Gleeden App क्या है ? एक्स्ट्रा मटेरियल अफेयर के लिए बेस्ट है ? Real or Fake ?

Gleeden App उन लोगों के लिए है जो एक्स्ट्रा मटेरिअल अफेयर रखना चाहते है. अगर कोई अपनी शादी शुदा जिंदगी से न खुश तो वो इस एप के माध्यम से एक्स्ट्रा मटेरिअल अफेयर के लिए नये पार्टनर की खोज कर सकता है.

आज के समय में शादी शादी जिंदगी से नाखुश लोगों की संख्या बढती जा रही है. लोग शादी तो कर लेते हैं लेकिन कुछ समय बाद उनके रिश्ते में अनबन हो जाती है या फिर वो अपने रिश्ते से नाखुश होते हैं.

अपनी शादी से नाखुश लोग जिंदगी में ख़ुशी तलाशने के लिए नये पार्टनर की तलाश में रहते हैं. लड़की हो या लड़की सबको खुश रहने का हक है और इसलिए लोग एक्स्ट्रा मटेरिअल अफेयर के लिए नये पार्टनर की खोज में रहते हैं.

Gleeden App की मदद से आप अपने लिए ऐसे पार्टनर ढूंढ सकते हो जो आपके मन मुताबिक आपके साथ काम करें. अगर आप अपनी शादी शुदा जिंदगी के साथ किसी और से सम्बन्ध बनाना चाहते है तो यहाँ आप ऐसे पार्टनर की खोज भी कर सकते हो.

इतना पढ़कर आपके मन में इस एप को लेकर कई सारे सवाल उत्पन्न हो रहे होंगे तो चलिए अब जान लेते हैं की Gleeden App क्या है ? और आप इसको कैसे इश्तेमाल कर सकते हो ? इसके क्या नुकसान है ?

Gleeden App क्या है ?

Gleeden App एक्स्ट्रा मटेरियल आधारित डेटिंग एप है. ग्लीडेन एक फ्रांसीसी ऑनलाइन डेटिंग समुदाय और सामाजिक नेटवर्किंग सेवा है जो मुख्य रूप से महिलाओं के लिए विपणन की जाती है, विशेष रूप से उनके लिए जो पहले से ही एक रिश्ते में हैं।

यह खास तौर पर शादी शुदा लोगों के लिए हैं. जो लोग अपनी शादी शुदा जिंदगी के साथ किसी और पार्टनर से सम्बन्ध रखना चाहते हैं वो इस एप से अपने लिए बेहतरार पार्टनर की तलाश कर सकते हैं.

यह एप महिलाओं के लिए फ्री है हालाँकि पुरुषो के लिए फ्री नही है. इस एप को पुरुषो को इश्तेमाल करने के लिए पैसे चुकाने होंगे.

Gleeden App को यूरोप में साल 2010 में लांच किया गया था इसको फ्रांस की एक कंपनी ने बनाया है. Zee News की खबर के मुताबिक इस एप को India में 20 लाख डाउनलोड कर चुके हैं जिसमे से 40% महिलाए है और 60% पुरुष है.

चलिए अब जानते हैं की इस एप को डाउनलोड कैसे करें ? और इश्तेमाल कैसे करें ?

Gleeden App Download कैसे करें ?

Gleeden App, App Store और Google Play Store दोनों जगह उपलब्ध है. आप नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड कर सकते हो.

Gleeden App में अकाउंट कैसे बनाये ?

इस एप में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. app को डाउनलोड करने के बाद ओपन करना है फिर अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना है.

  • App को ओपन करें
  • Register पर क्लिक करें
  • username, Email, Password डालें फिर DOB और बाकि चीजें भरें
  • सभी terms और कंडीशन को Allow करें फिर Register पर क्लिक करें
  • इस तरह से आपका अकाउंट बन जायेगा
  • इसके बाद आपको यूजरनाम और पासवर्ड डालकर app में लॉग इन कर लेना है

Gleeden App का इश्तेमाल कैसे करें ?

प्रोफाइल कम्पलीट करें

इस एप को इश्तेमाल करना बहुत ही आसान है. जब आप इस एप को डाउनलोड करके ओपन करेंगे तो आपके सामने Gleeden App का इंटरफ़ेस खुल जायेगा. आपको सबसे पहले अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट करना है जिसके लिए उपर 3 बार पर क्लिक करें फिर अपनी प्रोफाइल पिक, पर्सनल इनफार्मेशन, इंट्रोडक्शन, प्राइवेट एल्बम, डिटेल्स भरें

प्रोफाइल में आप अपने पूरा व्यक्तित्व के बारे में बता सकते हैं जैसे की आप शादी शुदा है या नही? आपके बच्चे है या नही ?, आप स्मोकिंग करते हैं या नही ? आपकी बॉडी का शेप क्या है? आपकी आँखों का रंग क्या है ?

