Octafx Trading app क्या है ? ट्रेडिंग कैसे करें ?

इस पोस्ट के माध्यम से हम Octafx Trading app kya hai के बारे में जानकारी हासिल करेंगे आज के समय में ट्रेडिंग काफी प्रसिद्ध हो रहा है। 

लोग इसका इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमा रहे हैं तो यदि आपको भी ट्रेडिंग करना है तो इस पोस्ट के माध्यम से हम Octa fx trading के बारे में जानकारी देंगे।

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Octa fx trading में अकाउंट कैसे बनाएं? Octa fx trading का यूज कैसे? और Octa fx trading कैसे करें आदि सभी के बारे में जानकारी हासिल करेंगे

तो चलिए दोस्तों जानते हैं Octa fx trading  क्या है? Octa fx trading कैसे किया जाता है? क्या यह ट्रेडिंग करने के लिए अच्छा एप्लीकेशन है या नहीं आदि 

Octa fx trading क्या है ?

Octa fx trading एक Forex Trading App है जिसमे आप ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं। असल में यह एप Forex ब्रोकर Trading एप है

जिस तरह स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए किसी ब्रोकर के पास अकाउंट खुलना होता है उसी तरह ही फोरेक्स ट्रेडिंग करने के लिए इस एप को इस्तेमाल कर सकते हो.

इस एप में आपको क्रिप्टोकरेंसी, forex currency या सिल्वर & गोल्ड इसके साथ ही comodity में इन्वेस्टमेंट करने का मौका मिलता है.

Octa fx में जो फोरेक्स ट्रेडिंग होती है इसमें आपको एक ग्राफ दिया जाता है. इस ग्राफ में आपको पहले करेंसी सेल्क्ट करनी होती है यानि गोल्ड या सिल्वर या फिर क्रिप्टोकरेंसी, फोरेक्स करेंसी, कमोडिटी इत्यादि में से एक

इसके बाद आपको ग्राफ में अनुमान लगाना होता है की ग्राफ की लाइन उपर जाएगी या फिर नीचे जाएगी. यहाँ पर पूरा खेल अनुमान का होता है अगर आपका अनुमान सही निकलता है तो आप पैसे जीत जाते हैं वहीं अनुमान गलत होने पर आप पैसे हार जाते हैं.

Octa fx trading App इंडिया में लीगल है और कोई भी इस एप का इश्तेमाल कर सकता है और पैसे कमा सकता है. यहाँ एक बात बता दूँ की इस ट्रेडिंग में बहुत ही ज्यादा रिस्क रहता है अगर आपका अनुमान गलत निकलता है तो आप पैसे हार जाते हैं.

ज्यादातर केसेस में लोगो का अनुमान गलत हो जाता है और वो अपना पैसा हार जाते हैं. यहाँ पर मेरा अनुमान लगाने से मतलब रिसर्च करके अनुमान लगाने से है.

फोरेक्स ट्रेडिंग करने के लिए पहले आपको बहुत सी चीजें सीखनी होती है और इसके फंडामेंटल तथा मार्किट को अच्छे से समझना होता है जिसके बाद ही आप ट्रेडिंग करने के काबिल हो पाते हैं.

OCTA fx में आपको डेमो अकाउंट मिलता है जहाँ पर आप पहले प्रैक्टिस कर सकते हैं और बाद में पैसे लगाकर ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं.

Octa Fx में पहले पैसे Add करने होते हैं इसके बाद ही उन पैसे से कमाए हुए पैसे को आप निकाल सकते हैं. पैसो को आप INR, Dollar में Add कर सकते हो.

पोस्ट को यहाँ तक पढने के बाद आप समझ गये होंगे की Octafx Trading app kya hai ? अब जानते हैं की Octa fx Trading App Download कैसे करें ? और अकाउंट कैसे बनाये ?

Octa fx Trading App Download कैसे करें ?

डाउनलोड करना बहुत ही आसान है नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद आप प्ले स्टोर पर चले जायेंगे. इसके बाद इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें और यह एप आपके फ़ोन में डाउनलोड होकर इंस्टाल हो जायेगा.

Download App

Octa fx Trading पर Account कैसे बनायें ?

Step 1 – यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा जिसे आप आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं। एप को डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें –

Step 2 – एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद जब आप इससे अपने मोबाइल में सर्वप्रथम ओपन करते हैं तो यहाँ पर अकाउंट बनाने के लिए google या Facebook का आप्शन दिखाई देगा

Step 3 – अकाउंट बनाने के लिए आप Google पर क्लिक करें आप चाहे तो Email या फिर Facebook पर भी क्लिक कर सकते हैं.

Step 4 – Google पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी Gmail ID सेलेक्ट करनी है और इसके बाद Trade With Boosters पर क्लिक करना है. आप इसे skip भी कर सकते हैं.

Step 5 –   इसके बाद अपना नाम, Email ID और पासवर्ड भरना है और I Confirm के चेक box पर क्लिक करके Next Step पर क्लिक करना है.

