Mobikwik zip kya hai? 60,000 तक का लोन कैसे लें ?

Mobikwik zip kya hai
googletag.cmd.push(function() { googletag.display('everythingtricky_anchor'); });

Mobikwik में Mobikwik zip नाम की सर्विस हैं जो की Spend Now pay Later के तहत काम करती है यानि पहले खर्च करो और बाद में पे करो. क्या आप जानना चाहते हैं की यह Mobikwik zip kya hai ?

Mobikwik zip काफी समय से लोगों के बीच में चर्चा में हैं अगर आप Mobikwik zip Pay Later की सर्विस को इश्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला हैं.

इस आर्टिकल के माध्यम से मै Mobikwik zip के बारे में सारी जानकारी देने जा रहा हूँ. अगर आपको Mobikwik zip से समन्धित कोई सवाल है तो इस आर्टिकल को पढने के बाद सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे

Mobikwik app क्या है ?

Mobikwik app मोबाइल द्वारा पैसों की लेनदेन करने वाली कंपनी है. इस एप के जरिये आप BHIM,UPI के जरिये Money Transfer, Bill Payment, Mobile Recharge कर सकते हो.

Mobikwik app Zip नाम से लोन सर्विस भी provide कराता है जिसके तहत 60,000 का लोन 0% इंटरेस्ट पर ले सकते हो. इसके अलावा UPI Transfer, Wallet to Bank Transfer की सर्विस भी देता है.

कंपनी की स्थपना २००९ में की गयी थी. Google play Store पर इसको 2012 में रिलीज़ किया गया था. google play store से इसके अभी तक इस एप 50 Million से ज्यादा डाउनलोड हो चुके है इसकी रेटिंग 4.3 है.

Mobikwik zip kya hai ?

Mobikwik zip ऐसी सर्विस हैं जिससे 0% इंटरेस्ट पर 60,000 रूपए तक का लोन मिल सकता है. सर्विस एक्टिवेट करने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड जरूर होना चाहिए

इस सर्विस के तहत आपको 60,000 तक की क्रेडिट लिमिट मिलती है जिसको आप ऑनलाइन शौपिंग, मोबाइल रिचार्ज, Bill Payment, रेल टिकेट बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, फ़ूड इत्यादि में खर्च कर सकते हो.

Activate Service

खर्च किये हुए पैसे को एक समय सीमा के भीतर लौटना होता है. इस तरह से पैसा न होते हुए भी Mobikwik zip से लोन लेकर पैसे खर्च कर सकते हो

Mobikwik में 1 लाख से ज्यादा ब्रांड है जिससे आप क्रेडिट लिमिट को अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकते हो. यहाँ पर amazon, Myntra, Flipkart, Snapdeal और Ajio.com जैसे बड़े ब्रांड भी है.

Mobikwik zip में मिली क्रेडिट लिमिट को बैंक में ट्रान्सफर नही कर सकते हैं यहाँ पर एक लाख से ज्यादा ब्रांड है तो आप उनसे किसी भी प्रकार की खरीदारी कर सकते हो.

Mobikwik Pay later सर्विस एक्टिवेट होने के बाद आपको जितनी भी क्रेडिट लिमिट मिलेगी उतना बैलेंस आपके Mobikwik वॉलेट में दिखाई देने लगेगा

जब आप पहली बार अपना बैलेंस खर्च करेंगे तो 99 रूपए एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. यह बैलेंस सिर्फ पहली बार ही देना है इसके बाद कोई भी चार्ज नही देना है.

MobiKwik ZIP pay Later Eligibility

  • भारत के नागरिक होने चाहिए
  • आयु 21 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए
  • सेल्फ एम्प्लोय, नौकरी में होने चाहिए
  • क्रेडिट स्कोर 750 + होना चाहिए
  • आधार कार्ड और उससे लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • पैन कार्ड होना चाहिए
  • लोन अप्लाई करने के लिए बेहतरीन इन्टरनेट के साथ मोबाइल फ़ोन होना चाहिए

Mobikwik zip एक्टिवेट कैसे करें ?

