Marketwolf App क्या है? Account Open कैसे करें ? Trading कैसे करें ?

Marketwolf app
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आप ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं, अगर हां तो चलिए जानते हैं कि Marketwolf app क्या है ? और इससे ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए? क्योंकि आज के समय में ट्रेडिंग के लिए इससे बेहतरीन एप्लीकेशन कोई नहीं है। इस एप्लीकेशन में Trading करना इतना आसान है कि कोई ऐसा व्यक्ति जिसको ट्रेडिंग की नॉलेज ना भी हो, वह भी इसमें Trade करके आसानी से पैसे कमा सकता है।

इस एप की सबसे अच्छी बात यह है की इस एप में आपको सिर्फ प्रॉफिट पर ही ब्रोकरेज देना है अगर ट्रेडिंग में घाटा होता है तो आपको पैसा नही देना है जो की काफी अच्छी बात है तो चलिए जान लेते हैं इस एप के बारे में बाकि डिटेल भी

App NameMarketwolf App
CategoryFinance
Download LinkDownload
Size7.3 MB
Total Download (Play Store)1 Million Plus
Rating (Play Store)4.2
Company NameFNO INDIA SECURITIES PRIVATE LIMITED
Know Full Detail Marketwolf Disclamer

Marketwolf App क्या है?

Marketwolf App Information Image

MarketWolf app एक ट्रेडिंग App हैं जहां से आप हर एक मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं। इस App के जरिए आप Index, Stocks, commodities, Currency, pairs, ETF, Intraday और Indices में Trading कर सकते हैं।

यह एक SEBI रजिस्टर्ड कंपनी है जो की FNO INDIA SECURITIES PRIVATE LIMITED के नाम से रजिस्टर्ड है। कंपनी का SEBI Registered No और बाकि जरूरी डिटेल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करके उनकी वेबसाइट पर जाकर जान सकते हैं।

Marketwolf Disclamer

MarketWolf App के Features और फायदे क्या हैं?

मार्केटवोल्फ एप के बहुत से features हैं। जैसे –

1. इसमें account खोलने के लिए मात्र 99 रूपए फीस देनी होती है और maintain का कोई पैसा नही देना होता है जबकि बाकि ब्रोकर AMC का 300 रूपए से ज्यादा ले लेते हैं ।

2. मेरी Referral लिंक से Download करने पर 300 रूपए अकाउंट पा सकते हैं बिलकुल फ्री। इस app के practice mode में जाकर आप Trading सीख भी सकते हैं। प्रैक्टिस मोड में ट्रेडिंग करने के लिए प्रक्टिस मोड पर क्लिक कर सकते हैं.

3. MarketWolf app में आप मात्र 500 रुपए से Banknifty और Nifty में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।

4. अन्य ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर चाहे आपका फायदा हो या नुकसान लेकिन आपको Brokerage charge देना ही पड़ता है। लेकिन marketwolf के साथ ऐसा नहीं है।

5. यहां आपको सिर्फ तभी पैसे देने होंगे जब आपका Trading में फायदा होगा। नुकसान होने पर आपको Brokerage charge नहीं देना पड़ेगा।

6. इस app में आप ट्रेडिंग करने से पहले ही Brokerage charge देख सकते हैं।इस app का इंटरफेस इतना आसान है कि आप यहां बड़ी आसानी और तेज़ी से ट्रेडिंग कर सकते हैं।

7. MarketWolf में पैसे withdraw करने पर मात्र कुछ घंटों में ही पैसे बैंक अकाउंट में आ जाते हैं।

8. इस एप में आप ट्रेड करने से पहले reward/risk limits सेट कर सकते हैं जिससे अगर आपका नुकसान भी होता है तो वह एक निश्चित अमाउंट का ही होगा।

9. इस ऐप में ट्रेडिंग के लिए बहुत से टूल्स जैसे Technical Indicators और Candlestick Charts भी उपलब्ध हैं, जिसकी मदद से आप अपनी ट्रेडिंग की नॉलेज को बढ़ा सकते हैं।

10. इस एप में आपको 24×7 कस्टमर केयर का सपोर्ट मिलता है यानी आप सप्ताह के सातों दिन, 24 घंटे में कभी भी कस्टमर केयर से बात करके अपनी ट्रेडिंग से जुड़ी परेशानी हल कर सकते हैं।

11. इस एप में ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के अलावा आप इस ऐप को रेफर (share) कर के भी पैसे कमा सकते हैं।

12. MarketWolf App, NSE, CDSL और MCX में लिस्टेड होने के साथ ही SEBI में रजिस्टर्ड भी है। इसलिए यह एप ट्रेडिंग के लिए बिल्कुल secure and safe है।

MarketWolf App Download कैसे करें ?

