Pi Network के बारे में तो आपने सुना ही होगा और आपके मन में भी यह सवाल आया होगा की यह करेंसी एक Real करेंसी है या Fake है ?
Pi Network 2021 में चर्चा में आई थी और तब से लेकर अब तक यह करेंसी अभी तक एक्सचेंज पर लिस्ट नही हो पायी है। लोगों के मन में सवाल है की क्या यह करेंसी वाकई में कभी लांच हो पायेगी या फिर सबके साथ धोका होता रहेगा।
Table of Contents
Pi Network Real or Fake
Pi Network एक फेक करेंसी है और आपको इसमें एक भी रूपए इन्वेस्ट नही करना चाहिए. यहाँ मै आपको कुछ ऐसे रीज़न बताने जा रहा हूँ जिससे साबित हो जायेगा की यह एक फेक करेंसी है।
1. लांच में देरी – Pi Network 2021 में चर्चा में आई थी और तब से लेकर अब तक यह लांच नही हो पायी है. एक और जहाँ इतने सालों में क्रिप्टोकरेंसी की बाड आ गयी है और एक्सचेंज पर भी नई नई करेंसी लिस्ट होती रहती है वहीं इसका कुछ अता पता नही है.।
2. क्रिप्टोकरेंसी न होना – जिस तरह Bitcoin एक decentralized cryptocurrency है उसी तरह Pi Network एक decentralized cryptocurrency नही है। ऐसा कोई भी सबूत नही मिला है जिसे साबित हो सके की Pi Network एक decentralized cryptocurrency है।
3. बेचने की सुविधा न होना – अगर आपने इस करेंसी में पैसे लगा दिए हैं तो आपके पैसे गये फिर समझो क्योंकि यह करेंसी न तो बेचने की सुविधा देती है और न ही आप इसे किसी और करेंसी में एक्सचेंज कर सकते हो।
Pi Network Vs Bitcoin
Pi Network और bitcoin की तुलना करना ही बेकार है क्योंकि bitcoin एक decentralized cryptocurrency है और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित है जबकि Pi Network एक cryptocurrency है भी की नही इसका अभी तक कोई सबूत नही मिला है।
निष्कर्ष – Pi Network पूरी तरह से Scam है और कोई भी इससे पैसे नही कमा सकता है और न ही यह करेंसी कभी लांच होगी। आपको बता अभी कुछ दिन पहले इसी तरह की एक करेंसी लांच हुई थी जिसका नाम B Love network है और उसमे भी बहुत सारे लोगों ने यह सोचकर पैसे लगा दिए की भविष्य में जब यह लांच होगी तो इसका प्राइस उपर जायेगा।
लेकिन बाद में इसका हाल भी Pi Network की तरह ही हो गया। आपको बता दूँ cryptocurrency के नाम पर आये दिन बहुत सारी करेंसी लांच होती रहती है और लोग भी बिना जांचे लालच में आकर पैसे लगा देते हैं।
यहाँ पर आपको एक बात समझनी चाहिए की किसी करेंसी के लांच होने और उसका प्राइस बढ़ने से कोई लेना देना नही है। अगर करेंसी में दम है तो ही लोग उसमे ट्रेड करना पसंद करेंगे और तब ही उसका प्राइस बढ़ पायेगा।
अब आप खुद सोच के देखिये जो करेंसी अभी तक लांच ही नही हो पायी है और जिसमे कुछ खासियत ही नही है उसका प्राइस आखिर कैसे बढेगा ? अगर मान भी लिया जाये Pi Network currency लांच हो भी जाती ही तब भी इसका प्राइस बढेगा इसकी कोई गारंटी नही है क्योंकि इसमें कोई ख़ास बात नही है।