Dukaan App kya hai? कैसे इस्तेमाल करें पूरी जानकारी

Dukaan App

कई लोगों ने Dukaan App का नाम जरूर सुना होगा अगर आप जानना चाहते हैं की Dukaan App kya hai? दुकान एप्प को यूज़ कैसे करें? तो यहाँ पर मै इसी के बारे में सारी jankari देने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं।

आज के समय में लोग ऑनलाइन खरीदारी पर ज्यादा यकीन रखते हैं क्योंकि उनको कहीं जाने की जरूरत नही पड़ती और घर पर बैठे ही वो सारे सामान को देख सकते है और पसंद आने पर आर्डर कर देते हैं।

ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते चलन को देखते हुए बहुत से दूकानदार भी अपनी दूकान ऑनलाइन लाना चाहते हैं लेकिन दूकान को ऑनलाइन लाने में काफी खर्चा आता है।

अगर वो अपनी वेबसाइट या एप्प भी बनवाते हैं तो भी उन्हें काफी पैसे देने पड़ते हैं साथ ही उसे मैनेज करने वाला भी चाहिए होता है। लोगो को ज्यादा टेक्निकल ज्ञान नही होता है तो उनको काफी परेशानी होती है।

वैसे तो दूकान को ऑनलाइन लाने के लिए कई एप्प प्लेस्टोर पर मजूद हैं जिनसे आप आसानी से फ्री में अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं. उन्ही में से dukaan app भी काफी अच्छी एप्प है आइये जानते हैं इसके बारे में –

Dukan App kya hai ?

यह मेड इन इंडिया एप्प है जिसे सुमित शाह ने तैयार किया है जो की महाराष्ट्र सतारा के रहने वाले हैं. इनका मकसद छोटे दूकानदर और व्यापारियों की की मदद करना है.

Dukaan App एक ऐसी एप्प हैं जिसकी मदद से आप फ्री में अपना स्टोर या दुकान को ऑनलाइन ला सकते हो वो भी कुछ ही सेकंडो में और स्टोर को आसानी से मैनेज भी कर सकते हो।

ऑनलाइन स्टोर बनाने के लिए इस एप्प को डाउनलोड करना होता है और अपने प्रोडक्ट की फोटो खींचकर तथा सारी जानकारी भरकर प्रोडक्ट को लिस्ट करना होता है।

प्रोडक्ट को लिस्ट करने के बाद आपका स्टोर बनकर तैयार हो जाता है और फिर इसके बाद आपका ऑनलाइन सामान बेचना शुरू कर सकते हो.

अगर आपको Whatsapp, फेसबुक,इन्स्ताग्राम पर काफी आर्डर आते हैं तो इस एप्प की मदद से आप सभी आर्डर का हिसाब रख सकते हो और आर्डर को मैनेज भी कर पाओगे।

आपकी किसी भी प्रकार की दूकान हो इस एप्प की मदद से आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस आसानी से ऑनलाइन ला सकते हो और ऑनलाइन बेचना चालू कर सकते हो. आप दुकान एप्प पर मेरा स्टोर देख सकते हैं।

Dukaan App पर आपका डाटा 100% सुरक्षित है ऐसा इनका दावा है. इसमें आपका डाटा ऑटो बैकअप के जरिये इनके क्लाउड स्टोरेज में स्टोर होता रहता है जिससे मोबाइल खो जाने का डर भी नही रहता है।

अब आप समझ गये होंगे की Dukaan App kya hai? अब जानते हैं यह कैसे काम करता है? और हम Dukaan App का यूज़ कैसे कर सकते हैं?

Dukaan app kaise काम करता हैं ?

सबसे पहले आपको इस एप्प में अपनी दुकान/स्टोर बनाना होता है जब इस एप्प पर आपका स्टोर बन जाता है और प्रोडक्ट भी लिस्ट हो जाते हैं तो अब आपको आर्डर लाने के लिए अपनी दुकान को Whatsapp, Facebook इन्स्ताग्राम पर शेयर करना होता है।

दुकान को शेयर करने के लिए लिंक का आप्शन एप्प में ही रहता है और उस पर क्लिक करके आप दूसरों को अपनी दूकान की लिंक शेयर करते हो.