आप चाहें android phone user हो या iOS user आप MarketWolf App को बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

Download & Get 300 Rs

MarketWolf App पर Account कैसे बनाएं और KYC कैसे करें ?

MarketWolf app पर account बनाने के लिए सबसे पहले App open करें और उसके बाद इन steps को फॉलो करें –

  1. सभी pages को Next करने के बाद Get Started पर क्लिक करें।
marketwolf app
  1. अब Open Trading Account पर क्लिक करें।
marketwolf app
  1. Mobile number भरकर Next पर क्लिक करें। मोबाइल पर आया OTP भरकर submit करें।
marketwolf app
  1. इसके बाद 4 अंकों का अपना मनचाहा login pin डालें और create पर क्लिक करें। इस pin को दुबारा भरकर Confirm पर क्लिक करें। यह pin आपको बाद में एप open करने के काम आएगा।
marketwolf app
  1. अब अपनी जन्म तिथि, पूरा नाम और ईमेल एड्रेस सही सही भरें। अब ईमेल एड्रेस पर आया हुआ OTP भरकर submit करें।
marketwolf app
  1. इसके बाद अपना Pan card number भरने के बाद Next दबाएं।
marketwolf app
  1. अब अपने पिता और माता का नाम डालें। इसके बाद अपना अपना gender, Marital status, वार्षिक आय, व्यवसाय और ट्रेडिंग एक्सपीरियंस भरने के बाद Next करें।
marketwolf app
  1. नोट – अगर आपने पहले कभी भी trading नहीं की है तो Less than 1 year चुनें।
  1. इसके बाद अपना permanent address और pincode भरकर NEXT करें।
  1. अब अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्स जैसे – अकाउंट नंबर और IFSC code भरकर DONE और NEXT पर क्लिक करें।
marketwolf app
  1. अब आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट जैसे – अपनी सेल्फी, pan card, address proof के लिए आधार की फोटो अपलोड करनी होगी. IPV video में आपको start video पर क्लिक करने के बाद 3 सेकंड के अंदर स्क्रीन पर दिख रहा नंबर बोलना होगा। फिर इसे अपलोड कर दें। अब Next पर क्लिक करें।
marketwolf app
  1. इसके बाद Review Now पर क्लिक करें। Review Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी सारी डिटेल्स आ जायेंगी जिसे आप चेक कर सकते हैं। इसके बाद proceed पर क्लिक करें।
marketwolf app
  1. अब आपके मोबाइल और ईमेल पर एक OTP आएगा। उसे भरकर Proceed पर क्लिक करें।
  1. अब सामने दिख रहे बॉक्स में साइन करें और proceed पर क्लिक करें। इसके बाद I agreed पर क्लिक करें और फिर sign document पर क्लिक करें।
  1. अब आपके सामने Document signed लिखा हुआ आ जायेगा जिसके नीचे के OK पर क्लिक करें। बस अब 2 business days के अंदर आपका trading account बन कर तैयार हो जायेगा।

MarketWolf App का इश्तेमाल कैसे करें ? Trading की जानकरी

MarketWolf App Screenshot

MarketWolf App में Trading के लिए कई सारे विकल्प दिए हैं । जब आप App में अकाउंट बनाकर ओपन करते हो तो आपको ट्रेडिंग करने के लिए कई सारे विकल्प दिखाई देते हैं जैसे –

  • Trade Nifty Options – इसका मतलब Nifty में Option Trading कर सकते हो
  • Trade Bank Nifty Options – इसका मतलब Bank Nifty में Option Trading कर सकते हो
  • Build Your Own Trade – इसका मतलब आप अपना ट्रेड खुद Decide कर सकते हो की किसमे करना है
  • Which Chart Wil Go UP – इसमें आप कौन सा चार्ट कब उपर या नीचे जायेगा के हिसाब से Nifty और Bank Nifty में Trade ले सकते हो
  • Trade Nifty ETF Intraday – इसका मतलब आप Nifty ETF में Intraday Trading कर सकते हो
  • Trade Stocks Intraday – इसका मतलब आप Stocks में Intraday Trading कर सकते हो
  • Trade Bank Nifty ETF Intraday – इसका मतलब आप Bank Nifty ETF में Intraday Trading कर सकते हो
  • Trade Tomorrow’s Gap UP/Gap Down – इसका मतलब आप आने वाली मार्किट के Gap UP और Gap Down में Trade ले सकते हो
  • Trade USD/INR Futures Intraday – इसमें आप USD/INR Futures में Intraday Trading कर सकते हो ।
  • Trade Nifty Futures Intraday – इसमें आप Nifty Futures में Intraday Trading कर सकते हो ।
  • Trade Commodity Futures Intraday – इसमें आप Commodity Futures में Intraday Trading कर सकते हो ।
  • Trade Bank Nifty Futures Intraday – इसमें आप Bank Nifty Futures में Intraday Trading कर सकते हो।
  • Trade Stocks Options Intraday – इसमें आप Stocks Options में Intraday Trading कर सकते हो।
  • Trade Stocks Futures Intraday – इसमें आप Stocks Futures में Intraday Trading कर सकते हो।

MarketWolf पर ट्रेडिंग कैसे करें? 