Step 6 – इसके बाद Country, City, Street Address, Phone Number और DOB भरना है. यहाँ पर एक सवाल “Have You Traded Forex Before” भी पूछा जायेगा तो इसके लिए आप Yes या फिर No पर क्लिक कर सकते है.

Step 7 – इसके बाद Next Step पर क्लिक करें जिसके बाद OctaFX MT4 को सेलेक्ट करके Configure पर क्लिक करना है.

Step 8 – एक नया पेज खुलेगा उस पेज पर अगर आप Demo account से ट्रेडिंग करना चाहते हो तो Demo सेलेक्ट करें, Currency USD, Leverage 1:200 सेलेक्ट करें

Step 9 – अगर आप इस्लामिक देश से हो तो islamic सेलेक्ट करें नही तो वैसे ही रहें दें और Create Trading Account पर क्लिक कर दें.

Step 10– इसके बाद स्क्रीन पर आपको Login ID और पासवर्ड दिखाई देगा जिसे नोट करके रख लें. इस तरह से आपका अकाउंट बन जायेगा

Octa fx में trading करने के लिए अकाउंट को वेरीफाई भी करना होता है इसके बाद ही आप कमाए हुए पैसे को निकाल सकते हो. अकाउंट वेरीफाई करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें

Octa fx Trading पर Account कैसे Verify करे ?

स्टेप 1 – Octa fx Trading को वेरीफाई करने के लिए आपको होम पेज पर Menu Bar पर क्लिक करना होगा इसके बाद सेटिंग वाले आइकॉन पर क्लिक कर्ण है.

स्टेप 2 – यहाँ पर आपको Verification Status का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें इसमें आपको सिलेक्ट आईडी टाइप का ऑप्शन दिखाई देगा ।

स्टेप 3 – इसमें आप अपना कोई भी आईडी जैसे कि आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट इनमें से आईडी टाइप को चुनना है जो आपके पास मौजूद हो।

स्टेप 4 – अब अब उस आईडी का फोटो फ्रंट एवं बैक वाला Jpg या PDF फॉर्मेट में अपलोड कर देना है और सबमिट रिक्वेस्ट पर क्लिक करके रिक्वेस्ट को सबमिट कर देना है जिसके कुछ समय बाद आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता है।

Octa fx Trading App की विशेषताएं

  1. इसमें ट्रेडिंग एकाउंट्स को मैनेज कर सकते हो.
  2. इसमें ट्रेडिंग अकाउंट बनाने, Leverage को modify करने, Swap-Free Options को चालू करने और पासवर्ड को Edit तथा रिस्टोर करने की सुविधा दी गयी है.
  3. इसमें Payment को जमा करने और निकालने के लिए सभी पोपुलर पेमेंट विकल्प दिए गये हैं.
  4. Demo अकाउंट में ट्रेडिंग करने की सुविधा भी दी गयी है

Octa fx Trading एप्लिकेशन कैसे use करे? 

जब आप Octa fx trading पर अपना अकाउंट बना लेते हैं तो आपको मुख्य पेज पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं उनमें से सबसे पहला ऑप्शन  होम पेज का होता है

इसमें आपको Real, Demo, Contest आदि का ऑप्शन दिया जाता है आइये जानते हैं किन विकल्प से क्या होता है.

Real -. यहाँ आप Real Trading कर सकते हैं. इसके साथ प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करके एक और ट्रेडिंग अकाउंट बना सकते हैं

Demo -.  यहाँ आप Demo अकाउंट से Trading कर सकते हैं. इसमें आपको 5000 डॉलर फ्री में ट्रेडिंग करने के लिए मिल जाते हैं. इसके साथ प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करके एक और ट्रेडिंग अकाउंट बना सकते हैं

Octa fx पर Trading कैसे करे ? 

Octa fx पर ट्रेडिंग करने के लिए आपको जानकारी की आवश्यकता पड़ती है यदि आपको ट्रेडिंग के बारे में अच्छी जानकारी रहेगी तो आप प्रॉफिट कमा सकते हैं लेकिन यदि आपको ट्रेडिंग के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको लॉस हो सकता है ।

Trading करने के लिए एप को ओपन करें और Trade पर क्लिक करें इसके बाद ट्रेड करने के लिए Octa FX और Meta Trader 5 दो आप्शन दिखाई देंगे.

आपको Octa FX पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपका पासवर्ड आपकी रजिस्टर्ड Gmail ID पर चला जायेगा. Email ID पर जाकर पासवर्ड कॉपी कर लें फिर Octa FX पर आकर पेस्ट कर दें और Sign In पर क्लिक करें जिसके बाद ट्रेडिंग करने के लिए अकाउंट खुल जायेगा.

अगर आपने यहाँ तक पोस्ट पढ़ लिया है तो आप समझ गये होंगे की Octafx Trading app kya hai और Octa fx पर Trading कैसे करे ? 