लोग आपकी लिंक पर क्लिक करके आपके स्टोर पर जाकर आपके प्रोडक्ट को देखते हैं अगर उन्हें कोई प्रोडक्ट खरीदना हुआ तो वो उस प्रोडक्ट को आर्डर कर देगा।

कस्टमर के आर्डर करने के बाद आपको आर्डर की जानकारी Whatsapp और Dukaan App के Notification के जरिये आपको मिल जाती है।

अब कस्टमर ने जो भी आर्डर दिया है उसे आपको उसके पते पर डिलीवर करना होगा (कस्टमर के आर्डर करने पर एड्रेस माँगा जाता है उसे वह भर देता है।)

अगर आपने स्टोर में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा दी है तो वो आपको ऑनलाइन पेमेंट भी कर देगा या फिर डिलीवरी के समय भी आप पेमेंट ले सकते हो।

वैसे आप जिस तरह पेमेंट लेना चाहते हैं उस तरह से पेमेंट ले सकते हैं और उसी हिसाब से अपने स्टोर में भी यह बदलाव कर सकते हैं।

आर्डर डिलीवर करने और पेमेंट लेने के बाद आपका आर्डर कम्पलीट हो जायेगा और इस तरह से आप अपनी ऑनलाइन दुकान से पैसे कमाने लग जाओगे।

Dukaan App Download कैसे करें ?

दुकान app को आप बड़ी आसानी से प्लेस्टोर पर Dukan App सर्च करके डाउनलोड कर सकते है। या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके भी प्ले स्टोर से दुकान एप्प डाउनलोड कर सकते हो –

Download Dukan App & Win 500 Rs

Dukaan App में अकाउंट कैसे बनाये?

Dukan App

अकाउंट बनाने के लिए एप्प को डाउनलोड करने के बाद ओपन करना है और निम्न स्टेप को फॉलो करना है.

  • स्टेप 1- अपना मोबाइल नंबर डालने और Start पर क्लिक करें
  • स्टेप 2 – दुकान का नाम और केटेगरी भरें और Finish पर क्लिक करें
  • स्टेप 3 – आपकी दूकान बनकर तैयार है अब आपको प्रोडक्ट को जोड़ना है

Product कैसे Add करें ?

Account बनाने के बाद तुरंत प्रोडक्ट Add करने का विकल्प आता है हालाँकि आप बाद में भी प्रोडक्ट को Add कर सकते हो. प्रोडक्ट Add करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करने हैं ।

  1. Add New Product पर क्लिक करना है और प्रोडक्ट का नाम डालना है
  2. इसके बाद प्रोडक्ट की फोटो लगनी है और केटेगरी भरनी है
  3. प्रोडक्ट की बाकी चीजें कैसे भरनी है जानते हैं?
  4. MRP – यहाँ पर प्रोडक्ट का अधिकतम प्राइस डालना है
  5. Selling Price – यहाँ पर वो प्राइस डालना है जिस पर आप प्रोडक्ट बेचना चाहते हो
  6. Quantity (मात्रा) – यहाँ पर आपको प्रोडक्ट की मात्रा भरनी है जैसे KG के हिसाब से 1
  7. Unit – यहाँ आपको यूनिट सेट करना है. एप्प में लगभग सभी यूनिट दिए गये हैं

फीचर क्या है?

Product Overview – प्रोडक्ट और दूकान पर आने वाले View की जानकारी मिलती है. इसके अलावा कितने आर्डर आये और कितने बिके इसकी जानकारी देख सकते हो।

1.Online – इस फीचर की मदद से आप अपनी ऑनलाइन दुकान को 1,2 घंटे या कुछ समय के बंद कर सकते हो उस टाइम अगर कोई आर्डर देना चाहेगा तो उसको दुकान क्लोज होने का notification दिखाई देगा।

2.Marketing – दुकान की मार्केटिंग के लिए Business Card, promo banners और Whatsapp Stories जैसे विकल्प दिए हैं जिससे आपकी दुकान प्रोफेशनल लगती है।

3.Dukaan App for PC – आप अपनी ऑनलाइन दुकान को बड़ी आसानी से कंप्यूटर पर भी मैनेज कर सकते हो इसके लिए दी गयी dukaan app की websiteWeb.mydukaan.io” पर जाकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करना पड़ता है.

