Ponzi Apps क्या है ? Ponzi Apps निवेशको को कैसे लूट रही है ?

इस स्टोरी में हम Ponzi Apps के बारे में बात करेंगे की Ponzi Apps क्या है ? और यह कैसे निवेशको को झूठे वादे करके उनकी म्हणत की कमाई को लूट रही है।

इन दिनों निवेश का चलन जोरो पर हैं चारो तरफ लोग निवेश की सलाह रहे रहे है पस्सिव इनकम और कमाई को बढ़ाने के तरीके बताये जा रहे हैं। हर कोई Youtube पर Influencer बन गया है और ऐसी Apps को प्रमोट कर रहा है जहाँ पर पैसे कुछ ही दिनों में कई गुना बढ़ने वाले दावे हो रहे हैं।

Ponzi Apps क्या है ?

यह इस तरह की फेक Apps होती है जिसमे निवेशक कम समय में कम निवेश करके अधिक मुनाफा कमा सकता है हालाँकि ऐसा होता नही है। इन Apps को सोशल मीडिया इन्फुलेंसर के द्वारा प्रमोट कारवार जाता है और उनको App को प्रमोशन के लिए अच्छा पैसा भी दिया जाता है।

आप लोग जिन इन्फुलेंसर पर भरोसा करते हो उनकी बातों में आकर पैसे लगा देते हो और आपके सारे पैसे डूब जाते हैं. इस समय ढेरों Ponzi Apps इन्टरनेट पर मौजूद है और लोगों को गुमराह कर रही है ।

जब तक की Ponzi Apps की सच्चाई लोगों तक सामने आती है तब तो वो काफी पैसा कमा चुकी होती है और फिर वो पैसा लेकर भाग जाती है।

आये दिन कोई न कोई Ponzi Apps लांच हो रही है और सोशल मीडिया इन्फुलेंसर चंद पैसों के लिए इन Apps को प्रमोट करते हैं बिना यह देखे की क्या वाकई में यह Apps पैसा देती है ?

Ponzi Apps की पहचान कैसे करें ?

Ponzi Apps की पहचान करना बहुत ही सरल है. ऐसी कोई भी Apps जो बिना म्हणत के फ्री में पैसा दे रही, जिस Apps में यह दावा किया जा रहा है की Apps में आपके पैसे दुगने हो जायेंगे या फिर हर रोज पैसे मिलेंगे तो इस तरह की Apps, Ponzi Apps है और आपको इस तरह की Apps में बिलकुल भी यकीन नही करना है।

ट्रेडिंग अप्प्स भी Ponzi Apps के अंतर्गत है जिसमे यह दावा किया जाता है की आप ट्रेडिंग से कुछ ही सेकंड में पैसे कमा सकते हो और बहुत से लोग फेक ट्रेडिंग App में अपना पैसा लगा देते हैं।

मैंने कई पोस्ट में Fake Trading Apps के बारे में बताया है जिसमे लोगों ने अपना बहुत पैसा गंवाया है लेकिन यह Apps बहुत से Youtuber प्रमोट कर रहे हैं लेकिन यह पूरी तरह से फेक है फेक ट्रेडिंग apps का नाम Rubik Trade, Binomo, Guru Trade7, IQ Option, Digital Energy Mining, TT Trade, Family Mall है।

Ponzi Apps इस तरह लोगों को जाल में फंसाती है

Ponzi Apps सबसे पहले सोशल मीडिया इन्फुलेंसर से अपनी App प्रमोट कराती है इसके बाद लोग बातों में आकर कुछ पैसा लगा देते हैं और शुरू में उनको पैसा मिल भी जाता है जिससे लोगों को यकीन हो जाता है की हाँ वाकई में Apps से पैसे कमाए जाते है।

लेकिन उनकी एक शर्त होती है की अगर आप और ज्यादा पैसे लगोगे तो और कमाओगे उनकी पूरी पूरी एक list होती है की जितना ज्यादा पैसे लगाओगे उतना ज्यादा कमाओगे वो भी फ्री में में बिना कुछ किया इसके बाद लोग काफी ज्यादा पैसे लगा देते हैं और फिर उनका सारा पैसा डूब जाता है।

निष्कर्ष – उम्मीद है आप Ponzi Apps क्या है ? समझ गये होंगे । एक बात याद रखें कोई Apps जो सर्कार से किसी भी तरह लिंक नही है वो पूरी तरह से फेक है चाहे वो आपका पैसा डबल या ट्रिपल कर रही है। कोई भी अप्प्स जो फ्री में पैसा दे रही है या फिर कम पैसे में ज्यादा मुनाफा कमाने का दावा कर रही है ऐसी Apps में बिलकुल भी विशवास नही करना है।

Related Post

👉Probo App क्या है ? पैसे कैसे कमाए ?
👉TradeX App क्या है ? पैसे कैसे कमाए ? Real or Fake ?
👉MPL Opinio App क्या है ? पैसे कैसे कमाए ?
👉Walk Club App क्या है ? Walk Club से पैसे कैसे कमाए ?