दोस्तों MarketWolf app पर ट्रेडिंग करना बेहद आसान है और यहां आप किसी भी मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं। अगर आप MarketWolf पर ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो इन steps को फॉलो करें –

1. MarketWolf पर ट्रेडिंग करने के लिए आप App open करके login करके सबसे पहले funds(पूंजी) add करें।

2. अब बाएं तरफ के 3 बिंदुओं पर क्लिक करके, TRADES पर क्लिक करें।

3. इसके बाद Open और फिर View watchlist पर क्लिक करें।

Note – यहां हम आपको BANKNIFTY में ट्रेड करना बता रहे हैं ।

4. अब BANKNIFTY पर क्लिक करते ही आपके सामने इसका ग्राफ खुलकर आ जायेगा।

5. इसके आप कितने रुपए की ट्रेड करना चाहते हैं, दाहिने तरफ उस पर क्लिक करें।

6. अब ग्राफ ऊपर जा रहा है या नीचे जा रहा है, इसे देखें।

7. अगर आपके हिसाब से ग्राफ अभी और ऊपर जायेगा तो Directions में ऊपर के तीर(↑) पर क्लिक करें।

8. यदि आपके अनुसार ग्राफ नीचे जाने वाला है तो नीचे के तीर (↓) पर क्लिक करें।

9. इसके बाद Continue पर क्लिक करें और PLACE TRADE पर क्लिक करें। फिर SUBMIT पर क्लिक करें।

10. अब जब आपका लाभ होने लगे तो STOP TRADE और फिर CONFIRM पर क्लिक करें। दोस्तों, इस तरह से आप MarketWolf app में बड़ी ही आसानी से ट्रेड करके पैसे कमा सकते हैं।

MarketWolf App से पैसे कैसे कमाए ?

MarketWolf app से पैसे कमाने के दो तरीके हैं – 1. Trading, 2. Refer and Earn program

दोस्तों MarketWolf app में ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाने के बारे में हमने ऊपर ही जानकारी दे दी है। चलिए अब जानते हैं कि MarketWolf app Refer करके पैसे कैसे कमाएं –

MarketWolf app Refer and Earn program

MarketWolf app Refer and Earn program ज्वाइन करने के लिए आप बाएं तरफ के 3 बिंदुओं पर क्लिक करें।

  • अब REFER AND EARN पर क्लिक करें।
  • अब Share Now पर क्लिक करें।

आपने जिसको MarketWolf app का लिंक शेयर किया है अगर वह आपके लिंक से MarketWolf app डाउनलोड करके आईडी बनाता हैं और पहला Trade करता है तो आपको और उस इंसान यानी दोनों को 300 रूपए मिलेंगे ।

Read More

MARKETWOLF app FAQs in Hindi

प्रश्न: MARKETWOLF app का पहले क्या नाम था?

उत्तर: MARKETWOLF app का पहले FnO Play app नाम था।

प्रश्न: मार्केट वुल्फ किस देश की एप है?

उत्तर: मार्केट वुल्फ एप सिंगापुर देश की है।

प्रश्न: Market Wolf कम से कम कितना पैसा withdraw कर सकते है?

उत्तर: Market Wolf app से पैसे withdraw करने की कोई लिमिट नहीं। आप अपने हिसाब से कम या ज्यादा पैसा withdraw कर सकते हैं।

प्रश्न: क्या Market Wolf app यह sebi से रजिस्टर्ड है?

उत्तर: जी हां. MarketWolf app यह SEBI से registered है।

अंतिम शब्द

Market Wolf app एक ट्रेडिंग एप्लीकेशन है। यहां कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से ट्रेड करके पैसे कमा सकता है। इसके अलावा Market Wolf app से पैसे कमाने के लिए Market Wolf Refer and Earn प्रोग्राम भी ज्वाइन कर सकते है।

इस आर्टिकल में हमने आपको MarketWolf App क्या है और इससे ट्रेडिंग करके पैसे कैसे कमाए? से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी।अगर आप हमसे MarketWolf App  से जुडा कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, कमेंट बॉक्स में पूछें।

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.

One thought on “Marketwolf App क्या है? Account Open कैसे करें ? Trading कैसे करें ?”
  1. Marketwolf me Kyc complete 1 week ho gya hai fir account open nahi ho raha hai kya kare

Comments are closed.