आपके बाल कितने लम्बे है ? आपकी पर्सनालिटी कैसी है? आप यहाँ पर किस तरह का पार्टनर ढूंढ रहे हो ? आपकी सेक्सुअल प्रैक्टिसेज क्या है ? आप किस तरह तरह का रिलेशनशिप चाहते हो ? आपकी होबबीएस क्या है ? और आपकी इनकम कितनी है ?

इन सभी सवालों के साथ कई सारे जवाब दिए होते हैं आपको बस सही जवाब पर टिक कर देना है इस तरह आपको कोई जवाब भरने में समय बर्बाद भी नही करना पड़ता है. App में आपको अपनी रियल प्रोफाइल लगानी है अगर आप किसी सेलेब्रिटी की फोटो लगाते हो तो यह एप आटोमेटिक डिटेक्ट कर लेता है फिर फोटो को रिमूव कर देता है.

क्रेडिट खरीदें

Gleeden App लड़कियों/लेडीज के लिए फ्री है लेकिन पुरुषो को पैसे देने होते हैं. पुरुषो को इस एप में किसी से बात करने के लिए Credits खरीदना होता है जिसकी कीमत कुछ इस प्रकार है

  • 1,649 रूपए – 30 क्रेडिट
  • 3,099 रूपए – 60 क्रेडिट
  • 4,449 रूपए – 120 क्रेडिट
  • 8,500 रूपए – 300 क्रेडिट

पुरुषो को हार चीज के लिए कुछ न कुछ क्रेडिट खर्च करना पड़ता है. इसमें चैट करने के लिए 5 से 10 क्रेडिट, वायरल गिफ्ट भेजने और Read Receipt के लिए 5 क्रडिट, किसी की प्राइवेट एल्बम देखने के लिए 1 क्रेडिट खर्च करना पड़ता है.

इस एप में कुछ भी एक्टिविटी खर्च करने के लिए क्रेडिट खर्च करना पड़ता है. जब आपके पास क्रेडिट खत्म हो जाते हैं तो उन्हें आप दोबारा से खरीद सकते हो.

चैट करें

सबसे पहले App को ओपन करें जिसके बाद कई सारी महिलाओं की फोटो दिखाई देंगी आपको जिससे भी बात करनी है उस पर क्लिक कर दें. अब आप क्रेडिट खर्च करके उसको मैसेज कर सकते हो. उसकी प्राइवेट एल्बम देख सकते हो, उसको वर्चुअल गिफ्ट भेज सकते हो.

Gleeden App की कमियां ?

  • यहाँ पर आपको बार बार क्रेडिट खर्च करना पड़ता है. अगर आपके पास क्रेडिट खत्म हो जाता है तो आपको दोबारा से क्रेडिट खरीदना पड़ेगा.
  • कोई सब्सक्रिप्शन प्लान नही है – इसमें कोई भी सब्सक्रिप्शन प्लान नही दिया गया है जिससे आप एक प्लान लेने के बाद उसकी कुछ दिन तक लाभ ले सको
  • अधिकतर लडकियां यहाँ पर सिर्फ पैसे कमाने के लिए ही बैठी है यानि वो आपसे सेक्स चैट के लिए पैसे चार्ज करेंगी यानि पहले आप इस एप को पैसे दो और फिर उन लड़कियों को
  • इसमें आपको मैसेज भेजने और किसी के द्वारा भेजे गये मैसेज को पढने के लिए भी क्रेडिट खरीदना होगा
  • इसमें आपको हर बार मैसेज भेजने और देखने के लिए क्रेडिट खर्च करना पड़ेगा इसलिए यह एप बहुत ही महंगा पड़ जाता है.
  • लोगों को कहना है की यहाँ पर ज्यादतर प्रोफाइल फेक है. वीडियो कॉल करनी हो या चैट करनी हो हर बात के पैसे मांगते हैं यानि यहाँ पर बड़ी मुश्किल में ही कोई रियल पर्सन मिल जाये

निष्कर्ष – Gleeden App एक्स्ट्रा मटेरियल अफेयर के लिए बेस्ट एप नही है. यहाँ पर महिलायें भी अपने लिए बड़ी मुश्किल में किसी पार्टनर को ढूंढ पाएंगी साथ ही पुरुष के लिए तो यह एप लूटने के लिए बनी है हर बात के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे. मेरी सलाह यह है की आप इस एप को इश्तेमाल न करें

उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की Gleeden App क्या है ? Gleeden App डाउनलोड कैसे करें और इसको इश्तेमाल करें ? डेटिंग एप से सम्बंधित दूसरी पोस्ट को भी आप पढ़ सकते हैं.

सम्बंधित पोस्ट पढ़ें