सर्विस एक्टिवेट करने के लिए आपको Mobikwik app Download करके अकाउंट बनाना होता है इसके बाद Mobikwik में KYC भी कम्पलीट करनी होती है साथ ही 99 रूपए Activation Fees भी देनी होती है.

अगर आपकी KYC कम्पलीट नही है तो Mobikwik zip एक्टिवेट करने से पहले KYC कम्पलीट करने के लिए कहा जायेगा. अगर आपकी KYC कम्पलीट है तो ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही पड़ेगी

Mobikwik zip एक्टिवेट करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करना है.

स्टेप 1 – Mobikwik App ओपन करें और बीच में Zip Option पर क्लिक करें

स्टेप 2 – Activate Now पर क्लिक करें

स्टेप 3 – अगर KYC कम्पलीट नही है तो Proceed बटन पर क्लिक करें

स्टेप 4 – इसके बाद आधार कार्ड का 12 अंको का नंबर डालें और OTP डालकर वेरीफाई करें

स्टेप 5 – इसके बाद PAN नंबर तथा Email ID डालना है और I Allow पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करें

स्टेप 6. अपनी सेल्फी क्लिक करें तथा आगे बढ़ें जिसके बाद आपका KYC कम्पलीट हो जायेगा

यह सारी प्रोसेस करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट Review में जाएगी और कुछ समय बाद Mobikwik Zip Service एक्टिवेट हो जाएगी.

आपको मैसेज और Email के द्वारा Mobikwik Zip Service एक्टिवेट होने की जानकारी दे दी जाएगी साथ ही यह भी बता दिया जायेगा की कितनी Credit limit आपको मिली है.

आपको Credit limit 60,000 रूपए के अन्दर कितने रूपए भी मिल सकती है यह आपके सिविल स्कोर पर निर्भर करता है. जितना ज्यादा अच्छा सिविल स्कोर होगा उतनी ज्यादा क्रेडिट लिमिट आपको मिलेगी

सर्विस एक्टिवेट होने में 24 घंटे से ज्यादा का भी समय लग सकता है. Mobikwik Pay later सर्विस एक्टिवेट होने के बाद आपको जितनी भी क्रेडिट लिमिट होगी उतना ही बैलेंस आपके Mobikwik वॉलेट में दिखाई देने लगेगा

Mobikwik Loan Biling Cycle ? MobiKwik ZIP Pay Later due date

Mobikwik में Loan का बिल महीने की 15 और 1 तारिख को Generate हो जाता है और आपको 5 दिन के अन्दर पेमेंट करनी होगी.

इसी तरह अगर आपने किसी महीने की 16 से 31 तारिख के बीच पैसे खर्च किये हैं तो अगले महीने की 1 तारिख को बिल generate हो जायेगा जिसको उसी महीने की 5 तारिख तक भरना होगा.

इस तरह से इनका बिलिंग साइकिल 15 दिन का होता है और प्रत्येक 15 दिनों के बाद आपको बिल भरने के लिए तैयार रहना पड़ता है.

MobiKwik ZIP Pay Later charges

लोन का भुगतान समय से न करने पर फाइन भरना पड़ता है. इसमें अलग अलग अमाउंट के लिए अलग फाइन है आपको सिर्फ वही भरना होता है और कोई भी EMI चार्ज नही भरना पड़ता है.

mobikwik zip kya hai

जैसा की आप फोटो में देख सकते हैं कितने रूपए पर आपको कितना Penalty भरना होगा. अगर आपका मंथली बिल 101 रूपए से 500 रूपए के बीच है तो बिल न भरने पर 250 रूपए चार्ज भरना पड़ेगा.

इसी तरह ही अलग अलग amount के लिए भारी भरकम पेनालिटी देनी पडती है. यह penalty प्रत्येक बिलिंग साइकिल के लिए है जो की पहले 3 बिलिंग साइकिल तक ही मान्य है

3 + बिलिंग साइकिल तक बिल का भुगतान न होने पर कुल बकाया का 2% चार्ज और लिया जायेगा. बिल को भुगतान करने का विकल्प मोबिक्विक में ही दिया होता है और आपको मोबिक्विक से ही बिल का भुगतान कर देना है.

