूपए, 12 रूपए, 13 रूपए से लेकर अधिकतम 10,780 रूपए तक होती है।

लूडो गेम के कांटेस्ट आप फोटो में देख सकते है

Rush Ludo Tournaments & Battles
Rush Ludo Tournaments & Battles

जितना बड़ा Entry Fees वाला कांटेस्ट होगा उसकी इनामी राशी भी उतनी बड़ी होती है। Rush Pro App के किसी भी कांटेस्ट में एक से अधिक विजेता होते हैं। अगर आप पहले 1 रैंक पर नही आते है या फिर 2nd या 3rd रैंक पर आते हैं तब भी कुछ न कुछ पैसे जीत जाओगे।

Rush Ludo Tournaments & Battles
Rush Ludo Tournaments & Battles

आप जितने अधिक गेम खेलते हैं आपको उतना अधिक पैसे मिलते हैं और पैसों को आसानी से पेटीएम वॉलेट, यूपीआई या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

2. Rush App Refer And Earn क्या है ?

  • 15 Rs Sings up
  • 125 Rs Adds Cash ( Friend Min Deposit 15 Rs)
  • 860 Rs Play Games

दोस्तों यदि आप Rush Pro App में रेफर एंड अर्न से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इस ऐप को अन्य लोगों के साथ शेयर करना होगा

आप जितना अधिक इस ऐप को अन्य लोगों के साथ शेयर करेंगे आप रेफर एंड अर्न से उतने अधिक पैसे कमाएंगे और उन पैसों से गेम खेल कर आप रियल वाले पैसे कमा सकते हैं।

Rush Pro App को रेफ़र करने पर जब कोई आपकी लिंक से sign up करता है तो आपको 15 रूपए मिलते हैं. इसके बाद जब वह कम से कम 15 रूपए Add करता है तो आपको अधिकतम 125 रूपए तक कैश मिलते हैं.

इसके बाद जब वो गेम खेलता है तो आपको अधिकतम 860 रूपए तक मिलते हैं. इस तरह से आप ज्यादा से ज्यादा रेफ़र करके पैसे कमा सकते हो.

Related Post पढ़ें

👉Winzo App क्या है? 50,000 Rs/Month कैसे कमाए ?
👉MPL Opinio App क्या है ? पैसे कैसे कमाए ?
👉Big cash App क्या है? गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए ?

Rush App से पैसे ट्रान्सफर कैसे करें ?

  • Rush App Minimum withdraw – 25 Rs

दोस्तों जब आप इस गेम में लगातार गेम खेलते हैं और गेम को जीतते हैं तो आप अपने पैसे को अपने बैंक में या तो यूपीआई आईडी में बड़े आसानी के साथ ट्रांसफर कर सकते है।

Step 1- Rush App से पैसे को ट्रांसफर करने के लिए आपको वायलेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और वायलेट वाले ऑप्शन पर आप जैसे क्लिक करते हैं तो नीचे Withdraw का ऑप्शन दिखाई देता है इस ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 2 – Withdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप जितना भी पैसा अपने बैंक अकाउंट में या अपने यूपीआई आईडी में या पेटीएम में ट्रांसफर करना चाहते हैं उससे लिखें और सेंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें । सेंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपका पैसा आपके ऐड किए गए नंबर पर भेज दिया जाता है।

Rush VIP क्या है ?

यह Rush Pro App की एक मेम्बरशिप है जिसको लेने पर कई सारे लाभ मिलते हैं. इस Membership को लेने के लिए 99 रूपए देने पड़ते हैं जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की होती है. आइये जानते हैं Rush VIP लेने पर क्या क्या लाभ मिलते हैं.

  1. Rush Platform को इश्तेमाल करने की कोई फ़ीस नही देनी है.
  2. एक बार में 10,000 रूपए तक निकाल सकते हो.
  3. 50& Extra Rewards प्राप्त कर सकते हो.
  4. पैसे जमा करने पर 3500 रूपए तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हो.
  5. Daily Lucky Spin में 50% Extra Reward प्राप्त करते हो.

Rush App Real or Fake ?

दोस्तों Rush App एक Real Game है और इससे पैसे भी कमाए जा सकते हैं लेकिन मेरा मानना है यदि आप इस गेम में पैसे हार जाते हैं तो आपको बिल्कुल भी इस गेम में पैसे नहीं लगाना चाहिए और इस गेम को तुरंत ही अनइनस्टॉल कर देना चाहिए

लेकिन यदि आपका भाग्य अच्छा है और आप इस गेम में पैसे जीतते हैं और आपको लगता भी है की आप इस गेम से पैसे कमा सकते हैं तो आप इस गेम को खेलना जरी रख सकते हैं।

क्या Rush App प्ले स्टोर पर उपलब्ध है ?

जी हाँ, जैसा की पहले ही आपको बताया है की यह ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद है लेकिन कम फीचर के साथ क्योंकि प्ले स्टोर किसी भी सट्टे या जुवें वाली एप को अपने स्टोर पर नहीं रखता है

इसीलिए गूगल की पॉलिसी के कारण यह ऐप को प्ले स्टोर मोडिफाई करके रखा गया है लेकिन यही गेम Rush Pro नाम से ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है ।

निष्कर्ष- ( Conclusion)

उम्मीद है दोस्तों आपको Rush App kya hai? Rush App se paisa kaise kamaye से जुड़ी जानकारी समझ आई होगी यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करूं करें

यदि आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से उस पूछे हम आपके प्रश्नों के उत्तर अवश्य देंगे धन्यवाद

7 thoughts on “Rush Pro App क्या है? पैसे कैसे कमाए ? पूरी जानकारी”
    1. Bhai ye to juaa hua jisse kabhi jitenge aur kabhi har jaenge Bhai koi AISA apps ke bare me bataao
      Jo Sirf paisa hi aae jaise candy crush Sunday surfers booble scooter aur koi

  1. Rush App per Ludo, Carrom jaisi 10 se zyaada games khelo aur daily cash jeeto!
    Mere link se app install karo aur pao Free Rs.50 on Signup.

Comments are closed.