ट्रेडिंग करने के लिए नियम

Order खोलें –

ऑर्डर खोलने के लिए आपको अपनी पोजीशन का वॉल्यूम चुनना होता है और Buy बटन पर क्लिक करना होता है।यदि आपको लगता है कि किसी भी स्टाक की कीमत ऊपर जाने की संभावना है तो आपको Buy ऑर्डर खोलना है।

और यदि आपको लगता है कि स्टाक की कीमत नीचे जाने की संभावना है तो आपको सेल आर्डर पर क्लिक करना चाहिए।

लिवरेज निर्धारित करना – 

लिवरेज  निर्धारित करने से आपको अपना एक विशेष पोजीशन बनाए रखने के लिए कम राशि की आवश्यकता होती है और यह आपको अपने बैलेंस में बड़े वॉल्यूम के आर्डर खोलने में मदद करता है यदि आज का वॉल्यूम जितना अधिक होगा प्रत्येक से आपको इतना अधिक लाभ या नुकसान होगा।

कीमत की चाल का पूर्वानुमान लगाना

आपको ट्रेडिंग की जानकारी रखनी होगी। इसके लिए आपको रेट के चार्ट पर नजर रखनी होगी और जब कीमत ऊपर की तरफ उठे तो बाय ऑर्डर खोलें और जब नीचे की तरफ जाए तो सेल आर्डर करें।

Octa fx Trading app में पैसे deposit कैसे करे ?

Diposit –. Octa fx Trending एप पर कम से कम 20$ Add करने होते हैं उसके बाद ही आप ट्रेडिंग कर सकते हैं. अमाउंट डिपॉजिट करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन होते हैं

पहला नेट बैंकिंग और दूसरा बिटकॉइन यदि आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके डिपाजिट करना चाहते हैं तो आपको अपना बैंक नेम डालना होता है और अकाउंट नंबर डालना होता है.

जब वह डालते हैं तो आपके सामने यूपीआई आईडी का भी ऑप्शन आ जाता है यूपीआई आईडी के ऑप्शन पर क्लिक करके आप फोन पे या गूगल पे की सहायता से इस ऐप में डिपॉजिट कर सकते हैं।

डिपॉजिट करने के बाद आपको अपने डिपॉजिट किए गए अमाउंट का स्क्रीनशॉट भी अपलोड करना होता है और जब आप अपलोड करके सबमिट करते हैं तो 1 से 2 घंटे के अंदर आपका कैश डिपॉजिट हो जाता है। 

Octa fx Trading App में पैसे Withdrawal कैसे करे ?

1. अमाउंट को Withdrawal करने के लिए आपको My Account में withdrawal वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

2. क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम बैंक अकाउंट नेम इसमें आपको पैसा ट्रांसफर करना है उसकी जानकारी भरनी है। 

3. इसके बाद जितना अमाउंट निकालना है उसको भरना है इतना करते ही Withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका अमाउंट में 12 से 15 घंटे में आपके अकाउंट में पहुंच जाता है।

Octa fx Refer and Earn

जब आप Octa Fx में अकाउंट खोलकर 20$ जमा कर देते हो तो app में Refer and Earn का विकल्प भी चालू हो जाता है इसके बाद आप Refer and Earn Program के जरिये पैसे कमा सकते हो. –

Octa fx Trending legal है या Illegal ?

Octa fx Trending  भारत में legal ही है क्योंकि इस एप्लीकेशन पर भारत सरकार द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार का बैन नहीं लगाया गया

अगर भारत सरकार इस पर किसी भी प्रकार का लीगल या इल्लीगल को लेकर प्रश्न करता तो हम कह सकते थे कि या भारत में इल्लीगल है लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है तो हम कह सकते हैं कि अभी के समय मे यह trending Legal है। 

Octa fx Real एप्लिकेशन है या fake ?

Octa fx  रियल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन इस एप्लीकेशन में आपको रिस्क अधिक है इससे आप अपना पैसा हार भी सकते हैं इसलिए इस एप्लीकेशन में इन्वेस्ट करने से पहले आपको ट्रेडिंग के बारे में हर एक जानकारी अच्छे से पता होनी चाहिए।

Octa Fx पर deposit Bonus कितना मिलता है? 

यदि आप कैश डिपॉजिट करते हैं तो आपको डिपॉजिट बोनस के तौर पर लगभग 50% का बोनस मिलता है।

निष्कर्ष ( Conclusion )

इस पोस्ट के माध्यम से अपने Octa fx Trading के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल की जिसमें हमने आपको Octa fx Trading की हर एक डिटेल्स को बड़े अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया ।

आशा करते हैं आप को हमारे द्वारा दी गई जानकारी काफी पसंद आई होगी और आपको Octafx Trading app kya hai से जुड़ी हर एक जानकारी मिल गई होगी।

यदि आपको अभी Octa fx Trading एप्लीकेशन से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल करनी हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से अवश्य पूछें हम आपके प्रश्नों के उत्तर अवश्य देंगे।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें जिससे कि अन्य लोगों को भी इस एप्लीकेशन के बारे में जानकारी हो सके धन्यवाद…..