Conker App क्या है ? Download कैसे करें ? Free Course कैसे लें ?

Conker App kya hai
googletag.cmd.push(function() { googletag.display('everythingtricky_anchor'); });

A2 Motion Sir एक फेमस Youtuber हैं उनकी Education App, Conker बहुत ही फेमस है. शुरुवात में इसे A2 App से लांच किया गया था लेकिन बाद में इसका नाम Conker App रख दिया गया है।

इस App में Skill Based कोर्स दिए गये हैं जिसको सीखकर आप अपने अन्दर Skill का विकास का सकते हो और पैसे कमाने के काबिल बन सकते हो।

यहाँ मै Conker App के बारे में सारी जानकारी देने जा रहा हूँ जिससे आपको सारी जानकारी हो जाये तो आइये जानते हैं A2 Motion Sir की Conker App kya hai ? और कैसे इश्तेमाल करते हैं ?

Conker App क्या है ?

conker app kya hai
Conker Website image

Conker App, A2 Motion Sir की Education App है. यह एक E – Learning Skill platform है जहाँ पर कई सारे Skill Based कोर्सेज मौजूद हैं।

यहाँ कोर्स फ्री नही है इनकी एक निश्चित फीस है हालाँकि कुछ कोर्स भी फ्री दिए होते हैं. यहाँ पर ऐसे कोर्स उपलब्ध है जो आपके अन्दर Skill डवलप करते हैं और आप उस फ़ील्ड में पैसे कमाने के काबिल बन जाते हैं।

इस एप में बड़े बड़े क्रिएटर के कोर्सेज मौजूद है जैसे A2 Sir का Youtube Mastery Course 2.0, वेदिका भिया और उन्नति बग्गा का Instagram Mastery Bootcamp,

अभय देसी का Ethical Hacking, जह्नाव्वी पनवार का English Speaking Course और रोहित शर्मा का Canva जैसे बहुत से क्रिएटर के कोर्स मौजूद हैं।

इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.7 की रेटिंग मिली है और 5 लाख से भी ज्यादा लोगों इसे डाउनलोड किया है. App का Size भी बहुत कम है।

Conker App Courses

Conker App में अलग अलग केटेगरी के बहुत से कोर्स मौजूद है. जैसे

  • Workshops and Webinars,
  • Business and Finance,
  • Exclusive Free Course,
  • Arts And Science,
  • Youtube And Social Media,
  • A2 Motivation
  • Personality Development
  • IT and Software
  • English Courses
COURSESTEACHERFEESBUY LINK
Youtube Mastery Course 2.0Arvind Arora2,499Click Here
Content Writing LaunchpadShrutika Joshi2,499Click Here
High Speed Vedic MathematicsDr. Himmat 1,499Click Here
Advanced Excel for Business AnalyticsBiru Kolerkar999Click Here
Beginner’s Numerology CoursesAstro Arun Pandit399Click Here
Going Freelance Shreya Pattar2,999Click Here
Facebook & Instagram Ads Mastery CourseAryan Tripathi699Click Here
Social Media Agency CourseAryan Tripathi9999Click Here
Linkedin Mastery CourseUnnati Vedika499Click Here
A to Z Instagram Mastery BootcampUnnati Vedika 499Click Here
Digital Product Mastery CourseAryan Tripathi 2999Click Here
How to Start a StartupArvind Arora699Click Here
How to Become a CryptopreneurAjit Swami1999Click Here
How to Become a Radio Jockey RJ Fayaz 499Click Here
Advance Python CourseSanika Jaitapkar399Click Here
30 Minutes Trader CourseJagdish Ahuja 1499Click Here
नोट – समय के साथ कोर्स की फीस में बदलाव हो सकता है.

Conker App डाउनलोड करें ?

नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Conker App Download कर सकते हो. या फिर आप डायरेक्ट प्ले स्टोर पर जाकर Conker App सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते हो।

Conker App Download

Conker App में अकाउंट कैसे बनाये ?

App को डाउनलोड करके ओपन करें फिर अपनी ईमेल आई डी डालें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और बाकि डिटेल भरें और Referral Code में Y5QALA (50 A2 Credit Free) भरे इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा।

OTP को डालने के बाद आपका अकाउंट बन जायेगा। जिसके बाद आप Conker App को इश्तेमाल कर सकते हो और कोर्स खरीदकर अपनी स्किल को इम्प्रूव कर सकते हो।

Conker App Refer and Earn

अगर आप सोचते हैं की Conker App को रेफ़र करके पैसे कमाए जा सकते है तो मै आपको बता दूँ इस एप से पैसे नही कमाए जा सकते हैं. हालाँकि यहाँ पर आप रेफ़र एंड एअर्न के जरिये पेड कोर्स को फ्री में ले सकते हो.

इस एप में रेफ़र एंड एअर्न का प्रोग्राम दिया है जिससे जब आप किसी को रेफ़र करोगे तो आपको पर रेफ़र 200 A2 Credit मिलेंगे और आपके दोस्त को 50 A2 Credit मिलेंगे.

यहाँ पर 1 A2Credits = 0.04 रूपए के बराबर होता है इस तरह एक रेफ़र का 8 रूपए मिलता है. इस एप को 500 लोगो तक रेफ़र कर सकते हैं इस तरह से आप 4000 रूपए तक कमा सकते हैं.

A2 Coin कहाँ Use करें ?

A2 Coin का इश्तेमाल सिर्फ पेड कोर्सेज में छूट पाने में कर सकते हैं. जब आप पेड कोर्स खरीदेंगे तब कुछ A2 Coin का इश्तेमाल करके कुछ रूपए की छूट पा सकते हैं.

A2 Coin को न तो बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हैं और न ही पूरी तरह से पेड कोर्स को खरीदने में कर सकते है. A2 Coins की सुविधा सिर्फ कुछ ही कोर्स में दी गयी है.

यह भी पढ़ें –

निष्कर्ष – उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की Conker App kya hai ? और इसको कैसे इश्तेमाल करते हैं ? A2 Sir की Conker App के बारे में कोई जानकारी चाहिए हो तो कमेंट में जरूर बताना

By