इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको Money View Loan App के बारे में बात करने जा रहा हूँ अगर आप जानना चाहते हैं की Money View Loan App क्या है और money view se loan kaise le ? तो इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ें
सभी को जिंदगी में कभी न कभी पैसों की काफी जरूरत पड़ जाती है जिससे लोग लोन लेने की सोचते हैं. आज के समय में कई कंपनियां है जो आपको इंस्टेंट लोन देती है.
बहुत सी कंपनियां ऐसी है जिनका लोन देने का प्रोसेस पेपरलेस है और वो सिर्फ फ़ोन के माध्यम से जानकारी करके आपको लोन दे देती है. उन्ही एप में Money View Loan App भी है.
यहाँ मै इसी एप के बारे में सारी जानकारी देने जा रहा हूँ अगर आप इस एप से सम्बंधित सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ें
Table of Contents
Money View App क्या है ?
Money View एक लोन मनी एप्प है जहाँ से आप 10,000 से लेकर 5 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. यहाँ पर आपको कुछ ही घंटों में लोन मिल जाता है और आपके बैंक में ट्रान्सफर भी हो जाता है.
लोन का इंटरेस्ट रेट 16% से 39 % तक रहता है लोन को चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 5 साल तक का समय भी दिया जाता है. यह एप 8 भाषाओ को सपोर्ट करती है.
इस एप से नौकरी पेशा और खुद का बिज़नस करने वाले लोग भी लोन ले सकते हैं. रेटिंग की बात करें तो इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग मिली है और 10 मिलियन से भी जायदा डाउनलोड हो चुके हैं.
- Loan Amount: From ₹10,000 to ₹5,00,000
- Repayment Duration: From 3 months to 5 years
- Annual Interest Rate: From 16% – 39%*
- Processing Fees: From 2% – 8%*
लोन लेने के लिए पात्रता
- लोन लेने के लिए कम से कम सिबिल स्कोर 600 या 650 का Experian होना चाहिए.
- आयु सीमा 21 से 57 के बीच होनी चाहिए
- आपके बैंक अकाउंट में इनकम रिसीव होनी चाहिए
- Minimum Monthly salary 15,000 से 20,000 होनी चाहिए
- Non- Metros – 15000 रूपए
- Mumbai – Delhi/NCR – 25000 रूपए
- Other Metros – 20000 रूपए
लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक का स्टेटमेंट
लोन का इंटरेस्ट रेट ?
लोन का इंटरेस्ट रेट 16% प्रतिवर्ष से 39% पर्तिवर्ष के बीच होता है जो की आपके क्रेडिट स्कोर, इनकम और दूसरी चीजों पर निर्भर करता है.
लोन कैसे लें ?
मनी व्यू एप से लोन लेना काफी आसान है सबसे पहले एप को डाउनलोड करके ओपन करें इसके बाद अपनी बेसिक डिटेल भरें और 2 मिनट में जाने की आप लोन के योग्य हो या नही
अपना लोन अमाउंट और Repayment Tenure चुने इसके बाद अपनी KYC कम्पलीट करें तथा अपनी इनकम वेरीफाई करें. इसके बाद कुछ ही घंटों में पैसा आपके बैंक में ट्रान्सफर हो जायेगा
लोन अप्लाई करने लिए निम्न स्टेप फॉलो करें
स्टेप 1 – एप को डाउनलोड करके ओपन करे और जिस भी Email Id से अकाउंट बनाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें मोबाइल नंबर भेरें
स्टेप 2 – अपना मोबाइल नंबर भरें और Continue पर क्लिक करें
स्टेप 3 – अपना Employment Type चुने अगर आप Salaried हैं तो Salaried चुने अन्यथा Self – Employed चुने. Salaried Option पर क्लिक करने पर नीचे दिए गये निम्न प्रश्न आयेंगे
स्टेप 4 – अपनी कंपनी का नाम अपनी Monthly Income, सैलरी मिलने का माध्यम यानि की सैलरी की माध्यम से( कैश, चेक, ऑनलाइन ) आती है उसको चुने
स्टेप 5 – अपनी बैंक चुने जिसमे आपका पैसा रहता है. अगर आपके पास बैंक स्टेट PDF फॉर्मेट में हैं तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा No पर क्लिक करें
स्टेप 6 – लोन लेने का Purpose चुने यानि आप किस वजह से लोन लेना चाहते हैं जो भी कारण हो उसको सेलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें
स्टेप 7 – अपना Gender Select करें, अपना पहला नाम, आखिरी नाम लिखें, DOB, PINCODE, Education level, PAN Card Number भरें और I Agree पर टिक करके Get Offer पर क्लिक करें
स्टेप 8 – इसके बाद आपकी सारी डिटेल आपके सामने आ जाएगी आप Edit पर क्लिक करके अपनी Detail को बदल भी सकते हो. सारी Detail सही होने पर Confirm And Check Eligibility पर क्लिक करें
स्टेप 9 – Customer Service Calls के लिए और Whasapp, Email, SMS के लिए अपनी भाषा चुने और Save & Continue पर क्लिक करें
स्टेप 10 – इसके बाद आपकी Eligibility के हिसाब से यह 30,000 तक लोन ऑफर करेगा. अब बैंक स्टेटमेंट अपलोड करने के लिए कहा जायेगा.