MobiKwik ZIP Pay Later benefits

  • 60,000 रूपए तक की क्रेडिट लिमिट होनी चाहिए
  • मिनिमल डॉक्यूमेंट से लोन की सुविधा
  • No interest rate (0%)
  • Credit स्कोर बढ़ाने में सहायक

Mobikwik Zip pay later deactivate

Mobikwik Zip pay later Deactivate करने के लिए पहले लोन की सारी किश्त जमा करनी होगी. इसके बाद आपका लोन आटोमेटिक बंद हो जायेगा

FAQ (सवाल और जवाब )

प्रशन – mobikwik zip pay later charges क्या है?

जवाब – यह लोन 0% इंटरेस्ट पर है यानि जितना खर्च करेंगे उतना ही वापिस करेंगे और पहली बार 99 रूपए एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है जो की आपके बिलिंग अमाउंट पर जुड़कर आ जाता है.

प्रशन – mobikwik लोन के पैसे को बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं ?

जवाब – नही, लोन के पैसे को बैंक में ट्रान्सफर नही कर सकते हैं.

प्रशन – mobikwik लोन के पैसे का इश्तेमाल कैसे कर सकते हैं ?

जवाब – Mobikwik Zip लोन के पैसे का इश्तेमाल अप्प के अन्दर ही बिल भरने, groceries, food, medicines और 1 लाख से ज्यदा ब्रांड के प्रोडक्ट की shopping कर सकते हो.

प्रशन – mobikwik लोन के पैसे खर्च न करें तो क्या हमे पैसे देने होंगे

जवाब – अगर अपने लोन लिया है तो पैसे खर्च करने के लिए ही लिया होगा अगर आप पैसे नही खर्च करते हैं तो कोई पैसे नही लिया जायेगा लेकिन Civil स्कोर पर फर्क पड़ सकता है.

प्रशन – mobikwik लोन के पैसे को खर्च करके वापिस न करने पर क्या नुश्कान होगा ?

जवाब – mobikwik हो या दूसरी कम्पनी अगर आप टाइम से लोन नही भरते हैं तो आपका सिविल स्कोर ख़राब हो जाता है जिससे भविष्य में आपको कहीं भी लोन नही मिलेगा न ही आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर पाओगे.

प्रशन – मैंने महीने की 21 तारिख को पैसे खर्च किया है मुझे लोन कब तक चुकाना होगा

जवाब – 16 से 31 तारिख के बीच पैसे खर्च किये हैं तो अगले महीने की 1 तारिख को बिल generate हो जायेगा जिसको उसी महीने की 5 तारिख तक भरना होगा.

अंतिम शब्द – पोस्ट में मैंने mobikwik zip के बारे में सारी जानकारी देने की पूरी कोशिश की है और मुझे उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की mobikwik zip kya hai ?

अगर आपको Mobikwik Zip charges और MobiKwik ZIP pay Later के बारे में कोई भी जानकारी समझ नही आ रही है तो कमेंट में पूछ सकते हैं.

By

8 thoughts on “Mobikwik zip kya hai? 60,000 तक का लोन कैसे लें ?”
  1. Sir mujhe mobikwik app ki koi jankari nhi thi but mene install kerliya tha or valet m 1000 rs dekhe to 500 spend kerliye mujhe pta nhi tha ki wo koi laon hota h ab isme Mera 800rs zip laon show horha h pay kerne ke liye agr main ye pay kerke ap uninstall kerdu to mere civil per koi fark to nhi padega or koi loan to nhi pending reh jayga please mujhe jaldi btaye

  2. Sir Meri limit 60000 aayi h yadi me 50000 ka iPhone le lu or fir card ki payment na kru to card vale pase lene ghar aayenge ya nhi …

      1. Kharab to hone do civil score lekin yeto ni hoga ki baad me vo sare pase penalty ke sath lene aa jaye ghar .

  3. MUJE ZIP PE 4000 LOAN MILA HAI TO MAI 4000 CHUKANE VALA HU TO MUJE NEXT LIMIT KITANA AHEGA BATAO

Comments are closed.