4.Full Screen Notification – इसको ओन करके आप आर्डर का Notification अपने मोबाइल की पूरी स्क्रीन पर देख सकते हो।

5.Store QR Code – इस फीचर की मदद से आप अपने स्टोर का QR Code Generate कर सकते हो और उसका प्रिंट भी निकल सकते हो।

6.Unit – प्रोडक्ट के लिए 45 से ज्यादा की यूनिट दी गयी है तो आपकी किसी भी प्रकार दुकान हो और कैसा भी प्रोडक्ट हो आसानी से उसकी यूनिट सेट कर सकते हो ।

अगर आपने यहाँ तक पोस्ट पढ़ लिया है तो अप समझ गये होंगे की Dukaan App kya hai? और यह कैसे काम करता है? अब जानते हैं की इसको इश्तेमाल कैसे करते हैं?

Dukaan app kaise use karte hain ?

इसको दूकान एप को इश्तेमाल करना काफी आसान है मैंने नीचे स्टेप बाय स्टेप सभी विकल्पों के बारे में विस्तार से बताया है जिनको आप देख सकते हो।

1. Home – इस पर क्लिक करने पर Home Page पर आपको अपने आर्डर और Sales की जानकारी मिलती है साथ ही कितने लोगों ने आपके स्टोर और प्रोडक्ट को देखा इसकी भी जानकरी भी यहाँ पर दिखाई देती है।

Home page पर ही आपको Pending, Accepted और Shipped order की जानकारी भी मिलती रहती है. इसी जगह पर अपनी दुकान शेयर करने और दुकान को ऑफलाइन करने का भी विकल्प दिया होता है।

2. Orders – इस होम के बाद दूसरा आप्शन है जिस पर क्लिक करके आप आज, कल या पिछले हफ्ते या पिछले महीने आये हुए आर्डर के बारे जानकारी ले सकते हो।

3. Products – Orders के बाद यह विकल्प आता है. इस पर क्लिक करने के बाद आप अपनी दूकान या स्टोर में नये प्रोडक्ट को केटेगरी के हिसाब से जोड़ सकते हो।

4. Manage – इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको काफी सारे काम विकल्प दिखाई देंगे जैसे –

  • Marketing Designs – दुकान की मार्केटिंग के लिए बिज़नस कार्ड, प्रोमो बैनर्स, व्हात्सप्प स्टोरीज इत्यादि
  • डिस्काउंट Coupons – अपनी दुकान के लिए कूपन क्रिएट कर सकते हो
  • My Customers – इस पर क्लिक करने पर आप अपने कस्टमर के बारे में जान सकते हो.
  • Store QR Code – यहाँ से आपको अपने स्टोर का QR भी मिल जायेगा
  • Delivery Charges – इस पर क्लिक करके आप “पर आर्डर” डिलीवरी charges भी लगा सकते हो.
  • Whatsapp Chat Support – इस पर क्लिक करके यह सुविधा बंद कर सकते हो.

6. Accounts – इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप अपने दुकान की डिटेल को Edit कर सकते हो। इसके अलावा दुकान को शेयर करना, Full Screen Notifications, Dukaan For PC जैसे कई आप्शन यहाँ मजूद हैं।

अंतिम शब्द – मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये Dukaan app के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप जान गये होंगे की Dukaan App kya hai? दुकान एप्प को यूज़ कैसे करें?

दूकान एप्प की तरह ही Digital Showroom app है जिसके बारे में मैंने पहले ही अपने आर्टिकल में जानकरी दे दी है उस आर्टिकल का लिंक मैंने नीचे दिया हुआ है आप उसको भी पढ़ सकते हैं।