स्टेप 11 – Get Confirmed Offer पर क्लिक करें जिसके बाद अपना बैंक सेलेक्ट करें और अपना बैंक स्टेटमेंट अपलोड करें आप Net Banking के जरिये भी इनकम वेरीफाई कर सकते हैं.
स्टेप 12 – बैंक स्टेटमेंट वेरीफाई होने में कुछ समय लगेगा तो इन्तेजार करें जिसके बाद आपका लोन अमाउंट कन्फर्म हो जायेगा नये पेज पर Loan Amount और Tenure भी लिखा आ जायेगा
स्टेप 13 – लोन लेने के लिए Apply Now पर क्लिक करें जिसके बाद Congratulation का मैसेज दिखाई देगा इसके बाद Continue पर क्लिक करें
स्टेप 14 – इसके बाद वो लोन अमाउंट सेलेक्ट करें जितना लेना चाहते हो अगर आप पूरा 30,000 का लोन लेना चाहते हैं तो लाइन को वैसे ही रहने दे.
स्टेप 15 –कम लोन के लिए लाइन को कम कर सकते हो या लोन अमाउंट टाइप कर सकते हैं इसके बाद अपना Tenure सेलेक्ट करें यानि जितने दिनों के लिए लोन लेना चाहते हो
स्टेप 16 – Apply Now पर क्लिक करें जिसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे पिता का पूरा नाम, माता का पूरा नाम भरें. इसके बाद यदि आपका खुद का घर है तो Owned पर अन्यथा Rented पर क्लिक करें
स्टेप 17 – अपना Current Address भरें और Continue पर क्लिक करें. इसके बाद अपनी कंपनी की डिटेल भरें और Continue पर क्लिक करें
स्टेप 18 – इसके बाद आपको KYC कम्पलीट करनी होगी. KYC कम्पलीट करने के लिए Verify KYC Instantly पर क्लिक करें जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आयेगा जिसे भर देना है
स्टेप 19 – इसके बाद नये पेज खुलेगा जिसमे अपना पैन कार्ड नंबर भरें और अग्रीमेंट पर टिक करके तथा बाकि डिटेल भरने के बाद आपका लोन आपके बैंक में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा
इन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आपका लोन मिल जायेगा जो की आपके बैंक में ट्रान्सफर भी हो जायेगा.
फीस और Hidden Charges
Money View App प्रोसेसिंग फीस के नाम पर कुल अमाउंट का 2% से 8% चार्ज करती है. मान लीजिये आपका लोन 50,000 रूपए है तो उसमे प्रोसेसिंग फीस और GST काटने के बाद आपको ₹47,935 रूपए मिलेंगे.
लोन का रीपेमेंट कब और कैसे करें ?
लोन की Due Date प्रत्येक महीने की 5 तारिख है. 5 तारिख को पैसा अपने आप आपके खाते से ऑटो डेबिट हो जाता है. आप चाहे तो देय तिथि से पहले लोन का रीपेमेंट कर सकते हैं.
लोन का रीपेमेंट करने के लिए Pay Now पर क्लिक करना होता है इसके बाद UPI, Debit Card या Net Banking के जरिये आप पेमेंट कर सकते हो.
आपको बता दूँ देय तिथि को EMI जमा न होने पर यह 2 दिन का समय देते हैं इसके बाद भी EMI जमा न होने पर आपके बैंक से 500 रूपए का बाउंस चार्ज और Late Fees का 2% लिया जाता है.
अंतिम शब्द – Money View लोन लेने के लिए काफी अच्छी एप है और इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.5 है. अगर बाकी लोन एप की रेटिंग से इसकी तुलना करे तो इसकी रेटिंग सबसे ज्यादा है.
अगर आप लोन लेने की सोच रहे हैं तो इस एप को जरूर इश्तेमाल करें. अगर आपने इस एप से लोन लिया है तो अपना एक्सपीरियंस जरूर साझा करें ताकि दुसरे लोग भी इसके बारे में जान सकें
उम्मीद करता हूँ आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप समझ गये होंगे की Money View Loan App क्या है और money view se loan kaise le ?
लोन से समन्धित मैंने दूसरी एप के बारे में भी जानकारी दी हुई है आप नीचे लिंक पर क्लिक करके उन एप के बारे में जानकारी हाशिल कर सकते हो.
- Dhani App क्या है ? और Loan कैसे लें ?
- Kreditbee से 2 लाख तक का लोन कैसे लें ?
- Navi app क्या है? लोन कैसे लें?
- Mobikwik zip Pay Later kya hai? 30,000 तक का लोन कैसे लें ?